तो कैसे है मित्रो उम्मीद है अच्छे होंगे! मित्रो अगर आप ढूढ़ रहे हो याद शायरी ( Yaad Shayari in Hindi) तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। जैसे आप किसी को पसंद करते हो उनको तुम्हारी बहुत याद आ रही है। तो ये शायरी आप आप उनको भेज सकते है।
जब भी किसी याद आए किसी अपनों की याद पर शायरी (Yaad Shayari in Hindi 2 Line) आप पढ़ सकते है। अगर उन्हें हमारी याद नहीं आती शायरी भेज कर उन्हें महसूस करा सकते है।
Yaad Shayari in Hindi
न ग़रज़ किसी से, न वास्ता, मुझे काम अपने काम से,
तेरे ज़िक्र से, तेरी फ़िक्र से, तेरी याद से, तेरे नाम से।
जरूरी तो नही है कि तुझे आँखों से ही देखूँ,
तेरी याद का आना भी तेरे दीदार से कम नही।
तेरी यादें भी मेरे बचपन के खिलौने जैसी हैं,
तन्हा होता हूँ तो इन्हें लेकर बैठ जाता हूँ।
कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के बहाने तो उन्हें बेहिसाब आते हैं।
मोहब्बत की महफ़िल में आज मेरा ज़िक्र है,
अभी तक याद हूँ उसको खुदा का शुक्र है।
उसकी धड़कन में मेरी याद अभी वाकी है,
ये हकीकत मेरे जीने के लिए काफी है।
ना चाहकर भी मेरे लब पर ये फ़रियाद आ जाती है,
ऐ चाँद सामने न आ किसी की याद आ जाती है।
भीगते हैं जिस तरह से तेरी यादों में डूब कर,
इस बारिश में कहाँ वो कशिश तेरे खयालों जैसी।
मुझे मार ही न डाले ये बादलों की साजिश,
ये जब से बरस रहे हैं मुझे तुम याद आ रहे हो।
फ़िक्र ये थी कि शब-ए-हिज्र कटेगी कैसे,
लुत्फ़ ये है कि हमें याद न आया कोई।
एक दिन की बात हो तो उसे भूल जाएँ हम,
नाज़िल हों दिल पे रोज बलाएँ तो क्या करें।
Yaad Shayari in Hindi 2 Line
रख लो दिल में संभाल कर थोड़ी सी यादें हमारी,
रह जाओगे जब तन्हा बहुत काम आयेंगे हम।
बरसों हुए न तुम ने किया भूल कर भी याद,
वादे की तरह हम भी फ़रामोश हो गए।
अभी मशरूफ हूँ काफी, कभी फुर्सत से सोचूंगा,
कि तुझको याद रखने में, मैं क्या क्या भूल जाता हूँ।
तेरी यादों का जहर फैल गया है दिल में,
मैंने बहुत देर कर दी है तुझे भुलाने में।
तेरी यादें हर रोज़ आ जाती है मेरे पास,
लगता है तुमने बेवफ़ाई नही सिखाई इनको।
शायद कोई तो कर रहा है मेरी कमी पूरी,
तब ही तो मेरी याद तुम्हें अब नहीं आती।
अगर रुक जाये मेरी धड़कन तो इसे मौत न समझना,
ऐसा हुआ है अक्सर तुझे याद करते करते।
आता नहीं ख़याल अब अपना भी ऐ ‘जलील’
एक बेवफ़ा की याद ने सब कुछ भुला दिया।
ख्याल आँधी है उसका कि दिल काँप जाता है,
मेरे उदास ख्यालों… किवाड़ मत खोलो।
फिर पलट रही हैं सर्दियों की सुहानी रातें,
फिर तेरी याद में जलने के जमाने आ गए।
Yaad Shayari in Hindi
कहते हैं कि… जब कोई किसी को बहुत याद करता है,
तो तारा टूट के गिरता है,
एक दिन सारा आसमान खाली हो जायेगा,
और इल्ज़ाम हमारे सर आयेगा।
अजीब जुल्म करती हैं तेरी यादें मुझ पर,
सो जाऊं तो उठा देती हैं जाग जाऊँ तो रुला देती है।
लफ्ज़, अल्फाज़, कागज़ और किताब,
कहाँ कहाँ नहीं रखता मैं तेरी यादों का हिसाब।
सजा बन जाती है गुज़रे हुए वक़्त की यादें,
न जाने क्यों छोड़ जाने के लिए ज़िन्दगी में आते है लोग।
जीने की कुछ तो वजह होनी चाहिए,
वादे ना सही.. यादें तो होनी चाहिए।
याद आयेगी हमारी तो बीते कल की किताब पलट लेना,
यूँ ही किसी पन्ने पर मुस्कराते हुए हम मिल जायेंगे।
मिट चले मेरी उमीदों की तरह हर्फ़ मगर,
आज तक तेरे खतों से तेरी खुशबू न गई।
जहाँ भूली हुई यादें दामन थाम लें दिल का,
वहां से अजनबी बन कर गुज़र जाना ही अच्छा है।
रख दी कायनात खुदा ने हमारे क़दमों में,
मगर हमने तुम्हारी यादों का सौदा नहीं किया।
महक रही है जिंदगी आज भी जिसकी खुशबू से,
वो कौन था जो यूँ गुजर गया मेरी यादों से।
I Miss You Shayari in Hindi
सिसकते हैं अकेले में मेरे कमरे के सब परदे,
न तेरी याद जाती है न मेरा दम निकलता है।
अब उसे रोज सोचो तो बदन टूटता है फ़राज़,
उम्र गुजरी है उसकी याद नशा करते करते।
जिसको तुम पूछते हो वो मर गया फ़राज़,
उसको किसी की याद ने जिंदा जला दिया।
बहुत अजब होती हैं यादें यह मोहब्बत की,
रोये थे जिन पलों में याद कर उन्हें हँसी आती है,
और हँसे थे जिन पलों में अब याद कर उन्हें रोना आता है।
सरहदें तोड़ के आ जाती है किसी पंछी की तरह,
यह तेरी याद है जो बंटती नहीं मुल्कों की तरह।
Yaad Shayari 2 Line Love
अभी तक दिल में रोशन हैं तुम्हारी याद के जुगनू
अभी इस राख में चिंगारियां आराम करती हैं।
तड़प कर गुजर जाएगी यह रात भी आखिर,
तुम याद नहीं करोगे तो क्या सुबह नहीं होगी।
बन कर अजनबी मिले थे ज़िंदगी के सफ़र में,
इन यादों के लम्हों को मिटायेंगे नहीं,
अगर याद रखना फितरत है आपकी,
तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं।
यूँ तो मुद्दतें गुजार दी है हमने तेरे बगैर मगर,
आज भी तेरी यादों का एक झोंका मुझे टुकड़ो में बिखेर देता है।
बड़ा अजीब सा ज़हर था उसकी याद में,
पूरी उम्र गुजर गई मरते-मरते।
I Miss You Shayari in Hindi
मुझे नींद की इजाज़त भी उनकी यादों से लेनी पड़ती है,
जो खुद आराम से सोये हैं मुझे करबटों में छोड़ कर।
गुजर गई है मगर रोज याद आती है,
वो एक शाम जिसे भूलने की हसरत है।
मायूसी, बेचैनी, तन्हाई, ख़ामोशी,
तुम्हारे याद के संग एक कारवाँ क्यूँ है।
ज़माने के सवालों को मैं हँस के टाल दूं फ़राज़,
लेकिन नमी आँखों की कहती है मुझे तुम याद आते हो।
तेरी यादो को पसन्द है मेरी आँखों की नमी,
हँसना भी चाहूँ तो रूला देती है तेरी कमी।
Sad Shayari Life 2 Line
हसीं यादों के कुछ मौसम उसे अरसाल करने है फ़राज़,
सुना है शब को तन्हाई उसे सोने नहीं देती।
आज हम हैं कल हमारी यादें होंगी,
जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी,
कभी पलटोगे ज़िन्दगी के यह पन्ने, तब शायद…
आपकी आँखों से भी बरसातें होंगी।
काश उनको कभी फुर्सत में ये ख़याल आए,
कि कोई याद करता है उन्हें जिंदगी समझकर।
मिटाओगे कहाँ तक तुम मेरी यादें मेरी बातें,
मैं हर मोड़ पर अपनी निशानी छोड़ जाऊंगा।
हर एक पहलू तेरा मेरे दिल में आबाद हो जाये,
तुझे मैं इस क़दर देखूं मुझे तू याद हो जाये।
आप सभी दोस्तों को आज का हमारा नया पोस्ट मिस यू शायरी पढ़कर कैसा लगा कमेंट में जरुर शेयर करे। यह पोस्ट विशेष रूप से हमारे प्यारे दोस्तों के लिए है जो अपने किसी खास को याद कर रहे है। मुझे आशा है कि आप सभी को आज की हमारी शायरी पढ़ने में बहुत मजा आया होगा। इन Miss You Shayari 2 Line in Hindi को अपने दोस्तों और परिवार के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर शेयर करें।