Two Line Shayari in Hindi | दो लाइन शायरी फॉर लव
तो कैसे है आप लोग उम्मीद करते है अच्छे होंगे! आज का ये पोस्ट Two Line Shayari in Hindi बहुत ही बेहतरीन होने वाला है। क्युकी
दोस्तों प्यार दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज़ है। जिस इंसान को प्यार हो जाता है तो उसे इसी दुनिया में ही जन्नत महसूस होने लगती है और आप अगर अपने प्रियजनों के लिए Two Line Shayari in Hindi ढूंढ रहे हैं तो आप सही वेबसाइट पर आये हैं।
Two Line Shayari in Hindi
मैं नींद का शौक़ीन ज्यादा तो नहीं,
लेकिन कुछ खवाब ना देखूं तो गुज़ारा नहीं होता।
इश्क़ वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे,
इश्क़ वो है जो तुझे किसी और का ना होने दे। 💞
ना जाने.. करीब आना किसे कहते है,
मुझे तो.. आपसे दूर जाना ही नही आता।
तेरा ये तीरे-नीमकश दिल के लिए अजाब है,
या इसे दिल से खींच ले या दिल के पार कर।
पीते-पीते जब भी आया तेरी आंखों का खयाल,
मैंने अपने हाथ से तोड़े हैं पैमाने बहुत।
शाम होतीं हैं परिन्दे घर को आते हैं..
और हम तो दिवानें हैं, तेरे ख्यालों में खो जाते हैं।
देखो न आंखें भरकर किसी के तरफ कभी,
तुमको खबर नहीं जो तुम्हारी नजर में हैं।
दिखा के मदभरी आंखें कहा ये साकी ने,
हराम कहते हैं जिसको यह वो शराब नहीं।
सुनो आज आखिरी बार अपनी बाहों मे सुला लो..
अगर आंख खुले तो उठा देना वरना सुबह दफना देना।
फिर न कीजे मेरी गुस्ताख निगाहों का गिला
देखिये आपने ने फिर प्यार से देखा मुझको।
Two Line Shayari in Hindi
कोशिश इतनी है कोई रूठे ना हमसे,
नजर अंदाज करने वालो से नजर, हम भी नही मिलाते।
थोडा इंतजार तो कर लेते..
वक्त ही तो खराब था दिल थोडी था।
काश तेरी यादों में एक ऎसा मोड आ जाये,
जहाँ में आँखे बन्द करु और मुझे नींद आ जाये।
माना कि बहुत कीमती है वक़्त तेरा,
मगर.. हम भी नवाब हैं बार-बार नहीं मिलेंगे।
खेलना अच्छा नहीं किसी के नाज़ुक दिल से..
दर्द जान जाओगे.. जब कोई खेलेगा तुम्हारे दिल से।
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।
मुझसे बिछड़ के खुश रहते हो,
मेरी तरह तुम भी झूठे हो।
दिल तोड़ना आज तक नही आया मुझे,
प्यार करना माँ से जो सिखा मेने।
तुम्हें तो इल्म है मेरे दिल-ए-वहशी के ज़ख़्मों को,
तुम्हारा वस्ल मरहम है कभी मिलने चले आओ।
सिर्फ दो ही वक़्त पर तेरा साथ चाहिए,
एक तो अभी और एक आने वाले कल मे।
Two Line Shayari in Hindi
जब दिल करता है कुछ करू,
तो तुम्हारे लिए दुआ कर देता हूँ!!
मत रख इतनी नफ़रतें अपने दिल में ए इंसान,
जिस दिल में नफरत होती है उस दिल में रब नहीं बसता।
बिगाड़ के रख देती है ज़िन्दगी का चेहरा,
ए-मोहबत.. तू बड़ी तेजाबी चीज़ है।
तलब ये है कि मैं सर रखूँ तेरे सीने पे,
और तमन्ना ये कि मेरा नाम पुकारती हों धड़कनें तेरी।
कौन तोलेगा हीरों में अब तुम्हारे आंसू फ़राज़,
वो जो एक दर्द का ताजिर था दुकां छोड़ गया।
ख्वाहिश सिर्फ यही है की..
जब मैं तुझे याद करु तू मुझे महसूस करे।
ये जो शिकवे तुम्हें मुझसे बेशुमार हैं…!!
कभी इतनी मोहब्बत भी की है मुझसे…????
प्यार दोस्ती फिजूल कहतीं हो क्या सबब है
मेरे जान मुझे तो तेरी इस बात का अजब है.
दिल है, टूटेगा पता था..
जिसके लिए धड़कता है,वो तोड़ेगा, नही पता था।
जुदा होकर भी जी रहे है..
जो कभी कहते थे ऐसा हो ही नही सकता।
Two Line Shayari in Hindi
शीशा तो टूट कर, अपनी कशिश बता देता हैं
दर्द तो उस पत्थर का हैं, जो टुटने के काबिल भी नही।
निगाहें नाज करती है फलक के आशियाने से..
खुदा भी रूठ जाता है किसी का दिल दुखाने से।
सिर्फ ख्वाब होते तो क्या बात होती,
तुम तो ख्वाहिश बन बैठे, वो भी बेइंतहा।
दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त उसकी,साहब
बस एक बार वो कह दे कि मैं अमानत हूं तेरी अब में।
वो किताब लौटाने का बहाना तो लाखों में था,
लोग ढुँढते रहें सबूत पैग़ाम तो आँखों मे था।
जब तुम नही समझे तब मैंने खुदको,
कितना समझाया है.. ये तुम नही समझोगे।
एक मुद्दत हो गई.. तुम लड़ती नही हो हम से,
एक अरसे से फ़ीका पड़ा है, मासूम सा इश्क़ मेरा। 💝
मुझको छोडने की वजह तो बता जाते..
तुम हमसे बेजार थे या हम जैसे हजार थे।
नज़रों के तीर हम भी चलाना जानते है जनाब,
बस डरते है की निशाना कहीँ दिल पे ना चल जाये।
वो किताब लौटाने का बहाना तो लाखों में था,
लोग ढुँढते रहें सबूत पैग़ाम तो आँखों मे था।
Two Line Shayari in Hindi
तूने मेरी मोहब्बत की दीवानगी को समझा ही नहीं,
मैं बारिश में भी तेरे आसुओं को पहचान लेता था।
सिर्फ ख्वाब होते तो क्या बात होती,
तुम तो ख्वाहिश बन बैठे, वो भी बेइंतहा।
एक मुद्दत हो गई.. तुम लड़ती नही हो हम से,
एक अरसे से फ़ीका पड़ा है, मासूम सा इश्क़ मेरा। 💝
मुझे मंज़ूर थे वक़्त के हर सितम मगर,
उनसे बिछड़ जाना, ये सज़ा कुछ ज्यादा हो गई।
तेरे खामोश होठों पर मुहोब्बत गुन्गुनाती है,
तु मेरि है मैं तेरा हु बस यही आवाज़ आती है।
जो इश्क में होंगे वो मरेंगे तुम्हारे सुर्ख होंठों पर…!!!
मैं प्रेम में हूँ मुझे तुम्हारे होंठो की मुस्कान पसन्द है…!!!!
प्यार दोस्ती फिजूल कहतीं हो क्या सबब है
मेरे जान मुझे तो तेरी इस बात का अजब है.
ये जो शिकवे तुम्हें मुझसे बेशुमार हैं…!!
कभी इतनी मोहब्बत भी की है मुझसे…????
अभी काँच हूँ इसलिए सबको चुभता हूँ,
जिस दिनआइना बन जाऊँगा, उस दिन पूरी दुनियाँ देखेगी।
मन्नते और मिन्नते कुछ भी काम नहीं आता..
चले ही जाते हैं वो जिन्हें, जाना होता है।
Two Line Shayari in Hindi
मैने सब कुछ पाया बस तुझको पाना बाकी है..
यु तो मेरे घर मे कुछ कमी नही है, बस तेरा आना बाकी है।
निगाहे-लुत्फ से इकबार मुझको देख लेते है,
मुझे बेचैन करना जब उन्हें मंजूर होता है।
नज़रों के तीर हम भी चलाना जानते है जनाब,
बस डरते है की निशाना कहीँ दिल पे ना चल जाये।
यूँ असर डाला है, मतलबी लोगों ने दुनिया पर,
हाल भी पूछो तो, लोग समझते हैं कि कोई काम होगा।
दीवाना दौड़ के कोई लिपट न जाये,
आंखों में आंखें डालकर देखा न कीजिए।
किन लफ़्ज़ों में बंया करूँ मैं अपने दर्द को,
सुनने वाले तो बहुत है मगर समझने वाला कोई नही।
कुछ आपका अंदाज है.. कुछ मौसम रंगीन है,
तारीफ करूँ या चुप रहूँ.. जुर्म दोनो संगीन है।
देखो तो चश्मे-यार की जादूनिगाहियाँ,
हर इक को है गुमां कि मुखातिब हमीं से हैं।
कुछ ज्यादा नही जानते मोहब्बत के बारे में,
बस उन्हें सामने देखकर मेरी तलाश खत्म हो जाती है।
देखा किये वह मस्त निगाहों से बार-बार,
जब तक.. शराब आई कई दौर चल गये।
आज फिर.. उतनी ही मोहब्बत से बुलाओ ना..
कह दो.. मिलने का मन कर रहा है.. आओ ना।