Two Line Shayari in Hindi | दो लाइन शायरी हिंदी में
Two Line Hindi Shayari 2022 | Two Line Hindi Shayari For Love | हिंदी में दो लाइन शायरी | Two Line Shayari in Hindi on life | जिंदगी पर दो लाइन शायरी | 2 Line Love Shayari in Hindi | दो लाइन शायरी हिंदी में
Two Line Hindi Shayari 2022
पंसद आने लगे हैं कुछ लोगों को अल्फाज मेरे भी…
मतलब बरबाद अकेले हम ही नहीं हुए हैं,मोहब्बत में,.
बड़ों की पगड़ियां रास्तें में आ गई…
वरना मैं मोहब्बत-ए-जंग बस जीतने ही वाली थी…..
हल्की हल्की सी हँसी, साफ़ इशारा भी नहीं,
जान भी ले गए औऱ जान से मारा भी नहीं…
बना कर रखा है अपना एक अलग मयार,
मैं आम चीजों पर दिल हारा नहीं करता।।😊
कोई रस्म बाकी ना रही मोहब्बत निभाने के लिए.!
बताओं कितना ओर चाहूँ तुम्हें पाने के लिए..!!
हां जलता हूं हर उस शक्श से मैं,
मेरे इलावा जिसको भी…मयस्सर हो तुम।।
थोड़ी तलब बचाकर रखिये हर शय की,
पा लेने पर सब बेमानी लगता है..!!
मिलाते हो उसी को ख़ाक में जो दिल से मिलता है,
मिरी जाँ चाहने वाला बड़ी मुश्किल से मिलता है।
साये की तरह साथ रहा उसका तसव्वुर,
तन्हाई भी हमने कभी तन्हा ना गुजारी…!!
हाल पूछो तो बताऊं किस हाल में हूं,
जब से देखा है तुझे तेरे ही ख्याल में हूं।❤️
Two Line Hindi Shayari 2022
देखोगे जब किताब-ए-इश्क़ के पन्नो को खोलकर ,
अव्वल भी तेरा नाम होगा..आख़िर भी तेरा !!
मुर्शिद मेरे सपनों को यूंही महकता रखना,
मैने थामा है तेरा हाथ बड़े मान के साथ।।
तुम्हारे इश्क़ की दास्तां लिखी है मेरी आँखों में…
तुम मेरे इज़हार करने का इंतजार मत करना…!
रौशन है तेरे प्यार से मेरे इश्क का जहां,
जो बात तुझ में है वो किसी और में कहा….
लिखता रहता हूँ महफिलों में रोजाना.. !
वो कितनी मशहूर है उसे मालूम भी नहीं है….❣️
वाकिफ है हम तुम्हारे अल्फाजों से..
तुम शेर किसके लिए लिखते हो ये हमें पता है!!
दूसरे शहर में कैसे इश्क़ करेगी वो,
जिसने अपने शहर के ही लडक़े से धोखा खाया हो…
मुझे कुबूल ये भी नहीं कि तुझे आइना देखे,
तुझे बस मैं देखूं…या मेरा खुदा देखे।।।
तुम दूर जाने में भले माहिर हो…
मगर हम भी याद आने की काबिलियत रखते हैं.
अपनी रूह का लिबास भी तुझे दे दूं..
मुर्शिद तू मुझमे रहने का फैसला तो कर।।।
बहुत ही अनमोल है मेरे लिए वो शक्श,
जिसे सोच कर ही लबों पे मुस्कान आ जाती है।।
Two Line Hindi Shayari 2021
तुमने सिर्फ इश्क सुना है,पढ़ा है, देखा है।
हमने इश्क किया है,जिया है, हारा है, सहा है!
मसअला है कि भुलाने के तरीके सारे,
भूल जाता हूँ मैं जब उसको भुलाना चाहूँ..!!
तुझ से कुछ और तअ’ल्लुक़ भी ज़रूरी है मेरा,
ये मोहब्बत तो किसी वक़्त भी मर सकती है…
बहुत ज्यादा मयस्सर किसी को हो जाना,
ख़ुद अपने आप से दरअस्ल बेवफ़ाई है।
लोग इस सर्दी में मर रहे हैं मुर्शिद,
तुम पागल मुझपे नहीं मर सकते क्या😋
ये चेहरे की मुसकुरहाट, मेरे इश्क को बयां करती है,
फिर क्यों ना गुमान हो, मुझे मेरी मोहब्बत पर।
मेरे हर लफ्ज़ में मिल जाते हो तुम,
इस तरह मेरे ख्यालों में रहते हो तुम।।
दूर होकर भी जो शख्स समाया है मेरी रूह में,
पास वालों पर वो कितना असर रखता होगा❣
तुम चाँद हो तुम्हें तो हक़ है,
इतराओ, छुप जाओ, नज़र ना आओ..!
मैं लिख तो दूँ पर लिखूंगा क्या तुम्हारे सिवा,
मुसलसल हो तुम्ही जेहन में..दर्द दो या फिर दो दवा।
असर ये कि सारा दिन महकेंगे,
मसला ये था कि रात तुम ख्वाब में आये।
Hindi Two Line Shayari 2022
उसकी आंख उसके रुख़्सार उसके लब देखकर,
हम उसके कायल हो गए बस यही सब देखकर।
देखो तुमने मोहब्बत की है शायर से..
शेर कहेगा ज़ेवर थोड़ी ला के देगा … !!
बस यू ही तुम मेरे मुस्कराने की वजह बनी रहना,
जिंदगी में न सही मेरी जिंदगी बनी रहना।
बे-शुमार दुआओं के साथ रुख़्सत किया उसे,
जिसे बे-पनाह मोहब्बतों से पाया था कभी ।
कुछ इस तरह से दिल तुझसे मिलने की दुआ करता है,
जैसे इंतज़ार -ए- रविवार हुआ करता है … !!
कुछ तो खोया है उसने भी मेरी तरह,
मैंने चाहत गवाई तो उसने बेहद चाहने वाला ❤️
सब आते है खैरियत पूछने..
तुम आ जाओ तो ये नौबत ही न आए..!!
तुम क्या रह जाओगे मेरे चले जाने के बाद?
तुम्हारे तो नाम में भी मेरे चार हर्फ़ आते हैं।।
मेरी जिंदगी में कुछ इस तरह आके ठहरो तुम,
कि सांस भी लूं तो खुशबू तुम्हारी आये।।।
हर लफ्ज़ तेरे प्यार की खुशबू में ढला है,
ये सिलसिला है इश्क का जो तुमसे मिला है।
Hindi Two Line Shayari 2022
तेरी सादगी,तेरी आजिजी,तेरी हर अदा कमाल है,
मुझे फक्र है, मुझे नाज़ है,मेरा यार बेमिसाल है।
हर लफ्ज़ तेरे प्यार की खुशबू में ढला है,
ये सिलसिला है इश्क का जो तुमसे मिला है!!
ये दिसंबर,खुशगवां मौसम और आपकी यादें साहेबा,
आप अगर दूर न होती तो मिलकर चाय पीते..!!
फरमान अपनी हदों में रहने का आ गया है..
अब वक्त अलविदा कहने को आ गया हैं..!!
उठती है इबादत की खुशबुएँ क्यूँ मेरे इश्क से,
जैसे ही मेरे होंठ ये छू लेते हैं तेरे नाम को 😍
तुम क्या जानो, उस दरिया पर क्या गुज़री,
तुमने तो बस पानी भरना छोड़ दिया ||
बहुत हसीन है फिर भी ना-मुकम्मल है,
मैं दुआ कर रहा हूं के उसे मोहब्बत करना आ जाए।।
दिल का वरक वरक है तुम्हारा ही आइना,
जिसमे तुम्हारा जिक्र है मैं वो किताब हूँ…!!
तमाम उलझनों के बीच उसका याद आना,
तमाम उलझनों की छुट्टी कर देता है…!!
तुमने ही सवार किया था मुझे,मोहब्बत की कश्ती पर,
अब नजरे ना चुराओ,मुझे डूबता हुआ देखकर..
Best Two Line Hindi Shayari
फिलहाल तुझसे ना कोई तलब़ है ना तमन्ना,
इस दुनिया में तेरा होना ही बहुत है ।
मत बताना के बिछड़ जाएं तो क्या होता है,
नई नस्लों को नए ख्वाब सजाने देना।
मेरे दिल की हर धड़कन पर तेरी ही हुकूमत हो,
मेरे इश्क की सारी राहें तुम से तुम तक हो।।
खुद को खोने का पता ही नहीं चला,
किसी को पाने के लिए, यूं इंतेहा कर दी हमने !!!
डिग्रीया तो बस तालीम के खर्चे की रसीदें है,
ज्ञान तो वही हैं जो किरदार में झलके..!!
ख्वाईश नही है कि पूरी दुनिया मेरी मुरीद हो,
पर जितने भी हों दिल के करीब हों।
जिसने अदा सीख ली गम में भी मुस्कुराने की…
उसे कभी नहीं मिटा सकती साजिशें जमाने की ❤️
तहरीरें लिखनी हमें नहीं आती,
हम जिसका हाथ पकड़ेंगें शहज़ादी बना देंगें।।
होंठ हिलते नहीं फिर भी बातचीत होती रहती है,
फासले घटते नहीं फिर भी मुलाक़ात होती रहती है..
उसकी आँखों की गुफ़्तगू से साफ़ ज़ाहिर है,
कि ले रखी है मेरी जान की सुपारी उसने..!
वो खुद भी मुझसे बात नहीं करता,
और ये भी चाहता है मेरा किसी और से राब्ता ना हो.
कहाँ कहाँ से रूख्सत करोगे तुम मुझको,
छिपा हुआ हूँ मैं तुम्हारी ही दास्तानों मे !