Sorry Shayari For Gf In Hindi | सॉरी शायरी फॉर लव इन हिंदी

इस पोस्ट में बेहतरीन सॉरी शायरी, सॉरी मैसेज इन हिंदी, सॉरी कोट्स, सॉरी शायरी फॉर लव, Sorry Shayari in Hindi, Sorry Shayari for Boyfriend & Girlfriend, Sorry Status in Hindi, Sorry Quotes in Hindi आदि दिए हुए हैं.

जब कोई अपना हमसे नाराज़ हो जाता है, उसे मानाने के लिए ऐसा एक लफ़ज़ ही बहुत है मगर जुबान से नहीं अगर दिल से बोला जाए तो सभी अपने मान जाते है, उसी एक लफ़ज़ को प्यार से सॉरी कहते है, तो चलिए अपनों को मानाने के लिए सॉरी शायरी हिंदी में पढ़ते है!

Sorry Shayari For Gf/Bf In Hindi

मैं ले सकता था बदला मगर मैंने माफ़ कर दिया,
अब मेरी यही बात उसको ज़िन्दगी भर सतायेगी।

 

हो सकें तो नफरतों में याद कर लेना हमें,
क्योंकि दुआओं के तेरी हम काबिल न हो सकें।
Sorry

 

जुबां से तो माफ कर दिया मैंने,
दिल से माफ करने में शायद जमाना लगे।

 

यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा,माफ़ कर दो हमको ज़रा,
गलती किये है मानते है हम,
उस गलती की न दो ऐसी सज़ा।

 

बदला तो दुश्मन लेते हैं, हम तो दिल से माफ
करके दिल से ही निकाल देते हैं।

 

मुझे सिर्फ एक चीज की तलाश है,
माफी की जिसकी वजह से वो रोती रहीं
मुझसे दिल लगाने के बाद।

 

छोटी छोटी बातों पर नजर मत हुआ करो,
अगर गलती हो जाए तो माफ़ कर दिया करो।
I am Sorry.

 

माना मुझसे गलती हुई, तो माफ़ कर दो ना।
छोटी छोटी बातों पर, यूं ना रूठो ना।

 

जानती हूं हर समस्या का हल माफी ही है,
लेकिन हर बार माफी ही मांगू,
कभी माफ करने का भी मौका दो।

 

माना गलती हुई थी मुझसे,
पर माफ़ करना तो तेरी ज़िम्मेदारी थी ना।

 

इश्क की नगरी में माफ़ी नहीं किसी को भी,
इश्क उमर नहीं देखता बस उजाड़ देता है।

 

Sorry Quotes in Hindi

जिंदगी की राह को हमेशा रखो साफ़,
किसी से माफी मांग लो,
तो किसी को कर दो माफ़।

 

छोटी सी गलती के लिए ,बड़ी सी माफी मांगते हैं,
आप बड़ा दिल रखके माफ कर दीजिए।
Sorry

 

गुस्ताखी मेरी ज़रा माफ़ करना,
मेरे बदलने की आस में,
अपनी ज़िन्दगी मत बरबाद करना।

 

टूटे दिल के साथ साथ खुद भी चूर चूर थे हम,
हुस्न का वही बहाना, Sorry Babu मजबूर थे हम!

 

कर दो माफ़ अगर भूल हुई हमसे,
ऐसी बात न करके हमें सजा न दीजिये।
I am Sorry

 

कान पकड़कर मांग रहा हूँ तुझसे माफ़ी मेरी जान,
सब कुछ भूलकर मान भी जाओ मेरी जान।
I am Sorry Jaan

 

छल में बेशक बहुत बल है,
लेकिन माफ़ी आज भी अंतिम हल है।

 

एक बार माफ करके अच्छे बन जाओ,
लेकिन दुबारा उसी इन्सान पर भरोसा
कर के बेवकूफ मत बनो।

 

बस यही सोच कर मैंने उसे माफ कर दिया,
एक अधूरा काम है, ये भी पूरा करता चलूं।

 

हिम्मत नहीं है मेरी की मैं बात करूं,
सच में करना चाहता हु पर माफ़ करना मजबूर हूँ।

 

Sorry Quotes in Hindi

जुबां से माफ़ करने में वक़्त नहीं लगता,
दिल से माफ़ करने में उम्र बीत जाती हैं।

 

यूँ आप सॉरी कह कर, हमें शर्मिंदा न किया कीजिये,
हम तो बस आपके हैं, हमें यूँ गैर न करार कीजिये।

 

माफ कर दो मैं जब तक जिंदा रहूंगा,
उन बातों के लिए , मैं शर्मिंदा रहूंगा।
Sorry

 

वह चाहत हमें पाने की कुछ इस कदर रखते थे,
गलती मेरी होती और माफ़ी वह मांगते हैं।

 

अब तुम्हारे सॉरी का इंतज़ार नहीं होता,
सोचता हूँ मैं ही कह दूँ तुम्हें थैंक यू ।

 

अपने अतीत को एक चिट्ठी लिखना चाहता हूँ,
की गयी गलतियों की माफी लिखना चाहता हूँ।

 

बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से,
हो सके तो बात कर लो किसी ना किसी बहाने से।
i am sorry

 

गलती तो हो गयी है,अब क्या मार डालोगे,
माफ़ भी कर दो ऐ सनम,
ये गलफहमी कब तक पालोगे।
Sorry

 

हाँ माफी की हम करीब होके भी कितने दूर हुए,
पता भी नहीं कुसूर किसका जो इतना मजबूर हुए।

 

गलती की है तो माफ़ कर,
मगर यूँ ना नजरअंदाज कर।
Sorry

 

Sorry Shayari in Hindi

अगर मेरे दिल को सुकून मिल गया,
तो समझना मैंने तुम्हें माफ कर दिया।

 

मेरी गुस्ताखियों को तुम माफ़ करना,
दिल तुम्हे तुम्हारी इजाजत के बिना भी याद करता है।

 

राख होकर एक दिन हो जायेंगे खाख,
इसलिए दिल में प्रेम भरकर,
कर दो लोगों को माफ।

 

हो गई हो भूल तो दिल से माफ कर देना,
सुना है सोने के बाद हर किसी की सुबह नही होती।

 

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।

 

कर दो माफ़ अगर हुई कोई खता हमसे,
अलग तुमसे होकर और अब रहा नहीं जाता हमसे।
Sorry

 

यूँ जलील करके ना लो उसका इम्तहान मोहब्बत में,
जिस दिन तुम्हें होगी,खुद को माफ ना कर पाओगी।

 

जिसके दिल नहीं होते है साफ़,
वो ही छोटी सी छोटी भूल पर भी,
नही कर पाते है किसी को भी माफ़।

 

जा रहा है यह साल भी यादों का नजराना दे कर,
अगर हो गयी हो हम से कोई खता तो माफ़ करना।

 

ना रखो नाराजगी दिल में, दिल को साफ कर दो,
जिस के बिना लगे खुद को अधुरा,
बेहतर है उन्हें माफ कर दो।

 

Sorry Shayari in Hindi

माफ़ कर दो उनको जिनको तुम भूल नहीं सकते,
भूल जाओ उनको जिनको तुम माफ़ नहीं कर सकते।

 

चलो मै माफ करता हूँ तुम्हे,
लेकिन पहले मेरे टूटे सपनो को
और गुजरे वक्त को वापस करो मुझे।

 

माना हो गई गलती,पर अब माफ़ भी कर दो यार,
देख भी लो पलटकर मुझे,
तेरे कदमों में झुका है तेरा प्यार।
Sorry Jaan

 

सॉरी बोल दियें वहाँ भी जहां हम गलत न थे क्योंकि,
मुझे रिश्ते निभाने की ललक थी और उसे मुझे
गलत साबित करने की।

 

भूल से कोई भूल हुई, तो भूल समझकर भूल जाना
अरे भूलना सिर्फ भूल को, भूल से भी हमें न भुलाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *