Shayari on Pyar in Hindi | 150+ हद से ज्यादा प्यार शायरी

Shayari on Pyar in Hindi | टॉप प्यार भरी शायरी | Had se Jyada Pyar Shayari in Hindi | हद से ज्यादा प्यार शायरी | Shayari on Love in Hindi | किसी और से प्यार शायरी | प्यार पर शायरी हिंदी में..

Shayari on Pyar in Hindi

❝आंसुओं की बूँदें हैं या आँखों की नमी है,
न ऊपर आसमां है न नीचे ज़मी है,
यह कैसा मोड़ है ज़िन्दगी का,
उसी की ज़रूरत है और उसी की कमी है।❜❜

 

❝पत्थर की है दुनिया जज़्बात नहीं समझती,
दिल में है क्या वो बात नहीं समझती,
तनहा तो चाँद भी है सितारों के बीच मगर,
चाँद का दर्द कमबख्त रात नहीं समझती।❜❜

 

❝जख्म जब मेरे सीने के भर जायेंगे,
आसूं भी मोती बन कर बिखर जायेंगें,
ये मत पूछना किस-किस ने धोखा दिया,
वर्ना कुछ अपनों के चेहरे उतर जायेंगें।❜❜

 

❝कल रात मेरी आँख से एक आँसू निकल आया,
मैने उस से पूछा तू बाहर क्यों आया,
तो उसने मुझे बताया की,
तुम्हारी आँखों में कोई इतना है समाया,
की चाहकर भी में अपनी जगह न बना पाया।❜❜

 

❝प्यार करने वालों की किस्मत ख़राब होती है,
हर वक़्त दुःख की घड़ी साथ होती है,
वक़्त मिले तो रिश्तों की किताब पढ़ लेना,
दोस्ती हर रिश्ते से लाज़वाब होती है।❜❜

 

❝किस्मत से अपनी सबको शिकायत क्यों है,
जो नहीं मिल सकता उसी से मुहब्बत क्यों है,
कितने खायें है धोखे इन राहों में,
फिर भी दिल को उसी का इंतजार क्यों है।❜❜

 

❝आग दिल मे लगी जब वो खफा हुए,
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
कर के वफ़ा कुछ दे ना सके वो,
पर बहुत कुछ दे गये जब वो बेवफा हुए।❜❜

 

Shayari on Pyar in Hindi

 

❝बेखुदी की जिंदगी हम जिया नही करते,
जाम दुसरो से हम पिया नही करते,
उन्ह को मोहब्बत है तो आ के इजहार करे,
पिछा हम भी किसी का किया नही करते।❜❜

 

❝इश्क़ सभी को जीना सीखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है,
इश्क़ नही किया तो करके देखो,
ज़ालिम हर दर्द सहना सीखा देता है।❜❜

 

❝किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं,
किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं,
गुनाह हो यह ज़माने की नज़र में तो क्या,
ज़माने वाले कोई खुदा तो नहीं।❜❜

 

❝दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था।❜❜

 

Shayari on Pyar in Hindi

 

❝हर बात का कोई जवाब नही होता,
हर इश्क का नाम खराब नही होता,
यूँ तो झूम लेते हैं नशे में पीने वाले,
मगर हर नशे का नाम शराब नही होता।❜❜

 

❝भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है,
आप कब सही थे इसे कोई याद नहीं रखता,
लेकिन आप कब गलत थे इसे सब याद रखते हैं।❜❜

 

❝हर इंन्सान का दिल बुरा नही होता,
हर एक इन्सान बुरा नही होता,
बुझ जाते है दीये कभी तेल की कमी से,
हर बार कुसुर हवा का नही होता।❜❜

 

❝दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो।❜❜

 

❝प्यार में कोई तो दिल तोड़ देता है,
दोस्ती मेँ कोई तो भरोसा तोड़ देता है,
जिंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे,
जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है।❜❜

 

Shayari on Pyar in Hindi

 

❝हर रौशनी बुलबुल सी चहक उठती है,
हर सांस शराबी सी बहक उठती है,
जिस रात में खिल जाते है दो प्यार के फूल,
सदियों की तवारिफ महक उठती है।❜❜

 

❝न जाने क्यों हमें आँसू बहाना नहीं आता,
न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल बताना नहीं आता,
क्यों सब दोस्त बिछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।❜❜

 

❝जहाँ खामोश फिजा थी, साया भी न था,
हमसा कोई किस जुर्म में आया भी न था,
न जाने क्यों छिनी गई हमसे हंसी,
हमने तो किसी का दिल दुखाया भी न था।❜❜

 

❝एक समंदर जो मेरे काबू में है,
और इक कतरा है जो संभलता नही,
एक जिंदगी है जो तुम्हारे बगैर बितानी है,
और इक लमहा है जो गुजरता नहीं।❜❜

 

❝हंसकर देख लिया रोकर देख लिया,
किसी को पा कर खो के भी देख लिया,
प्यार भी किया और समझ भी लिया,
जिदंगी वही जी सकता है,
जिसने अकेला जीना सीख लिया।❜❜

 

Shayari on Pyar in Hindi

 

❝बहते अश्कों की ज़ुबान नहीं होती,
लफ़्ज़ों में मोहब्बत बयां नही होती,
मिले जो प्यार तो कदर करना,
किस्मत हर कीसी पर मेहरबां नहीं होती।❜❜

 

❝तेरे इश्क़ ने दिया सुकून इतना,
कि तेरे बाद कोई अच्छा न लगे,
तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा से कर,
कि तेरे बाद कोई बेवफ़ा न लगे।❜❜

 

❝आँखों में तेरी डूब जाने को दिल चाहता है,
इश्क में तेरे बर्बाद होने को दिल चाहता है,
कोई संभाले मुझे, बहक रहे है मेरे कदम,
वफ़ा में तेरी मर जाने को दिल चाहता है।❜❜

 

❝मेरी जिंदगी एक बंद किताब है,
जिसे आज तक किसी ने खोला नहीं,
जिसने खोला उसने पढा नही,
जिसने पढा उसने समझा नही,
और जो समझ सका वो मिला नही।❜❜

 

❝दुख मे खुशी की वजह बनती है मोहब्बत,
दर्द मे यादों की वजह बनती है मोहब्बत,
जब कुछ भी अच्छा नहीं लगता दुनिया में,
तब जीने की वजह बनती है मोहब्बत।❜❜

 

❝तेरे होने से एक ख़ुशी जुडी है,
तेरी आँखों से एक रोशनी जुडी है,
अपने होंठो की हँसी कम न होने देना,
क्योंकि तेरी हँसी से मेरी ज़िन्दगी जुडी है।❜❜

 

❝मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
साँसो में छुपी ये हयात तेरी है,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिना,
धड़कनो की धड़कती हर आवाज तेरी है।❜❜

 

❝वो पास आते तो हम बात कर लेते,
वो साथ रहते तो हम प्यार कर लेते,
क्या मजबूरी रही जो वो चले गऐ,
वजह तो बताते हम इन्तजार कर लेते।❜❜