Shayari on Eyes in Hindi | 2 line Shayari on eyes in Hindi
आँखों में छुपी दर्द और गम की कहानी होती है,
कभी आँखों से बहते आंसू भी मुस्कुराहट लाते हैं।
आँखों की गहराई में छुपी हुई रहस्यमयी बातें,
किसी को नहीं पता कि कितनी बार बदलती हैं नज़रें।
आँखों में नशे का अलग ही मजा है,
कुछ बात होती है इनमें जो दिल को छू जाती है।
ये आँखें बताती हैं कि जो नज़र में है, वो दिल में भी है,
इनकी गहराई में छुपी हुई कहानियां हर किसी के लिए अलग हैं।
आँखें हमारी हों या तेरी,
प्यार तो होता ही हमारी नज़र में तेरी।
आँखों से आँसू टपकाने से कुछ नहीं होता,
बस उन्हें समझो जो आँखों से कुछ कह जाते हैं।
जो आँखों में नज़र आता है, वो दिल में समा जाता है,
कुछ बात होती है उनमें, जो लफ्ज़ों से नहीं बयां होता है।
आँखों में छुपी हुई बातें होती हैं अनगिनत,
कुछ कहना हो तो सिर्फ आँखों से होता है।
आँखों के दीदार में जिंदगी भर का सफर होता है,
कोई कह ना सके इसे, बस आँखों से ही इसे बयां कर पाता है।
आँखों में तेरी हैं खोई ये राहतें,
तेरी नज़र में मेरी जिंदगी की हैं जानतें।
आँखों में छुपी दर्द की तस्वीरें देखी हैं मैंने,
कभी जीते हुए तो कभी हारे हुए इनकी जबानी होती हैं।
आँखों की गहराई में बसा है ये जहाँ,
कुछ अजीब सा रिश्ता है इनकी परछाईं से।
आँखों से तेरी देखा करते हैं हम,
तुझे देख के हमें होता हैं ख़ुशी का एहसास।
आँखों का काजल होता है जैसे सब कुछ देख लिया हो,
मेरी नज़र में तुम ही हो, और कुछ नज़र नहीं आता है।
आँखों से देखा हैं हमने जहाँ भर के,
हर एक नज़ारे में तुम्हारी याद होती हैं।
आँखों की गहराई में छुपे राज़ होते हैं,
जो कभी ना खुलते, लेकिन दिल को भर जाते हैं।
आँखों के इशारों से कुछ नहीं छुपता,
जो दिल में होता हैं, सब आँखों से दिखता हैं।
आँखों से दिल तक की दूरी कोई नहीं मिटा सकता,
इसलिए आँखों को देखकर हमेशा सच्चाई दिखाते हैं।
जो नजरों से कह जाती है वो बातें,
कितने अजीब से रंग होते हैं इनके पलकों में।
दिल के हर राज उन आँखों में छिपे होते हैं,
वो सुनती हैं दिल की धड़कन और बोलती हैं सबसे।
आँखों की गहराई ने हमें जीता दिया हैं,
जो देखते हैं उनको हमने जीता लिया हैं।
आँखों से देखा है तुम्हें जो नहीं भूल सकते,
ये आँखें ही हैं जो कहती हैं सबसे ज्यादा बिना कुछ कहे।
जब आँखों से न बोल पाते हो तुम,
तब उन्हें देख लेते हो और सब समझ जाते हो।
आँखों की गहराई भी हैरान कर देती है,
जितनी भी देखूँ तुम्हें, कम पड़ता है नज़रों से।
आँखों में होता है जो उजाला उससे पहले,
दुनिया भर की तमाम रौशनी में भी बेजान सा लगता है।
आँखों से निकलती हैं दिल की बातें जो,
बस एक नज़र चाहिए तुम्हें समझाने के लिए।
आँखें होती हैं जो ज़ख्मों की पहचान,
बचपन में जो रुखसत हुए थे अब ख़ूबसूरत दिखते हैं।
इन आँखों में छुपा है दिल का दर्द,
जब बेखुदी में दिखते हैं सपने जो अब अधूरे हैं।
ये आँखें होती हैं जो सारी बातें बता देती हैं,
कहती हैं जो अनजाने राज जो अब खोखले हुए हैं।
जब आँखों में उतरती है खुशियों की बौछार,
तब लगता है ज़िन्दगी में कुछ तो है प्यार।
आँखों से ज़्यादा कुछ नहीं कह सकते हम,
बस ये एहसास दिलाती हैं कि हम तुमसे प्यार करते हैं।
तेरी आँखों में बसती हैं मेरी तलाशें,
तेरी नज़रों से मिलती हैं मेरी मंज़िलें।
आँखों की गहराई से कुछ कह नहीं सकते,
वो दर्द भी बयां करती हैं जो कह नहीं सकते।
आँखों में छुपी हैं ज़िन्दगी की कहानी,
जो पढ़ते हैं उनको कुछ नयी पहचानी।
आँखों से आँखें मिलाने का मजा ही कुछ अलग है,
दिल की भावनाओं को बयां करने का अंदाज ही कुछ अलग है।
आँखों की गहराई में होता हैं दिल का बयां,
जो बोल नहीं पाते हैं, उनको हैं समझाना।
आँखों से ना जाने क्यों, हम दिल को पढ़ लेते हैं,
जो छुपा नहीं सकते उनको हम समझ लेते हैं।
आँखों की जड़ों में छुपी हैं ज़िन्दगी की राह,
जो देखते हैं उनको मिलता हैं सही दिशा।
जब तक हैं आँखें, तब तक हैं ज़िंदगी,
तेरी आँखों में मुझे मिलता हैं एहसास ज़िंदगी के।