Hindi Shayari for Love Sms | प्यार के लिए लव SMS हिन्दी

दोस्तों कैसे है आप लोग उम्मीद करता हु अच्छा होंगे! आज में आपको Hindi Shayari for Love Sms देने जा रहा हूँ ये अब तक का सबसे अच्छी कलेक्शन है।

सिर्फ आपके लिए, आप अपनी सारी प्यार भरी बाते अपनी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड एंड अपने हार्ट टचिंग पर्सन को भेज सकते है। व्हाट्सप्प या फेसबुक पर, आशा करता हूँ आपको ये पसद आएगी।

Hindi Shayari for Love Sms

बेचैनी देख चुके हो हमारी अब सब्र देखना ,
इस कदर खामोश रहेंगे हम कि चीख उठोगे तुम.

 

ना तोल मेरी मोहब्बत को अपनी दिल्लगी से,
देख कर मेरी चाहत को अक्सर तराजू टूट जाते हैं.

 

अफसोस करने वालों की गिनती नहीं थम रही,
जब से सुना है मैंने कभी तुम्हें चाहा था.

 

मैंने कहा बीमार हूँ दवा दीजिये,
उसने मुस्कुरा कर कहा हमें देख लीजिये.

 

तेरी वो तस्वीर तो दीवार से हटा दी गई है मगर,
नजरे मेरी बार-बार वही जाकर ठहर जाती है।।

 

खून-ऐ-हिना से सजा रखी है जिसने अपनी हथेली,
दावा है उसका कि उसने मेरी जान तो नहीं ली.

 

नज़रों से ना देखो हमें तुम में हम छुप जायेंगे
अपने दिल पर हाथ रखो तुम हम वही तुम्हें मिल जायेंगे.

 

गर निगाहे खूबसूरत हो तो अदा मार देती है
तुम कातिल ना कहो इसलिए हम सादगी से रहते है!!

 

दफा हो जा ए बेवफा मेरी ज़िंदगी से……
हंसी हंसी में तूने मेरी सारी खुशी छीन ली…

 

जरूरी नहीं मेरी कमजोर अंग्रेजी मुझे तुझसे दूर कर देगी
मेरी चाहत तुझे मुझसे मिलने को मजबूर कर देगी.

 

Hindi Shayari for Love Sms

तुम याद ना करो, तो भी अच्छे लगते हो,
खुदा जाने अगर याद करते तो क्या होता।

 

सीधा सा सवाल था मेरा…इश्क़ क्या है तुम्हारे लिए
उसने “तुम” कहकर बोलती बंद कर दी मेरी.

 

अब जिंदगी में इश्क से ज्यादा सुकून जरूरी है,
बस तू वहां ठीक है और मैं यहां ठीक हूं.

 

बदल जाती है ज़िन्दगी की भी तो सच्चाई उस वक़्त
जब कोई तुम्हारा, तुम्हारे ही सामने तुम्हारा नहीं रहता.

 

अपने सिवा बताओ कभी कुछ मिला भी है उसे,
हज़ार बार ली हैं उसने मेरे दिल की तलाशियाँ.

 

बहुत छोटी उम्र होती है उन रिश्तों की,
जहाँ हम से ज्यादा मैं और तुम का ज़िक्र हो.

 

खुद ही तन्हाइयों का बोझ उठाना होगा,
चल मेरे दिल तुझे फिर से मुस्कुराना होगा..

 

यादों का कमज़ोर होना भी बड़ी बात है
बेचैन रहते है वो लोग जिन्हे हर बात याद रहती है.

 

खुश रहने वाला ताबीज़ बनवा लिया मैंने….
बस किसी फ़कीर ने मोहब्बत से परहेज़ बताया हैं…

 

क्यों हमको सुनाते हो जहन्नुम के फ़साने
इस दौर में जीने की सज़ा कम तो नही है…

 

 Love Shayari sms in Hindi

दिल-ए-हालत का भी, अजीब फसाना था,
वो था तो मेरी नज़र में, पर किसी और का दिवाना था.

 

अपनी तस्वीर बनाओगे तो होगा एहसास,
कितना दुश्वार है खुद को कोई चेहरा देना।

 

वो जिन के ज़िक्र से रगों में दौड़ती थीं बिजलियाँ
उन्हीं का हाथ हम ने छू के देखा कितना सर्द है.

 

कल लगेगी बेवफाओ की महफ़िल वक़्त पर
आना मेरी जान मेहमान -ए-खास हो तुम.

 

वो छूटा है मुझसे, मेरी रूह तक मुझ में समा कर,
उसे पाने वाले, तुझे मेरा अजीज हिस्सा मुबारक.

 

मैं तन्हाई पसंद इंसान हूँ मैं सिर्फ उन्हीं से,
बात करता हूँ जिससे मेरा दिल करता है…

 

ज़रा एहतियात बरतो मुझसे जाना
कही दिल न दे बैठो, फिर मुझसे न कहना..!

 

खुद ही से गिरे थे अब खुद ही से उठेगे
अब ना किसी का हाथ चाहिए और ना ही किसी
का साथ…

 

कुछ हाल तुम लिखो कुछ मैं सवाल लिखता हूँ
कप्तान हूँ जानेमन जब भी लिखता हूँ कमाल लिखता हूँ .

 

Shayari Love Romantic Sms

सीने से तुझे अपने लगा लूं मैं,
हो इजाज़त अगर तो तुझे अपना बना लूं मैं।।

 

वो मेरे प्यार को क्यू नही समझती,
पेट्रोल महंगा होते हुए भी उसकी गली में रोज जाता हूं…!

 

ना कुछ उन्होंने कहा,ना कुछ हम कह सके
बस चेहरे की मुस्कुराहटें गुफ़्तगू बन गयी.

 

खुद-ब-खुद शामिल हो गए तुम आप मेरी साँसों में.
हम सोच के करते तो फिर कभी मोहब्बत न करते..

 

तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।

 

न डालो तुम हमारे दिल में रहने की आदत,
धड़कन ही तो है, न जाने कब रुक जाए !

 

कुछ यूँ रहा किस्सा, मुकदमा-ऐ-मोह्ब्बत का ,
कि गिरफ्तार हो गये हम, तफतीश करते-करते !!

 

लोगों ने छीन ली है मेरी तन्हाई तक,
इश्क आ पहुँचा है इलज़ाम से रुसवाई तक।💔

 

Love Romantic Sms in Hindi

अपनो की चाहतो में मिलावट थी इस कदर।
तंग आ कर हम दुश्मनों को मनाने चले गए।।

 

तुम मेरी जिंदगी हो ये सच है,
मगर जिंदगी का क्या भरोसा…

 

बंद करके आपको महसूस करने के सिवा,
मेरे पास से आप मिलने का कोई दुसरा रास्ता नहीं है.

 

लोग कहते हैं हर जन्म में तू मिले….
एक जन्म में इतना प्यार करो की खुदा भी हर
जन्म मिलाने पर मजबूर हो जाए…

 

कोई रिश्ता न होता तो वो खफा क्यों होते
ये बेरुखी उसकी मोहब्बत का पता देती है.

 

हमेशा चाहिए बंसीधर मुझे तेरे नाम का सहारा
कदम कदम पर तू ही तो दिखाता है मेरी कश्ती को किनारा.

 

तुम काली स्याही से लिखो या लाल से,
कुछ यादें हमेशा हरी ही रहती है…!!

 

बहुत मिले लोग मगर कोई अपना ना मिला
तेरे बाद इन आँखों मे कोई सपना ना सजा.

 

की बताने की बात तो नही है पर बताने दोगी क्या
इश्क़ बेपन्हा है तुमसे एक बार जताने दोगी क्या…

 

हाल मीठे फलों का मत पूछिए साहब,
रात दिन, चाकू की नोंक पे रहते है।

 

Hindi Shayari for Love Sms

क्यूँ नहीं लेता हमारी तू ख़बर ऐ बे-ख़बर,
क्या तिरे आशिक़ हुए थे दर्द-ओ-ग़म खाने को हम.

 

याद महबूब की और शिद्दत गर्मी की,
देखते हैं.. हमें कौन.. बीमार करता है।

 

मोहब्‍बत अगर करनी ही है,
तो रूह से करना सीखो चेहरे से शुरू हुई मोहब्‍बत
अक्‍सर बिस्‍तर पर खत्‍म हो जाती है।

 

किताबों से दलील दूं या रख दूं खुद को सामने
वो मुझ से पूछ बैठी है मोहब्बत किसे कहते हैं.

 

हलकी फुलकी सी होती है जिन्दगी,
बोझ तो ख्वाहिशों का होता है।

 

तुम अच्छे हो तो बेहतर, तुम बुरे हो तो भी कबूल,
हम मिज़ाज-ऐ-दोस्ती में ऐब-ऐ-दोस्त नहीं देखा करते।

 

मेरी महोबत की एक छोटी सी कहानी है
वो मेरी न होके किसी और की दीवानी है.

 

इस भीड़ में कभी होती है जब भी बात नजरों से,
कभी वो पलके झुकाते हैं, कभी थोड़ा मुस्कुरातें है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *