Sad Status about Life in Hindi | जिंदगी स्टेटस लाइन हिंदी

Sad Status about Life in Hindi | जिंदगी स्टेटस लाइन हिंदी | Sad Life Quotes in Hindi| सेड लाइफ कोट्स| Life Shayari in Hindi.

Sad Status about Life in Hindi

❝तुम्हारे हर अंदाज पर रहती है मेरी नजर,
ना जाने कब तुम बोल दो के तुम अच्छे लगते हो।❜❜

 

❝खुदा से रोज तुम को मांगते हैं,
नहीं मिलोगे तुम यह भी हम जानते हैं।❜❜

 

❝ये इश्क़ भी नशा ए शराब जैसा है यारो,
करें तो मर जाएँ और छोड़ दें तो किधर जाए।❜❜

 

❝बहुत तकलीफ़ होती है बुरा अहसास होता है,
जब भी कोई फूल बेचने वाला काँटों पे सोता है।❜❜

 

❝जो आपको तकलीफ में देखकर रो पड़े,
वो कभी आपको तकलीफ नहीं दे सकता।❜❜

 

❝कोई नहीं याद करता वफ़ा करने वालो को,
​मेरी मानों बेवफा हो जाओ जमाना याद रखेगा।❜❜

 

❝ना किया करो कभी किसी से दिल दुखाने वाली बात​,
​सुना है दिल पे निशाँ रह जाते हैं सदियो तक।❜❜

 

❝मै हूं अश्क तुम्हारी आंखों का जब जी चाहे बहा देना,
इक लफ्ज हूं तुम्हारी कहानी का , ना याद रख
सको तो भुला देना।❜❜

 

❝दुख के दस्तावेज़ हो या सुख की वसीयत,
ध्यान से देखोगे तो नीचे मिलेंगे ख़ुद के ही दस्तखत।❜❜

 

❝सब बयां कर रहे थे तारीफें अपने यार की,
नींद का बहाना बना के हम महफिल छोड़ आए।❜❜

 

❝ये शायरीयाँ कुछ और नहीं बेइंतहा इश्क है,
तड़प सनम की उठती है और दर्द लफ्जो में उतर आता है।❜❜

 

❝क्या लिखूँ अपनी जिंदगी के बारे में दोस्तों वो,
लोग ही, बिछड़ गए जो जिंदगी हुआ करते थे।❜❜

 

❝कितना अलग है उनकी फितरत में अंदाज़- ए- मोहब्बत,
रोज एक ज़ख्म दे के कहते है अपना ख़याल रखना।❜❜

 

❝आहिस्ता आहिस्ता रूह में उतरा था इश्क़,
आहिस्ता आहिस्ता जान निकल रही है अब।❜❜

 

❝खत्म कर दिया किस्सा अब, रुठने मनाने का,
सुना है वो शख्स हैरान है, मेरे इस रवैये से।❜❜

 

❝न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए,
ख़ुदा करे कि नया साल सब को रास आए।❜❜

 

❝फिर एक दिन ऐसा भी आया जिन्दगी में,
कि मैंने तेरा नाम सुनकर मुस्कुराना छोड़ दिया।❜❜

 

❝तेरे हुस्न पर तारीफों भरी किताब लिख देता,
काश तेरी वफा तेरे हुस्न के बराबर होती।❜❜

 

❝मालूम सबको है कि जिंदगी बेहाल है,
लोग फिर भी पूछते हैं और सुनाओ क्या हाल है।❜❜

 

❝सच्चा इश्क़ किया है हमने, गवाह है रूह तुम्हारी,
राख़ से इश्क़ ही निकलेगा, गर जलाओगे रूह हमारी।❜❜

 

❝कैसी पहचान बनाई है तूने अपनी,
नाम तेरा आने पर भी लोग याद मुझे करते है।❜❜

 

❝ना मैं ही उसे समझा ना वो ही मुझे समझी,
कहने को तो हम दोनों ही समझदार थे।❜❜

 

❝हर नजर​ में मुमकिन नहीं है ​बेगुनाह​ रहना,
कोशिश करता हूँ कि ​खुद​ की नजर में ​बेदाग​ रहूँ।❜❜

 

❝सुना है शायरी इश्क करने वाले किया करते है,
पर उनका क्या जो इसे चोरी चोरी पढ़ा करते है।❜❜

 

❝धड़कन को कैसे संभालू मैं ये मेरी सुनती ही नहीं है,
जब उसका नाम ज़हन में आता है ये रूकती ही नहीं हैं।❜❜

 

❝शायरी यु ही बे-शबाब नही लिखी जाती जनाब,
हर शायर के ख्यालो में एक तस्वीर होती है।❜❜

 

❝मुझको पढ़ पाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं,​
​मै वो किताब हूँ जिसमे शब्दों की जगह जज्बात लिखे है।❜❜

 

❝दिलों में रहती हूँ धड़कने थमा देती हूँ,
मैं इश्क़ हूँ, वजूद की धज्जियां उड़ा देती हूँ।❜❜

 

❝बस इतना सा असर होगा हमारी यादों का,
कि कभी कभी तुम बिना बात मुस्कुराओगे।❜❜

 

❝उसकी जरूरत, उसका इंतजार और ये तन्हा आलम,​
​थक कर मुस्कुरा देते हैं, हम जब रो नहीं पाते।❜❜

 

❝नहीं कोई बात होती फिर भी बात होती है,​
​कुछ रिश्तों की ऐसे भी शुरूआत होती है।❜❜

 

❝लाजमी नही है की हर किसी को मौत ही छूकर निकले,
​किसी किसी को छूकर जिंदगी भी निकल जाती है।❜❜

 

❝कभी तुम नाराज हुए तो हम झुक जाएंगे,​
​कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना।❜❜

 

❝बहुत मुश्किल है मुझको गिराना​,
​क्योंकि चलना मुझे ठोकरों ने सिखाया है।❜❜

 

❝मुझे सिर्फ वक़्त गुज़ारने के लिए ना चाहा कर,​
​मैं भी इंसान हूँ, मुझे भी तकलीफ़ होती है।❜❜

 

❝कोई चेहरे का दीवाना किसी को तन की तलब,
​अदाएं पीछा करवाती हैं साहब यहाँ मोहब्बत कौन करता है।❜❜

 

❝तलाश-ए-यार में उड़ता हुआ ग़ुबार हूँ मैं,​
​पड़ी है लाश मेरी और क़ब्र से फ़रार हूँ मैं।❜❜

 

❝दुख की बात ये है कि, वक़्त बहुत कम है,
​ख़ुशी की बात ये है कि, अभी भी वक़्त हैं​।❜❜

 

❝नींदें छीन रखी है तेरी यादों ने​,
​गिला तेरी दुरी से करें या अपनी चाहत से​।❜❜

 

❝बड़ी बेगरत सी बात कही थी उसने,
हम याद करते तुम्हे तुम्हारा दिल दुखाने के लिए ही।❜❜

 

❝सिर्फ एक ही तमन्ना रखते है हम अपने दिल में,
मोहब्बत से याद करो फिर चाहे मुद्दतो बात न करो।❜❜

 

❝वो मुझसे बिछड़ कर खुश है तो उसे खुश रहने दे…ऐ खुदा,
मुझसे मिल कर उसका उदास होना मुझे अच्छा नहीं लगता।❜❜

 

❝तलाशता है दिल एक कोना अपने ही लिए,
उसी दिल में जिसमे जगह नही है अब किसी के लिए।❜❜

 

❝दूरियाँ मिटाने के लिये एक दूसरे के पीछे नहीं,​
​एक दूसरे की ओर चलना पड़ता हैं।❜❜

 

❝कुछ अजीब है ये दुनिया,
​यहाँ झूठ नहीं ​सच बोलने से रिश्ते टूट जाते हैं।❜❜

 

❝इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता,​
​एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता।❜❜

 

❝गिरते हुए आँसुओं को कौन देखता है,
झूठी मुस्कान के दीवाने हैं सब यहाँ।❜❜

 

❝आसान नहीं है हमसे यूँ शायरी में जीत पाना,
हम हर एक लफ़्ज़ मुहब्बत में हार कर लिखते है।❜❜

 

❝बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो, हर हाल में चलना सीखो।❜❜

 

❝इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं है,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबु आये।❜❜

 

❝तुम कुछ यादें याद कर मुस्कुरा लेना,
मैं कुछ बातें भूल कर मुस्कुरा लूँगा।❜❜

 

❝ना डरा मुझे ऐ वक़्त नाकाम होगी तेरी हर कोशिशे,
​ज़िन्दगी के मैदान में खड़ा हूँ दुआओं का लश्कर लेकर।❜❜

 

❝दर्द बयां करना है तो शायरी से कीजिये जनाब,
लोगों के पास वक़्त कहाँ एहसासों को सुनने का।❜❜

 

❝औक़ात नही थी जमाने में जो मेरी कीमत लगा सके,
कबख़्त इश्क में क्या गिरे, मुफ़्त में नीलाम हो गए।❜❜

 

❝उसके जैसी कोई दूसरी कैसे हो सकती है,
अब तो वो खुद भी खुद के जैसी नहीं रही।❜❜

 

❝अजीब तरीका है, उस पगली के जबाव माँगने का,
होठों पर होंठ रख कर पुछती है कुछ तो बोलो।❜❜

 

❝प्यार में यू लफ्जों का इस्तेमाल न कर,
मैं आंखों से भी सुन लूंगा, तू नजरों से बयान तो कर।❜❜

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *