Sad Shayari in Hindi for Life | उदास जिंदगी शायरी हिंदी में
दोस्तों कभी ना कभी हर किसी का चेहरा उदास हो ही जाता है उदास जब आप होते हैं तो आपका दिल बहुत उदास रहता है, जीवन में सभी को बहुत से दुःख होते हैं इसलिए बहुत से कारणों से इंसान उदास रहते हैं।
इसलिए आज हम उन सभी के लिए आज हम उदासी शायरी इन हिंदी 2022, उदासी स्टेटस इन हिंदी,Sad Shayari in Hindi for Life, उदास जिंदगी शायरी हिंदी में ले कर आये हैं।
Sad Shayari in Hindi for Life
या खुदा मेरी दुआओं में इतना असर कर दे,
खुशियाँ उसे दर्द उसका मुझे नजर कर दे,
दिलों से दूरिओं का एहसास मिटा दे ऐ मौला,
नहीं तो उसके आँचल को मेरा कफ़न कर दे।
दिल टूटने से थोड़ी सी तकलीफ तो हुई,
लेकिन तमाम उम्र का आराम हो गया।
रोते हैं तनहा देख कर मुझको वो रास्ते,
जिन पे तेरे बग़ैर मैं गुजरा कभी न था.
प्यार किया बदनाम हो गए, चर्चे हमारे सरे-आम हो गए,
ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोड़ा, जब हम उसके गुलाम हो गए।
दिल की क्या बिसात थी निगाह-ए-जमाल में,
इक आइना था टूट गया देख-भाल में।
जहां में तेरी यादों के सिवा कुछ भी नहीं,
दिल में गुजरी बातों के सिवा कुछ भी नहीं,
तू जहाँ भी रहे सदा खुश रहे,
मेरे लबों पर दुआओं के सिवा कुछ भी नहीं।
मुमकिन हुआ तो मैं तुम्हें माफ़ करूँगा,
फिलहाल तेरे आँसुओं का मुन्तजिर हूँ मैं
मुझसे वास्ता नही रखना तो फिर मुझपे नजर क्यूं रखता है?
मैं किस हाल में जिंदा हूँ तू मेरी खबर क्यूं रखता है?
भूल पाना मुझे इतना आसान तो नहीं है,
बातों-बातों में ही बातों से निकल आऊंगा।
मसाल-ए-आतिश है ये रोग-ए-मोहब्बत,
रोशन तो जरूर करती है मगर जला-जला कर।
Sad Shayari in Hindi for Life
वफाओं की बातें की जफ़ाओं के सामने,
ले चले हम चिराग़ हवाओं के सामने,
उठे हैं जब भी हाथ बदली हैं क़िस्मतें,
मजबूर है खुदा भी दुआओं के सामने।
टूटा दिल तो गम कैसा, वो चल दिये तो सितम कैसा,
मन भरा यार बदले, बेवफा हुए साफ,
तो फिर इश्क का भ्रम कैसा?
ये संग-दिलों की दुनिया है, यहाँ सँभल के चलना दोस्त,
यहाँ पलकों पे बिठाया जाता है, नज़रों से गिराने के लिए।
फिर से कर दे कोई सजा मुकर्रर,
या इन्तेहां कर दे इस कशमकश की।
बस यही आदत उसकी मुझे अच्छी लगती है,
उदास कर के मुझे भी वो खुश नहीं रहता।
उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी मे,
पर बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है।
रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं क्या मांगें आपसे,
चलो उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं।
हँसी जब आये, किसी बात पर ही आती है,
उदास होने का अक्सर सबब नहीं होता।
ना ढूंढ महोब्बत बाजारों में, ये कही बिकती नहीं,
ये रहती है दिलों में, पर बेकदरों को ये दीखती नहीं.
खुदा करे के अचानक वो सामने आकर,
मेरे लबों को नए कुछ सवाल दे जाये।
Sad Shayari in Hindi for Life
जान जब प्यारी थी तब दुश्मन बहुत थे,
अब मरने का शौक है तो कोई कातिल नहीं मिलता.
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहाँ आपको,
अगर आप मांगे आसमा का एक तारा,
तो खुदा देदे सारा आसमा आपको।
वो जिसके रहने से महफ़िल जवान रहती थी,
तुम्हें ख़बर है? वो लड़का उदास रहने लगा।
मुझसे नहीं कटती अब ये उदास रातें,
बेखुदी मे कल सूरज से कहूँगा मुझे साथ लेकर डूबे।
हार को जीत की इक दुआ मिल गई,
तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई,
आप आये श्रीमान जी यू लगा,
जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई।
यों ही उदास है, दिल बेकरार थोड़ी है,
मुझे किसी का कोई इंतज़ार थोड़ी है।
हमारा हक तो नही है, फिर भी ये तुमसे कहते है,
हमारी जिंदगी ले लो मगर उदास मत रहा करो।
अल्फ़ाज़ में ना ढूँढ मेरी बेक़रारियां,
मेरी ज़ुबाँ नही मेरा दिल उदास है।
हम तो उसकी हर ख्वाहिश पुरी करने का वादा कर बैठे,
हमे क्या पता की हमें छोड़ना भी उसकी ख्वाहिश थी.
बुला रहा है कौन मुझको उस तरफ,
मेरे लिए भी क्या कोई उदास बेक़रार है।
Sad Shayari in Hindi for Life
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब आपका पूरा हो ,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
जो जरा किसी ने छेड़ा तो छलक पड़ेंगे आँसू,
कोई मुझसे यूँ न पूछे तेरा दिल उदास क्यों है?
मौजूद थी उदासी अभी पिछली रात की,
बहला था दिल जरा कि फिर रात हो गयी।
हमारे सब्र का इम्तिहान न लीजिये,
हमारे दिल को यूँ सजा न दीजिये,
जो आपके बिना जी न सके एक पल,
उन्हें और जीने की दुआ न दीजिये।
जो हो सके तो चले आओ आज मेरी तरफ़,
मिले भी देर हो गई और जी भी उदास है ।
जीने की उसने हमें नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने हमें दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना,
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है।
उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी मे,
पर बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है।
मैंने यही रब से एक गुजारिश की है,
तेरे चेहरे पे हँसी की सिफारिश की है।
ये दिल बुझदिल है बहुत,
ये तुझे चाहता तो है बस बताना नहीं चाहता।
ऐ ख़ुदा मेरे रिश्ते में कुछ ऐसी बात हो,
मैं सोचूँ उसको और वो मेरे साथ हो,
मेरी सारी ख़ुशियाँ मिल जाएं उसको,
एक लम्हें के लिए भी अगर वो उदास हो।
Sad Shayari in Hindi for Life
जब ख़ुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए,
दुआ करो कि मैं फिर से उदास हो जाऊं।
गज़ल के रूप में ढ़ल जाऊँ काश मैं भी,
उदास लम्हों में शायद वो गुनगुनाऐं मुझे।
मुझसे नहीं कटती अब ये उदास रातें,
कल सूरज से कहूँगा मुझे साथ लेकर डूबे।
तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए,
मै जिंदा हूँ तुम्हारी दुआ के लिए,
कर लेना लाख शिकवे हमसे,
मगर कभी खफा न होना खुदा के लिए।
किस्सा बना दिया उन लोगो ने भी मुझे
जो कल तक मुझे अपना हिस्सा बताया करते थे
ज़िंदगी से क्यूँ रूठ गए हो तुम,
इतने मायूस क्यूँ हो गए हो तुम,
जरूर तुम्हारा किसी ने दिल तोड़ा है,
जो इतने बेपरवाह हो गए हो तुम।
ऐ आईने मुझे भी दे-दे जरा सा इल्म चेहरे बदलने का,
आ जाए मुझमें भी हुनर जमाने के साथ चलने का.
घायल करके मुझे उसने पूछा,
करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,
लहू-लहू था दिल मगर
होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा।
तुजमे और मुजमे ज्यादा फर्क नहीं
मैंने तेरे लिए अपने सपनो को भी ठुकरा दिया
और तूने अपने सपनो और ख्वाहिशों के लिए
मुझे ठुकरा दिया.