Sad Love Quotes in Hindi | इमोशनल लव कोट्स इन हिंदी
तो कैसे है आप लोग उम्मीद करते है अच्छे होंगे ! आज का यह पोस्ट उन लोगो के लिए है प्यार में कुछ उलझने आ गयी है और वो लोग उस उलझनों से निकलना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़े सारी परेसनिया दूर हो जाएगी।
इस पोस्ट पर आपको Sad Love Quotes in Hindi, Rulane wale sad love quotes, सैड लव कोट्स इन हिंदी, Dil todne wale pyar quotes, दिल तोड़ने वाले प्रेम कोट्स, Sad love trust quotes in hindi, इमोशनल लव कोट्स हिंदी मिल जायेंगी।
Sad Love Quotes in Hindi
ये साल भी उदासियाँ दे कर चला गया,
तुम से मिले बग़ैर दिसम्बर चला गया..!
लोग हैरत से देखते है मुझे ऐसे,
मेरे चेहरे पे तेरा नाम लिखा हो जैसे_!!
शौक ही नहीं रहा की खुद को साबित करूँ,
अब तो आप जो समझो वही हुँ मैं..!!
आ जाती है वो ख्वाबों में
और कहती है हम तो कहीं जाते ही नहीं !!
मैंने तुम्हें मेरा जहाँ बना रख्खा हैं
तुम मुझे अपना एक लम्हा ही बना लो.!!
याद नहीं कुछ पर याद जैसा कुछ तो है…
दरम्यान तेरे मेरे प्यार जैसा कुछ तो है !!
ढूंढता रह गया सुकून मैं
आखिर आंसुओं ने ही सहारा दिया !!
दस्तक_जनवरी_की थी सुबह दरवाज़े पर
मुझे लगा मेरा रूठा यार वापिस आ गया_!!
सारे जमाने में बंट गया वक़्त उनका,
मेरे हिस्से में सिर्फ बहाने आए !!
सच कहूँ तो हर पल आप मुझे याद आते है,
जान निकल जाती है जब आप रूठ जाते है।
घाट की एक खामोश पत्थर हूँ मैं
मैंने नदी के हजार नखरे झेले हैं !!
आओ कुछ देर दिसम्बर की धुप में बैठें,
ये फ़ुरसतें हमें शायद अगले साल ना मिले_!!
निहारते हुए गुजारेंगे फिर सारी रात हम
उनका क्या है सो जाएगी_Dp_नई लगा कर !!
यहाँ हर मजबूत लोहा टूट जाता है
कई झूठे एक साथ हो तो सच्चा टूट जाता है.
यूँ भी हुआ रात को जब लोग सो गए,
तन्हाई और मैं तेरी बातों में खो गए।
Sad Love Quotes in Hindi
क़त्ल न करो, बस मोहब्बत करके छोड़ दो,
किसी दिलजले से पूछ लो, ये भी सज़ा-ए-मौत है.
तू देख सकती काश रात के पहरे में मुझको,
कितनी बेदर्दी से तेरी याद मेरी नींद चुरा लेती है.
हर बार इल्जाम हम पर लगाना ठीक नहीं…
वफ़ा खुद से नहीं होती खफा हम पर होते हो…
क्या करोगें, अब मेरे पास आकर,
खो दिया है तुमनें मुझे,बार बार आज़माकर…!!!
कुछ बयां कर देता हूं. कुछ छूपा लेता हूं,
मै अपनी मुस्कान से ही खूद को मना लेता हूं.
हर किसी पर यकीन ना करे
क्योंकि नमक और शक्कर का रंग एक जैसा होता है.
सुना है कोई और भी चाहने लगा है तुमको,
हमसे बढ कर अगर चाहे तो उसी की हो जाना..
नए ज़ख्म के लिए तैयार हो जा ऐ दिल,
कुछ लोग प्यार से पेश आ रहे हैं।
हम भी मुस्कराते थे कभी, बेपरवाह अन्दाज़ से,
देखा है आज खुद को, कुछ पुरानी तस्वीरों में.!
इंसान की ख़ामोशी ही काफ़ी है,
ये बताने के लिये की वो अंदर से टूट चूका है।
ना जाने किस कालेज से ली थी मोहब्बत
❤ की डिग्री उसने,
की मुझसे किये सारे वादे फर्जी निकले..
नफरत करने की वजह बता दो 👧 Jaan,
वरना मेरी 💞 मौत की वजह मेरा प्यार होगा.
यू ना कहो के ये किस्मत की बात है…
मुझे बर्बाद करने में तुम्हारा भी हाथ है।
कल रात को खोल कर देखी यादो की किताब..
रो पड़े की क्या क्या खोया है हमने ऐ ज़िंदगी.!!
काश कोई इस तरह वाकिफ हो मेरी ज़िन्दगी से
कि में रोऊँ और वो मेरे आँसू पढ़ ले।
Sad Love Quotes in Hindi
सब मुझे ही कहते हैं की भूल जाओ उसे,
कोई उसे क्यूँ नहीं कहता की वो मेरी हो जाए।
अज़ीज़ इतना ही रक्खो कि जी सँभल जाए,
अब इस क़दर भी न चाहो कि दम निकल जाए।
तुझे खो कर पाने के लिए लिखता हूँ,
आज भी तुझे भूल जाने के लिए लिखता हूँ।
न हाथ थाम सके और न पकड़ सके दामन,
बहुत ही क़रीब से गुज़र कर बिछड़ गया कोई।
जा और कोई ज़ब्त की दुनिया तलाश कर,
ऐ इश्क़ अब हम तेरे क़ाबिल नहीं रहे।
मेरी चाहत को मेरी हालत की तराजू में ना तोल,
मैंने वो #ज़ख्म भी खाये जो मेरी तकदीर में नहीं थे।
बातों में तल्खी और लहजे में बेवफाई,
लो ये मोहब्बत भी पहुँची अंजाम पर।
यह कह कर मेरा दुश्मन मुझे हँसता छोड़ गया,
कि तेरे अपने ही बहुत हैं तुझे रुलाने के लिए।
जब तुम साथ थे तो सबकुछ साथ था मेरे,
बाद तेरे तो हम खुद के भी ना हो पाए।
हो सके तो वक्त पे लौट आना ए बेवफा,
वरना मेरी साँसो की जगह मेरी राख मिलेगी ।।
सितम की ये इन्तेहाँ देखे ज़माना भी,
कि जिसपे मरते थे उसी ने मार डाला।
जिन्दगी आज कल गुजर रही है इम्तिहानो के दौर से,
एक जख्म भरता नही दूसरा आने की जिद करता है।
सुना है उस को मोहब्बत दुआएँ देती है,
जो दिल पे चोट तो खाए मगर गिला न करे।
मरहम न सही एक ज़ख्म ही दे दे,
महसूस तो हो कि कोई हमें भूला नहीं।
उम्मीद ना कर इस दुनिया में हमदर्दी की,
बड़े प्यार से जख्म देते हैं शिद्दत से चाहने वाले।
Sad Love Quotes in Hindi
सितम की ये इन्तेहाँ देखे ज़माना भी,
कि जिसपे मरते थे उसी ने मार डाला।
मांगने से मिल सकती नहीं हमे एक भी खुशी,
पाए हैं लाख रंज तमन्ना किये बगैर।
नए ज़ख्म के लिए तैयार हो जा ऐ दिल,
कुछ लोग प्यार से पेश आ रहे हैं।
ज़ख्म देने का तरीका कोई न मिला उन्हें,
महफ़िल में छेड़ते रहे ज़िक्र-ए-वफा बार-बार।
इश्क और मोहब्बत की बातें कोई न करना,
एक शख्स ने जी भर के हमे रुलाया जो है।
बेजान तो मैं अब भी नहीं फ़राज़,
मगर जिसे जान कहते थे वो छोड़ गया।
लगा न दिल को क्या सुना नहीं तू ने,
जो कुछ मीर का आशिकी ने हाल किया।