Sad Bewafa Shayari in Hindi | सेड बेवफा शायरी हिंदी में (2023)

❝मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं,

फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई गिला नहीं,

और कितने आंसू बहाऊँ उस के लिए,

जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं।❜❜

 

 

❝कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,

चलो ऐसा करो भूला दो मुझको,

तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये,

दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको।❜❜

 

 

❝बिन बताये उसने ना जाने क्यों ये दूरी कर दी,

बिछड़ के उसने मोहब्बत ही अधूरी कर दी,

मेरे मुकद्दर में ग़म आये तो क्या हुआ,

खुदा ने उसकी ख्वाहिश तो पूरी कर दी।❜❜

 

 

❝वो करीब ही न आये तो इज़हार क्या करते,

खुद बने निशाना तो शिकार क्या करते,

मर गए पर खुली रखी आँखें,

इससे ज्यादा किसी का इंतजार क्या करते।❜❜

 

 

❝प्यार में बेवाफाई मिले तो गम न करना,

अपनी आँखे किसी के लिए नम न करना,

वो चाहे लाख नफरते करें तुमसे,

पर तुम अपना प्यार कभी उसके लिए कम न करना।❜❜

 

 

❝तेरे इश्क़ ने दिया सुकून इतना,

कि तेरे बाद कोई अच्छा न लगे,

तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा से कर,

कि तेरे बाद कोई बेवफ़ा न लगे।❜❜

 

 

❝नज़रे न होती तो नज़ारा न होता,

दुनिया मैं हसीनो का गुज़ारा न होता,

हमसे यह मत कहो की दिल लगाना छोड़ दे,

जा के खुदा से कहो हसीनो को बनाना छोड़ दे।❜❜

 

 

❝दुख मे खुशी की वजह बनती है मोहब्बत,

दर्द मे यादों की वजह बनती है मोहब्बत,

जब कुछ भी अच्छा नहीं लगता दुनिया में,

तब जीने की वजह बनती है मोहब्बत।❜❜

 

 

❝आंसुओं की बूँदें हैं या आँखों की नमी है,

न ऊपर आसमां है न नीचे ज़मी है,

यह कैसा मोड़ है ज़िन्दगी का,

उसी की ज़रूरत है और उसी की कमी है।❜❜

 

 

❝तेरे होने से एक ख़ुशी जुडी है,

तेरी आँखों से एक रोशनी जुडी है,

अपने होंठो की हँसी कम न होने देना,

क्योंकि तेरी हँसी से मेरी ज़िन्दगी जुडी है।❜❜

 

 

❝हमसे एक वादा करो, मुझे तो रुलाओगे नहीं।

हालात जैसा हो, मुझे तो भुलाओगे नहीं।।

आंखो में छुपाकर रखोगे मुझे,

ओर कभी भी छोड़कर मुझसे दूर जाओगे नहीं।।❜❜

 

 

❝बहते अश्कों की ज़ुबान नहीं होती,

लफ़्ज़ों में मोहब्बत बयां नही होती,

मिले जो प्यार तो कदर करना,

किस्मत हर कीसी पर मेहरबां नहीं होती।❜❜

 

 

❝पी है शराब हर गली की दुकान से,

दोस्ती सी हो गयी है शराब की जाम से,

गुज़रे है हम कुछ ऐसे मुकाम से,

की आँखें भर आती है मोहब्बत के नाम से।❜❜

 

 

❝चलो अपनी चाहते निलाम करते है,

मोहब्बत का सौदा सरें आम करते है,

तुम अपना साथ हमारे नाम कर दो,

हम अपनी जिन्दगी तुम्हारे नाम कर देते है।❜❜

 

 

❝वो पास आते तो हम बात कर लेते,

वो साथ रहते तो हम प्यार कर लेते,

क्या मजबूरी रही जो वो चले गऐ,

वजह तो बताते हम इन्तजार कर लेते।❜❜

 

 

❝मुझे ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं

फिर भी खुश हूँ मुझे उससे कोई गिला नहीं

और कितने आसू बहाऊ उनके लिए

जिसको खुदा ने मेरे नशीब में लिखा नहीं..❜❜

 

 

❝तेरे ख्यालों को हम छुपा के देखा है।

हमने तो तुझको रुला भी देखा है।।

तेरी कसम अगर तू नहीं तो कुछ भी नहीं,

तुझको मैंने कुछ पल के लिए भुला के भी देखा है।।❜❜

 

 

❝जख्म जब मेरे सीने के भर जायेंगे,

आसूं भी मोती बन कर बिखर जायेंगें,

ये मत पूछना किस-किस ने धोखा दिया,

वर्ना कुछ अपनों के चेहरे उतर जायेंगें।❜❜

 

 

❝कल रात मेरी आँख से एक आँसू निकल आया,

मैने उस से पूछा तू बाहर क्यों आया,

तो उसने मुझे बताया की,

तुम्हारी आँखों में कोई इतना है समाया,

की चाहकर भी में अपनी जगह न बना पाया।❜❜

 

 

❝वो कह कर गई थी कि लौटकर आऊँगी,

मैं इंतजार ना करता तो क्या करता,

वो झूठ भी बोल रही थी बड़े सलीके से,

मैं एतबार ना करता तो क्या क्या करता।❜❜

 

 

❝मोहब्बत में किसी का इंतजार मत करना,

हो सके तो किसी से प्यार मत करना,

कुछ नहीं मिलता मोहब्बत कर के,

खुद की ज़िन्दगी बेकार मत करना।❜❜

 

 

❝जब जब मै लेता हूँ साँस तू याद आती है,

मेरी एक एक साँस मे तेरी खुश्बू बस जाती है,

कैसे कहूँ तेरे बिना में ज़िंदा हूँ,

क्यूंकी हर साँस से पहले तेरी खुश्बु आती है…❜❜

 

 

❝एक शमा अंधेरे में जलाए रखना,

सुबह होने को है माहौल बनाए रखना,

कौन जाने वो किस गली से गुज़रें,

हर गली को फूलों से सजाए रखना।❜❜

 

 

❝बेताब तमन्नाओ की कसक रहने दो,

मंजिल को पाने की कसक रहने दो

आप चाहे रहो नज़रों से दूर,

पर मेरी आँखों में अपनी एक झलक रहने दो।❜❜

 

 

❝पत्थर की है दुनिया जज़्बात नहीं समझती,

दिल में है क्या वो बात नहीं समझती,

तनहा तो चाँद भी है सितारों के बीच मगर,

चाँद का दर्द कमबख्त रात नहीं समझती।❜❜

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *