Sad 2 Line Shayari in Hindi | दर्द भरी दो लाइन शायरी
Sad 2 Line Shayari in Hindi | बेहतरीन दो लाइन दर्द शायरी | Two Line Sad Shayari in Hindi | दर्द भरी हिंदी दो लाइन शायरी | 2 Line Love Shayari in Hindi | सबसे दर्द भरी शायरी हिंदी में..
Sad Two Line Shayari in Hindi
एहसास बदल जाता है और कुछ नही
वरना मोहब्बत और नफरत एक ही दिल से होती है.
तुम्हारा साथ तसल्ली से चाहिए मुझको..
थकान ज़मानों की लम्हों में कब उतरती है..!!
किसी को समझ पाओ तो एक पल ही काफी है …
और ना समझो तो, पूरी जिंदगी भी कम पड़ जाती है ।।
बड़ी शिद्द्त से राजी हुए है वो साथ चलने को,
खुदा करे के मुझे सारी जिंदगी मंजिल न मिले…
कुछ इस तरह से मेरे अल्फाज खूबसूरत होते है
कभी दर्द छुपा लेते है तो कभी एहसास छुपा लेते है.
बस इतना सा हक तुम पर चाहिए जान ए जाँ
तेरे ख़्वाबों में आना जाना फ़क़त मेरा रहे.❤️
पीछे छूटे हुए साथी मुझको याद आते हैं …
वरना इस दौड़ में , मैं सबसे आगे हो सकता हूं …
वो क्यों नही समझते ‘अंजुम’ की दिल की दिल्लगी,
वो बे-वजह मेरी बातों को हवा में उड़ाते क्यों हैं ।
वैसे तो कई शिक़वे हैं तुम्हारे हमसे, पर सुनो!
शिक़ायत करती हो तो बहुत प्यारी लगती है…
यही बहुत है के दिल उसको ढूंढ लाया है …
किसी के साथ ही सही .. वो नज़र तो आया है.
जो शायरियाँ लिखी थी तेरे इश्क़ की ख़ुमारी में
आज उसकी कीमत दस रुपए लगाई है कबाड़ी ने
जो मुहब्बत इज्ज़त देकर सजाई जाती है ,
यक़ीन मानिए वो हमेशा निभाई जाती है…!!
तुम मयखाने चले गए पीने प्याले शराब के ,
क्या इतना भी नशा नहीं बचा अब मेरे शबाब में ?
अब शहर की कुछ महफिलें शहनाई में होती है
उस वक़्त कुछ मोहब्बतें बस तन्हाई में होती है.!
पहले लोग उदास रहते थे तो अकेले रहते थे ,
अब Feeling Sad with 44 others रहते हैं.
घर जाते ही अपनी नज़र उतार लेना ,
कुछ लौंडों ने तुम्हें इश्क़ की नज़रों से देखा है !