Sachha Pyar Wali Shayari in Hindi | सच्चा प्यार करने वाली शायरी

Pyar Wali Shayari in Hindi | प्यार वाली शायरी | Sachha Pyar Wali Shayari in Hindi | मोहब्बत करने वाली शायरी | Pyar Mohabbat ki Shayari Hindi | मोहब्बत भरी शायरी हिंदी में..

Pyar Wali Shayari in Hindi

तेरी आँखों की मगीरी में हम खो जाते हैं,
तुझसे मिलकर हम खुदा से मिलते हैं।
प्यार की बातें दिल से कहना है,
तुझसे ही हमारा प्यार है, यह कहना है।

—————————————————-

ज़िन्दगी से पहले, ज़िन्दगी के बाद,
तुझे चाहना बस अब मेरा काम,
इस जन्म में तेरे नहीं हुए तो क्या हुआ?
अगले सातों जन्म सिर्फ तेरे नाम !!

 

—————————————————-

मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं,
फिर भी खुश हूँ उससे कोई गिला नहीं,
और कितने आंसू बहाऊँ उस के लिए,
जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं।

—————————————————-

कुछ चेहरे भुलाए नहीं जाते,
कुछ नाम दिल से मिटाए नहीं जाते,,
आपसे मुलाक़ात हो या न हो,
प्यार के चिराग कभी बुझाए नहीं जाते !!

—————————————————-

आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,,
दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है !!

—————————————————-

हमेशा उन्ही के करीब मत रहिये,
जो आपको खुश रखते है,
बल्कि कभी उनके भी करीब जाइए,
जो आपके बिना खुश नही रहते है !

—————————————————-

नजरे जो झुकाओगे तो दीदार कैसे होगा,
निगाहें जो छुपाओगे तो इकरार कैसे होगा,
प्यार में तो होती हैं आँखों से बातें…
आँखे जो चुराओगे तो प्यार कैसे होगा !!

—————————————————-

वक्त गुजर रहा पर सांस थमी सी है।
मुस्करा रहे हैं हम पर आंखों में नमी सी है ।।
साथ हमारे जहां है सारा……
पर न जाने क्यूं तुम्हारी कमी सी है ।।

—————————————————-

जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है।

—————————————————-

ये कैसी प्यार की बातें हैं,
तुमसे मिलकर हर बार दिल मचल जाता है।
तुम्हारे बिना जीना सुना है,
तुम्हारे साथ जीने का मन करता है।

—————————————————-

इस दिल को किसी की आस रहती है,
निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है,
तेरे बिना किसी चीज़ की कमी तो नही,
पर तेरे बेगैर जिन्दगी बड़ी उदास रहती है..

—————————————————-

इस दिल से कहता हूँ, प्यार है तुझसे,
तू ही मेरी जिन्दगी की धड़कन है।
तेरे बिना जीना अधूरा सा लगता है,
तुझसे ही हमारा प्यार है, यह कहना है।

—————————————————-

तुझे पाने की बहुत कोशिश की मैने,
लेकिन शायद मेरी कोशिश में कमी रह गई !!
वो कहते थे तुमको कभी दुख ना देंगे,
पर उनके नाम की मेरी आंखो में नमी रह गई !!

—————————————————-

आप आँखों से दूर दिल के करीब थे,
हम आपके और आप हमारे नसीब थे,
न हम मिल सके, न जुदा हुवे……,
रिश्ते हम दोनों के कितने अजीब थे…

—————————————————-

सभी नगमे साज़ में गाये नहीं जाते,
सभी लोग महफ़िल मे बुलाये नहीं जाते,,
कुछ पास रह कर भी याद नहीं आते,
कुछ दूर रह कर भी भुलाये नहीं जाते !!

—————————————————-

मेरी नजरो को आज भी तलाश है तेरी,
बिन तेरे हर खुशी भी उदास हे मेरी !!
खुदा से मांगा है तो सिर्फ इतना,
कि, मरने से पहले आपसे मुलाक़ात हो मेरी !!

—————————————————-

खामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते है,
हंसती आंखों में भी जख्म गहरे होते है,,
जिनसे अक्सर रूठ जाते है हम,
असल में उनसे ही रिश्ते गहरे होते है!

—————————————————-

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तो का कभी कोई तोल नहीं होता !!
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
पर हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता !!

—————————————————-

एक सिलसिले की उम्मीद थी जिनसे,
“वही फ़ासले बनाते गये,!!
हम तो पास आने की कोशिश मे थे,
जाने क्यूँ वो दूरियाँ बढ़ाते गये

—————————————————-

कभी हंसाता है ये वक्त, कभी रुलाता है ये वक्त,,
हर वक्त की याद दिलाता है ये वक्त !!
मैशेज करें या न करें पर आपके न होने का,
एहसास दिलाता है ये वक्त !!

—————————————————-

तू मेरे दिल की धड़कन है,
तू ही मेरी जिन्दगी की बहार है।
प्यार का इजहार करना है,
तुझसे ही हमारा प्यार है, यह कहना है।

—————————————————-

न मिले किसी का साथ तो हमें याद करना,
तन्हाई महसूस हो तो हमें याद करना….,
खुशियाँ बाटने के लियें दोस्त हजारो रखना,
जब ग़म बांटना हो तो हमें याद करना !!

—————————————————-

तुम्हारे प्यार की बातों में फिलमान है,
तुम्हारे बिना जिंदगी अधूरी है।
तुम्हारी आवाज़ में छुपा है मेरा दिल,
तुम्हारे बिना सब कुछ बेमानी है।

—————————————————-

तेरी मोहब्बत में खो जाना है मुझे,
तेरे प्यार में ही बस जाना है।
तू है मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशियाँ,
तुझसे ही प्यार करना है मुझे हर पल।

—————————————————-

मोहब्बत के भी कुछ राज होते हैं,
जागती आँखों मे भी ख्वाब होते हैं !!
जरूरी नही है कि गम मे ही आँसू आएँ,
मुस्कुराती आँखों मे भी सैलाब होते हैं !!

—————————————————-

दुवाओं पे हमारी ऐतबार रखना,
दिल में न कोई सवाल रखना !!
दूर होकर भी देना चाहते हो मुझे खुशी,
तो हरपल अपना ख्याल रखना !!

—————————————————-

तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम,
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम,,
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से, लेकिन…
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम !!

—————————————————-

मैं दीवाना हूँ तेरा मुझे इनकार नहीं ,
कैसे कह दू कि मुझे तुमसे प्यार नहीं…,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी थी ,
मै अकेला ही तो इसका गुनहगार नहीं..!!

—————————————————-

इस प्यार की दुनिया में हम हैं तू और मैं,
साथ चलें जिन्दगी की हर मुश्किल में।
तेरा प्यार मेरे दिल का आदर्श है,
ये प्यार की बातें, ये प्यार की राहें।

—————————————————-

तेरे प्यार की बुनाई से सजती है ये दुनिया,
तू ही है मेरे दिल की रोशनी की कुंजी।
तू मेरे दिल का हर ख्वाब, हर इच्छा,
तेरे बिना, मेरी ज़िंदगी थी बेसब्री से ख़ली।

—————————————————-

जो तुम चाहो वो तुम्हारा हो,
रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,,
जारी रहे हमारी दोस्ती का सिलसिला,
हर मंजिल पर कामयाब दोस्त मेरा हो ।

—————————————————-

तेरी बेहद मोहब्बतों की गहराइयों में,
मैं खो जाता हूँ हर बार।
तू है मेरी ज़िंदगी का सबसे प्यारा इन्तेजार,
तेरे प्यार में खो जाता हूँ हर पल यार।

—————————————————-

तेरे प्यार में खो जाने का इरादा है,
तुझसे ही मेरा दिल है बेइंतिहा प्यार करने का।
तू मेरी ज़िन्दगी का सबसे हसीन सफर है,
तेरे बिना, ये दुनिया लगती है बेख़ुदी सी बेवजह।

—————————————————-

बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार हमको ।
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको ।

—————————————————-

जुबां से तुम्हें कह नहीं सकते,
इसलिए हमेशा खुदा से फरियाद करते हैं,,
जब भी दिल धड़के तुम्हारा जोर-जोर से,
समझ लेना हम तुम्हें दिल से याद करते हैं!

—————————————————-

ज़िंदगी से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी न सही गम को गले लगा लेना,
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान है,
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।

—————————————————-

जिन्दगी में इतने मजबूर हो गये हैं हम,
कि, पास रहकर भी दूर हो गये हम,,
खुशियां मिले तुम्हें सारे जहा की,
रब से यही दुआ करते हैं हम ।। 🙏

—————————————————-

नसीबों के खेल भी अजीब होते हैं,
प्यार में आंसू ही नसीब होते हैं,
कौन होना चाहता हे अपनों से जुदा,
पर अक्सर बिछड़ते वही हैं जो करीब होते हैं ।।

Leave a Comment