Rose Day Par Shayari in Hindi | रोज डे हिंदी शायरी 2023
Rose Day Par Shayari in Hindi | रोज डे हिंदी शायरी | Rose day par shayari love | रोज डे शायरी इन हिंदी | Two line shayari on rose | Rose day shyarai in Hindi.
Rose Day Par Shayari in Hindi
दोस्ती का रिश्ता अनोखा है
ना 🌹गुलाब सा है ना काटों-सा,
दोस्ती का रिश्ता तो उस डाली की तरह है
जो 🌹गुलाब और कांटे को,
एक साथ जोड़े रखते है आखिरी दम तक
Happy 🌹💞🌹💞Rose Day
٠•●ღ♥ღ●•٠
तारों में चाँद जैसी हो,
सावन की घटा-ए-बहार जैसी हो,
हो खूबसूरत तुम फूलो जैसी
ओर फूलो में भी तुम 🌹💞गुलाब जैसी हो…
٠•●ღ♥ღ●•٠
एक नन्हीं सी किरण चुराने आए हैं
खुशियों का अहसास दिल में बसाने आए हैं
नीद की मदहोसी से जो लिपटे हुए हैं
हम उन्हें प्यार से जगाने आए हैं
हैप्पी रोज डे ٠•●ღ♥ღ●•٠
यादों की बरसात लीये,
दुआ की सौगात लीये,
दिल की गहराई से, चाँद की रोशनी से
फूलों के कागज पर आप के लिए सिर्फ
3 लफ्ज – I Love You
Happy 🌹💞🌹💞Rose Day
٠•●ღ♥ღ●•٠
.🌹💞गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए,
पर वो मुरझा गया तेरे नूर के आगे,
तू ऐसा खूबसूरत हीरा है,
की कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए।
٠•●ღ♥ღ●•٠
Rose Day Par Shayari in Hindi
चमन से बिछड़ा हुआ एक 🌹💞गुलाब हूँ
मैं खुद अपनी तबाही का जवाब हूँ,
यूं निगाहें ना फेर मुझसे मेरे सनम,
मैं तेरी चाहतों में ही हुआ बरबाद हूँ।
٠•●ღ♥ღ●•٠
अगर छू जाए मेरे गुलाब की खुशुबू आपको,
तो एतबार जरूर करना, हम से ना नहीं,
पर 🌹💞गुलाब से हमारे प्यार जरूर करना,
हम तो समझ जाएंगे आपकी आँखों को भी,
बस अपनी आँखों से ही इजहार जरूर करना।
٠•●ღ♥ღ●•٠
काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो यूँ हमें रुसवा ना किया होता,
उनकी ये बेरुखी भी मंज़ूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ लिया होता!
हैप्पी रोज डे । ٠•●ღ♥ღ●•٠
फूलों जैसी लवों पर हंसी हो,
जीवन में आपको कोई न बेबसी हो,
ले आए हम प्यारा-सा 🌹💞गुलाब आपके लिए,
बस इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो।
٠•●ღ♥ღ●•٠
गिन-गिन के लाये 🌹💞गुलाब हम प्यारे
जैसे तारों में कुछ खूबसूरत तारे
तुम इन्हें रखना संभाल के सनम
यही भरे है प्यार से हमारे
٠•●ღ♥ღ●•٠
Rose Day Par Shayari in Hindi
सोच रहे है तुमको अपना प्यार कैसे भेजे,
ढूंढ के लाया हूँ जो खुशबू वो उस पार कैसे भेजे,
सँजो के रखी है जो मोहब्बत अपनी इस गुलाब में
सोच रहे है वो 🌹💞गुलाब आपके पास कैसे भेजे.
٠•●ღ♥ღ●•٠
रोज-रोज, रोज डे आए,
फिर तू मेरे लिए 🌹💞गुलाब लाये,
इसी बहाने से सही,
तू मुझसे मिलने तो आए।
٠•●ღ♥ღ●•٠
दिल की किताब में 🌹💞गुलाब उनका था,
रात की निंदो में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था!!
٠•●ღ♥ღ●•٠
गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू ,
तेरी खुशियों से मेरी सांसे भी उठती है !
٠•●ღ♥ღ●•٠
कोई दुख ना हो कोई गम ना हो,
कोई आँख कभी नम ना हो,
कोई दिल किसी का तोड़े ना,
कोई साथ किसी का छोड़े ना,
बस प्यार की नदियां बहती हो,
काश की दुनिया ऐसी हो…
Happy 🌹Rose Day Sweet Heart!!
٠•●ღ♥ღ●•٠
Rose Day Par Shayari in Hindi
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक 🌹गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये 🌹गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये!!
٠•●ღ♥ღ●•٠
त्ती – पत्ती गुलाब बन जाती
हर कलि मेरा ख्वाब बन जाती
अगर आप डाल देती अपनी महकदा नज़रे इन पर
तो सुबह की ओस भी शराब बन जाती
٠•●ღ♥ღ●•٠
अगर कुछ बनना है तो,
🌹💞गुलाब के फूल बनो क्योंकि ये फूल,
उसके हाथ मे भी खुशबू छोड़ देता है,
जो इसे मसल कर फेंक देता है!!
٠•●ღ♥ღ●•٠
अजीब खुवाहिस में हम खो जाये,
तुम्हारी गोद में सर रखकर सो जाये,
हमपे तुम एक अहसान तो कर दो,
एक बार अपना दिल हमारे नाम तो कर दो!!
٠•●ღ♥ღ●•٠
लशन का हर एक गुलाब परखा हमने
फिर चुना एक गुलाब है
लाये बड़े प्यार से है जिसके लिए गुलाब
वो तो खुद एक खुबसूरत गुलाब है
٠•●ღ♥ღ●•٠
Rose Day Par Shayari 2023
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं,
बीता हुआ पल यादें दे जाता हैं,
हर शख्स का अपना अंदाज होता है,
कोई जिंदगी में प्यार तो कोई,
प्यार में जिंदगी दे जाता है!!
٠•●ღ♥ღ●•٠
लफ्जो की तरह तुझे किताबो में मिलेंगे,
बन कर महक तुझे 🌹💞गुलाबों में मिलेंगे,
खुद को कभी अकेला ना समझना,
हम तुझे तेरे दिल मे या तेरे ही ख्यालो में मिलेंगे!!
٠•●ღ♥ღ●•٠
फूल बनकर मुस्कुराना जिंदगी,
मुस्कुराकर गम भुलाना जिंदगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियां मनाना भी जिंदगी!!
٠•●ღ♥ღ●•٠
सारी उम्र में एक पल भी आराम का न था,
वो जो दिल मिला किसी काम का न था,
कलियाँ खिल रही थी हर 🌹गुलाब था ताज़ा,
मगर कोई भी 🌹गुलाब मेरे नाम का न था!!
٠•●ღ♥ღ●•٠
रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्तीन से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाए आप जैसा,
उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी।
٠•●ღ♥ღ●•٠
प्यार के समुन्दर में डूबना चाहते है
प्यार में कुछ खोते तो कुछ पाते है
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते है
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते है
٠•●ღ♥ღ●•٠