Romantic Sms Hindi Shayari | रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड
अगर आप किसी से प्यार करते हैं और हिंदी में रोमांटिक शायरी की तलाश कर रहे हैं तो यह लेख आपको रोमांटिक शायरी (Romantic Sms Hindi Shayari) खोजने में मदद करेगा। रोमांटिक शायरी हमेशा अपनी गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड को भेजने के लिए प्रेमी की पहली पसंद होती है।
लव शायरी का हमारा संग्रह कमाल का है। अगर आपको ये शायरी हिंदी में पसंद आता है, तो हिंदी लव शायरी के इन संग्रहों को व्हाट्सएप, फेसबुक और अन्य सोशल अकाउंट पर शेयर करना न भूलें।
Romantic Sms Hindi Shayari
हर ख्वाब के मुकद्दर में हकीकत नहीं होती
कुछ ख्वाब ज़िन्दगी में महज़ ख्वाब ही रह जाते है…!!
एक रोज़ मैंने अपने दिल से,
तेरा रिश्ता पूछा..! तो कमबख़्त कहता है..!
जितना मैं उनका हूँ, उतना तेरा भी नहीं !
चाहे जितनी हो व्यस्तता चाहे जितने हों काम..!!
मन के किसी कोने में गूंजता है सिर्फ तेरा ही नाम_!!
हजार हसरते थी हमारे भी दिल मे कभी
तुम अकेले नही गए, हसरते भी ले गए।
ये मेरी मोहब्बत की , छोटी सी कहानी है ।
इसमें शरीफ सा राजा है,और शैतान सी रानी है !!
थोडी गुंजाइशें भी रखनी पडती है
गर्दिशों मे लौट आते है कई बार जानेवाले !!
किसी और को क्यों देखे ये आंखे
जब दिल पे सिर्फ आपका नाम लिखा हैं..!!
ये मुहब्बत है कि बर्दाश्त किए बैठा हूं..वरना
मैं चाय की शुड शुड नहीं सहने वाला_!!
मुठ्ठी में बंद चंद लकीरों का इतराना तो देखिए..!!
हाथों में हैं फिर भी हाथ में नहीं….!!!!
कि शाम तेरे पहलू मे कटेगी..,
दिन इसी सरगर्मी में गुजा़र देते हैं”…!!
हर इन्सान की दो कहानिया होती है..!!
एक वो सबसे छुपाता है एक वो सबको दिखाता है..!!
Romantic Sms Hindi Shayari
कुछ दुआ रही, कुछ मोहब्बत रही,
कुछ ईबादत सी हो गई उनसे मिलने के बाद
ये दिल उनकी अमानत हो गया
गले लगो तो ख़बर हो तुम्हारे दिल में है क्या..
कि हम इशारे नहीं_बस रिधम समझते हैं !!
कभी ग़म मे मत डूबना ,,कोई जो भूल जाए तो,
यहाँ रब को भी लोग.वक्त-ए-ज़रूरत याद करते हैं !!
दिल तो उदास होना ही था,
मोहब्बत के सफर में वापसी थी मेरी.!
जिंदगी की मुश्किलों को, अपनों के बीच रख दो…
या तो अपने रहेंगे, या फिर मुश्किलें…
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ ..
सुकून गिरवी है उसके पास…
मोहब्बत कर्ज में लिया था जिससे।
मेरी आवारगी को तुम नादानी न समझना,
जुदा जो हूं मैं तुमसे…सिर्फ तुम्हारी खुशी के लिए।
दिल की जिद हो तुम..वरना इन आंखों ने 😍
बहुत से हंसीन चेहरे देखें हैं।😎
मोहब्बत बहुत खामोश होती हैं,
पर जेहन में खलबली मचा देती हैं….
Romantic Sms Hindi Shayari
मेरी यादों की कश्ती उस समुन्दर में तैरती है…
जहां पानी सिर्फ और सिर्फ मेरी आंखो का होता है..!!
तुम्हारे पास नहीं तो फिर किस के पास है….
टुटा हुआ दिल आखिर गया कहाँ…..
तुझे छुए बिना तुझे महसूस किया है
मैंने तेरे एहसास से भी इश्क किया है।
बार बार जाती है नजर क्यों तुम पर मेरी कलम की…
शायद अधूरी मुहब्बत हो तुम मेरे पिछले जन्म की…
हसीन ख्वाब भी कितने हसीन लगते हैं
मैं रोज़ देखता हूँ, तुमसे मेरी शादी है…
जिसे रोते हुए नहीं देख सकता था मैं…!!
उसे किसी और का होते हुए देखा है मैंने…!!!
मैं इश्क़ का फ़कीर हूं साहिब,
खैरात में चाहता हूं महबूब को।
तुम्हारे माथे पर सजाया गया सिंदूर
मेरी उम्मीद खत्म कर सकता है, प्रेम नहीं!!
किस रूई से बने हैं …ना जाने किस सुई से सिले हैं,
ये कुछ … धागे … तेरे मेरे अहसास के ….
ये दिल भी इस तरह से ठगता चला गया,
कोई अच्छा लगा और लगता चला गया !
Romantic Sms Hindi Shayari
काश,
तुम और मैं एक साथ खड़े हों,
और फ़कीर आकर कहें रब जोड़ी सलामत रखे…!!
एक इल्जाम तेरे भी सर लग जाए…
तू नजर भर के देख ले और मुझे तेरी नजर लग जाए..!!
उसने खिड़की से चाँद🌙 देखा…..
हमने खिड़की में चाँद🌙 देखा………
दिसंबर भी बीत जाएगा कोशिश -ए-एतबार मै,
फिर नए साल की शुरूआत होगी एक तेरे इंतजार मे.
चाँद में नज़र कैसे आए तेरी सूरत मुझको,
आँधियों से आसमाँ का रंग मैला हो गया।
तुझको लिख पाना नहीं हैं इतना भी आसान,
कि इतने सुन्दर तो लब्ज़ ही नहीं है मेरे पास…..
वही प्यार भरी शिकायत चाहिए
मुझे फिर से तेरी आदत चाहिए !!
मैं अगर खत्म भी हो जाऊँ इस साल की तरह
तुम मेरे बाद भी संवरते रहना नए साल की तरह_!!
मैं ये नहीं जानता कि मैं क्या देखता हूं..
बस ये मालूम है कि आंखों में तेरी,
मैं सारा जहां देखता हूं।
लाख मिठास ही क्यों न हो तेरे लफ़्ज़ों में…
लेकिन तेरा औरो से बात करना ‘जहर’ लगता है मुझे…
Romantic Sms Shayari in Hindi
बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी,
फिर भी बेइंतहा तुझे चाहने की बेबसी मेरी…
तुमसे प्यार पाने की उम्मीद कभी नहीं की
मैंने बस बाते रोज होती रहे इतना ही काफी है.
“हद” सिर्फ उसी के लिए पार करो…
जो हमारे लिए “बेहद” हो ❤️🤞🤞
गहरे एहसास में जब, लफ़्ज़-ए-मुहब्बत घोलते हो…
सुकून मिलता है सुनकर, जब तुम बोलते हो…..
शिकवे आँखों से गिर पड़े वरना…..
होंठों से शिकायत कब की हमने……
बस कुछ इस तरह दिसबर का अंजाम हो ,
की मेरी आने वाली हर जनवरी में तेरा नाम मेरे साथ हो।
किसी ने मुफ्त में वो शख्स पाया
जो हर कीमत पर मुझको चाहिए था 🥺
सनम बेखुमारी मे अब थोड़ा खुमार आ जाए….
तू बाहों मे आ जाए तो तबियत मे सुधार आ जाए….
सब्र तहजीब है मोहब्बत की
और तुम समझते हो कि बेजुबां हैं हम….।
जो लोग गणित में कमजोर है उन्हें भी पता होगा…!!
कि चार दिन से ज्यादा का इंतजार लम्बा ही होता है !!
Romantic Sms Shayari in Hindi
तुम्हें साड़ी बाद में दिलाऊंगा
अभी मैं ग्रामसेवक के_syllabus_मे उलझा हूँ_!!
तेरे इतने करीब आने की चाहत है,,,,,कि
जब भी कोई मेरा नाम पुकारें तेरे नाम के बिना
वो पूरा न हो___!!
मुमकिन हो तो मेरे दिल में रह लो
इससे हसीन मेरे पास कोई घर नहीं है_!!
वो लडकर भी सो जाए तो भी उनका माथा चूम लू…
उनसे झगड़ा एक तरफ और उनसे प्यार एक तरफ….
सुनो
इंतजार है उस दिन का
जब हम दोनों की DP एक साथ होगी___!!
तुझको देखा तो फिर उसको ना देखा मैं,
चाँद कहता रह गया मैं चाँद हूँ मैं चाँद हूँ।