Romantic Shayari in Hindi for Love | प्यार के लिए रोमांटिक शायरी
Romantic Shayari for Love in Hindi | प्यार के लिए रोमांटिक शायरी | Romantic Shayari in Hindi Text | रोमांटिक शायरी| First Love Shayari for Girlfriend in Hindi.
Romantic Shayari in Hindi for Love
तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो
शाम से ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।
दिल पर आये हुए इल्जाम से पहचानते हैं,
लोग अब मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।
काश के कोई मेरे आंसूओं की कीमत जान लेता कोई,
छोड़ कर अपनी जिद मुझे अपना मान लेता कोई।
एक आप हो जो कुछ कहतीं नही,
और एक आपकी यादें हैं जो चुप रहती नही।
तू मेरा सपना मेरा अरमान है;
पर शायद तू अपनी अहमियत से अनजान है;
मुझसे कभी भी रूठ मत जाना;
क्योंकि मेरी दुनिया तेरे बिना वीरान है.
मुलाकातों की हमें ज़रुरत नहीं ,
बस तुम हमारे दिल में रहो इतना ही बहुत है.
ये जिंदगी चाहे कितने पल की भी मिले,
बस यही दुआ है बस तेरे संग मिले।
मोहब्बत कभी किसी की इजाज़त की मोहताज नहीं,
ये हमेशा से होती चली आई है, और हमेशा होती रहेगी।
प्यार करो तो हमेशा मुस्कुरा के,
किसी को धोखा ना दो अपना बना के,
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है,
फिर ना कहना की चले गये दिल मे यादें बसा के…
न जाने इतनी मोहब्बत कहाँ से आ गयी
उस अजनबी के लिए ,
की मेरा दिल भी उसकी खातिर अक्सर
मुझसे रूठ जाया करता हे ..!!
ख्वाब तो वो है जिसका हकीकत मे भी दीदार हो,
कोई मिले तो इस कदर मिले,
जिसे मुझ से ही नही मेरी रूह से भी प्यार हो…!!
अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है..
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है..
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी..
जिस के नीचे ‘आई मिस यू’ लिखा है..
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर…
तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना
अच्छा लगता है …!!!