Romantic Love SMS in Hindi | रोमांटिक लव मैसेज इन हिंदी
Romantic Love SMS in Hindi | Sweet Love Sms in Hindi | । Love Feeling SMS in Hindi, Heart touching sms for gf in hindi, Love Shayari for gf in Hindi, First love shayari for girlfriend in hindi.
Romantic Love SMS in Hindi
जिंदगी से सिकवा नहीं की उसने गम का आदी बना दिया
गिला तो उनसे है जिन्होंने रौशनी की उम्मीद दिखा के दीया ही बुझा दिया
ये आईने नही दे सकते तुम्हे
तुम्हारी खूबसूरती की सच्ची ख़बर,
कभी मेरी इन आँखों में झांक कर देखो
की कितनी हसीन हो…..!
तुम्हारी सोच जो भी हो मैं उस मिजाज का नहीं
मुझे वफ़ा से बैर है…..ये बात आज की नहीं….!
हक़ीकत नहीं हो हसरत हो, जो मिले ख़्वाब में वही दौलत हो,
किस लिए देखती हो आईना, तुम तो खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो।
ख़डा हु तेरे कुचे मे शायरी तो बस बहाना हे
ये मेरी जाने तमन्ना तुझको तो बस छत पर बुलाना हे…
Sweet Love Sms in Hindi
ज़िंदगी से बस यही एक गिला है;
ख़ुशी के बाद न जाने क्यों गम मिला है;
हमने तो की थी वफ़ा उनसे जी भर के;
पर नहीं जानते थे कि वफ़ा के बदले बेवफाई ही सिला है।
उसने होठों से छू कर दरिया का पानी गुलाबी कर दिया,
हमारी तो बात और थी, उसने मछलियों को भी शराबी कर दिया।
दिल मे छूपा रखी..है मुहब्बत काले धन की तरह
खुलासा नही करता हू कि कही हंगामा ना हो जाये
Love Shayari for gf in Hindi
छोड़ दिया हमने भी इंतज़ार करना 🖤
अब आँखों को उनसे ज्यादा 👀
उनके ख्वाब अच्छा लगने लगे है ✨
लोग हर बार यही पूछते हैं तुमने उसमें क्या देखा
मैं हर बार यही कहता हूँ बेवजह होती है मोहब्बत।
आह!!!!इतनी कातिलाना नजर से बचके
आशिक है आपके जरा आँखों को नीचे रखीये
कही मर ना जाये कातिलाना नजर से
इल्जाम भी नही लगेगा इस असर से❤️
मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता
ये वो घर है जिसका दरवाजा नहीं होता
उदास कर देती है हर रोज ये बात मुझे,
ऐसा लगता है भूल रहा है कोई मुझे धीरे-धीरे…
काश एक खवाहिश पूरी हो इबादत के बगैर
वो आ कर गले लगा ले…..मेरी इजाजत के बगैर!
समझदार ही करते है अक्सर गलतिया,
कभी देखा है, किसी पागल को मोहब्बत करते।
Love Feeling SMS in Hindi
मौहब्बत की मिसाल में बस इतना ही कहूँगा…
बेमिसाल सज़ा है, किसी बेगुनाह के लिए!!
मुकम्मल ना होगा कभी इश्क मेरा
उस कमबखत ने दिल के दफ्तर से आज फिर रजा ली है.
दिल की खामोशीया ले चली है हमें
वहां न जाने मंजिल कैसी होगी.
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर
क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम.
सुना है…
बहुत लम्बी कतार है तुम्हारे चाहने वालों की,
कभी फुर्सत मिले तो हमें भी याद कर लेना.!!
अपनी अच्छाई पर इतना भरोंसा रखो कि…
जो तुमहे खोयेगा यकिनन वो रोयेगा…
दिल का मौसम कभी तो खुशगवार हो जाये
एक पल को सही तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये
Love Feeling SMS in Hindi
खुदखुशी करने से मुझे कोई परहेज नही है,
बस शर्त इतनी है कि फंदा तेरी जुल्फों का हो!!
मुझे नींद की इजाज़त भी उनकी यादों से लेनी पड़ती है,
जो खुद आराम से सोये हैं, मुझे करवटों में छोड़ कर।
भला कौन इस दिल की इतनी, देख-भाल करे…
रोज़-रोज़ तो इसकी किस्मत में, टूटना ही लिखा है…
मैने माँगा था थोड़ा सा उजाला अपनी जिंदगी में,
चाहने वालों ने तो आग ही लगा दी।
मोहब्बत करने चला है,
तो कुछ अदब भी सीख लेना ऐ दोस्त…
इसमें हंसते साथ हैं,
पर रोना अकेले ही पड़ता है….
ज़िन्दगी प्यारी और बहुत प्यारी है पर सिर्फ
तब तक जब तक मैं तेरा और तूँ सिर्फ मेरी है।
हमें बताता क्यों नहीं ये राज़ कोई दिल
अगर अपना है तो किसी और के बस में क्यों है
जाने क्या कशिश है उसकी मदहोंश आँखों में नजर
अंदाज जितना करो, नज़र उस पे ही पड़ती है