Romantic Lines in Hindi for gf | रोमांटिक लाइन इन हिन्दी 2022

Romantic Lines in Hindi for gf | रोमांटिक लाइन इन हिन्दी | 2 Line Love Shayari in Hindi | रोमांटिक SMS इन हिन्दी | Romantic Quotes in Hindi | Hindi Love Quotes Status 2022.

Romantic Lines in Hindi for Gf

छोड़ते भी नहीं हाथ मेरा और थामते भी नहीं
ये कैसी मोहब्बत है उनकी गैर भी नहीं कहते हमें और
अपना मानते भी नहीं..!!

 

फरमान अपनी हदों में रहने का आ गया है,
वक्त अलविदा कहने का आ गया हैं..!!

 

मेरी रूह गुलाम हो गई है, तेरे इश्क़ में शायद,
वरना यूँ छटपटाना, मेरी आदत तो ना थी..♡

 

हमको भी एक शख्स ने चाहा है टूटकर
ऐसा नहीं कि हमनें ही झेले है सारे दुख अकेले.

 

हमारी कदर करो चौदहवी का चाँद है हम…
दाग खुद अपने दिखाने को रोशनी की है…!!

 

भर जाएगें जख्म भी तु जमाने से जिक्र ना करना…
ठीक हुँ मे तु मेरे दर्द की फिक्र ना करना….

 

तारीफ़ अपने आप की, करना फ़िज़ूल है,
ख़ुशबू तो ख़ुद ही बता देती है, कौन सा फ़ूल है.!

 

मुस्कराहट एक कमाल की पहेली है…
जितना बताती है उससे कहीं ज्यादा छुपाती है…

 

मुमकिन ही नहीं कि दर-दर पर झुक जाऊँ मैं,
मेरा रब भी एक है मेरा सर भी एक है..!!

 

मुझसे क्यो पूछते हो सुकून क्या होता है..
हम तो अपना सुकून उनके नाम कर बैठे हैं..

 

किंतु,परंतु ,लेकिन,यदि,मगर ,काश नहीं करते…
साथ निभाने वाले कभी बहानो की तलाश नहीं करते…

 

जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये,
लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है।

 

तेरी मुस्कान से सुधर जाती है तबीयत मेरी
बताओ न तुम इश्क 💕 करती हो या ईलाज !

 

किसी का इश्क, किसी का ख़्याल थे हम भी,
गए दिनों में, बहुत कमाल थे हम भी ….!!

 

तुम्हारी चाहतों के हजारों दावेदार मिलेंगे।
पर एकबार उसके बारे में सोचना जो तुम्हारे बाद
किसी का हो ना सके ….!!

 

जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।

 

तुम ज़रा हाथ मेरा थाम के देखो तो सही,
लोग जल जाएँगे महिफ़ल में चिरागों की तरह।

 

छोड़कर तुझको हम तेरी सौत से दोस्ती कर ले,
इतना ना घुमा जिन्दगी की मौत से दोस्ती कर ले.

 

मिल रहीं हों न बिछड़ रहीं हों तुम
दिन-ब-दिन बेहद दिलचस्प हो रहीं हैं हों तुम !!

 

ये झूठ है की मुहब्बत किसी का दिल तोड़ती है,
लोग खुद ही टूट जाते है मुहब्बत करते करते…!!

 

मेरे हिस्से में तो बस तेरा इंतज़ार आया है,,,
बाकी सब तो उसका है जिसके हिस्से में तुम हो…!!