75+ Love You Shayari in Hindi | आई लव यू शायरी हिंदी में

Love You Shayari in Hindi | आई लव यू शायरी हिंदी | I Love You Shayari in Hindi | आई लव यू शायरी फॉर गर्लफ्रेंड इन हिंदी | Shayari For Girlfriend Boyfriend In Hindi | आई लव यू शायरी हिंदी में.

I Love You Shayari in Hindi

❝सिर्फ एक ही तमन्ना रखते है हम अपने दिल में,
मोहब्बत से याद करो फिर चाहे मुद्दतो बात न करो।❜❜

 

❝ना खोल मेरे मकान के उदास दरवाज़े,
हवा का शोर मेरी उलझने बढ़ा देते हैं।❜❜

 

❝हर रात जान बूझकर रखता हूँ दरवाज़ा खुला,
शायद कोई लुटेरा मेरा गम भी लूट ले।❜❜

 

सुना है बारिशो में दुआ क़बूल होती है….
अगर हो इज्जाजत तो मांग ले तुम्हे…!!

 

❝शहर में चर्चा है आख़िर ऐसी लड़की कौन है,
जिस ने अच्छे ख़ासे इक शायर को पागल कर दिया।❜❜

 

❝दिल मेरा चुराकर वो बड़ी अदा से बोली,
वापिस लेने आए तो जान भी ले लुंगी।❜❜

 

❝हर मर्ज़ का इलाज़ मिलता था उस बाज़ार में,
मोहब्बत का नाम लिया दवाख़ाने बन्द हो गये।❜❜

 

इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है.

 

❝मोहब्बत कर सकते हो तो खुदा से करो ‘दोस्तों’,
मिट्टी के खिलौनों से कभी वफ़ा नहीं मिलती।❜❜

 

❝तेरी चाहत ने निखारा है इस कदर मुझको,
आइना कहता है तुम्हें मेरी ज़रूरत क्या हैं।❜❜

I Love You Shayari in Hindi

❝मायूस कभी मत होना यकीन मानो तुम कभी,
तन्हा नहीं हो हर वक्त रब तुम्हारे साथ है।❜❜

 

❝नसीब अच्छा ना हो तो खूबसूरती का कोई फायदा नहीं,
दिलों के बादशाह अक्सर फकीर हुआ करते हैं।❜❜

 

कभी दोस्ती कहेंगे कभी बेरुखी कहेंगे,
जो मिलेगा कोई तुझसा उसे ज़िन्दगी कहेंगे,…

 

❝मिलना तो हम तब भी चाहेंगे तुझसे,
​जब तेरे पास वक्त और हमारे पास साँसों की कमी होगी।❜❜

 

❝तेरी मुस्कान से सुधर जाती है तबियत मेरी,
बताओ ना तुम इश्क़ करते हो या इलाज़।❜❜

 

❝आँखों में तेरी कोई करिश्मा ज़रूर है​,
​तू जिसको देख ले वो बहकता ज़रूर हैं।❜❜

 

❝इतना न मुस्कुराना कि नजर लग जाए जमाने की,
यहाँ हर नजर मेरी तरह मोहब्बत की नही होती।❜❜

 

❝तेरी जगह आज भी कोई नही ले सकता,
पता नही वजह तेरी खूबी है य मेरी कमी।❜❜

 

❝एहसास बदल जाते है बस​ ​और कुछ नहीं,
​वरना मोहब्बत और नफ़रत​ ​एक ही दिल से होती है।❜❜

 

चुराकर दिल मेरा वो बेखबर से बैठे है,
मिलाते नहीं नजर हमसे अब शरमाये बैठे है,…

I Love You Shayari in Hindi

हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का,
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो!

 

सो जाऊ के तेरी याद में खो जाऊ,
ये फैसला भी नहीं होता और सुबह हो जाती है.

 

मेरी धड़कनों मे तुम धड़कती हो चाहो तो
महसूस कर लो!!

 

तुम्हारी कसम मेरे सनम अब हिम्मत नहीं हारेंगे,?
मर जायेंगे मगर तेरे सिवा किसी और को नहीं चाहेंगे !!