Love Thoughts in Hindi | रोमांटिक लव कोट्स इन हिंदी | Love Thoughts in Hindi for Girlfriend | डीप इमोशनल लव कोट्स | Love Thought in Hindi for Gf | बेस्ट लव थॉट हिन्दी में..
Love Thoughts in Hindi
सुनो पिछले होली का कुछ गुलाल रखा है
तुम्हारे इश्क को कुछ यूं सम्भाल के रखा है।
तुम्हारी याद में ही जीने की आरज़ू है मगर,
कुछ अपना भी हाल सँभालूँ…अगर इजाज़त हो।
मैं बेखबर हूं अपने ही पते ठिकाने से
और चर्चा_ए_आम है कि हम आपके दिल में रहते हैं.
तेरे ख़्याल से फ़िज़ा का रंगीन हो जाना,
ये इत्तेफ़ाक नहीं सबूत ए इश्क़ है।।
किंतु,परंतु ,लेकिन,यदि,मगर ,काश नहीं करते…
साथ निभाने वाले कभी बहानो की तलाश नहीं करते…
कोई लब्ज तो नही होते हैं पायल के मगर,
जब छनकती है बेहिसाब प्यार बयां करती है।
Love Thoughts in Hindi
जिन को आसानी से दीदार मयस्सर है तेरा,
वो कहाँ..बाग़ में फूलों की तरफ़ देखते हैं..!!
इस उम्मीद पे रोज़ चराग़ जलाते हैं,
आने वाले बरसों बाद भी आते हैं।
हाथ रखकर जो वो पुछे दिल-ए-बेकरार का हाल,
हो भी आराम तो कह दूँ कि मुझे आराम नहीं।
जिसे छूकर नहीं देखा उसे पाने का अरमान है
हक़ीक़त कितनी मुश्किल है तसव्वुर कितना आसान हैं
सारी दुनिया की मोहब्बत को किनारा करके…
हमने रखा है खुद को तुम्हारा करके…
इंतजार अगर लम्बा हो जो चलता है
मगर इंतजार एकतरफ हो, तो सिर्फ तकलीफ देते हैं.
Love Quotes in Hindi
आओ बैठो जरा सामने, अपकी आँखों में तो खोने दो,
मोहब्बत की है आपसे, जरा महसूस तो होने दो.
ज़रा ख़बर तो ले कि हर घड़ी हम को,
अब जुदाई बहुत सताती है।
किसी ने मुझसे पूछा ख्याल-ए-गलतफहमी क्या है…
मैंने मुस्कुरा के कहा जिससे मोहब्बत करते हो
उससे उम्मीद -ए – वफ़ा रखना…
वक़्त तेरा था…तो तुने मुझे छोड़ दिया,
पर जब वक़्त मेरा होगा तो फिर से कोशिश करेंगे
तुझे पाने की।
नज़र से नज़र मिलाकर तुम नज़र लगा गए,
ये कैसी लगी नज़र की हम हर नज़र में आ गए!!!
फुरसत मीले कभी तो चले आना मेरे पास देखो न
रंग में रंगने के दिन भी नजदीक आ गए हैं।
Best Love Line in Hindi
कभी-कभी की मुलाक़ात ही अच्छी है,
क़द्र खो देता है…हर रोज़ का आना जाना।
उम्र छोटी है तो क्या, ज़िंदगी का हर एक मंज़र देखा है,
फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं, बगल में खंजर देखा है।
कितने भी शिद्दत से रिश्ता निभाओ,
दिखाने वाले अपनी औकात दिखा देते हैं।
न अश्क़ बह रहे हैं, न अल्फ़ाज़ कुछ कह रहे हैं…
ये जज़्बात भी आजकल, बड़ी बेरहमी से तड़पा रहे हैं…
वो जिन्हें हमने सौंपी है, दिल की सभी धड़कने…
वो अपना एक पल हमें देने में, हजार दफ़ा सोचते हैं…
क्या लिखूँ तेरी सूरत-ए तारीफ में मेरे दोस्त…
अल्फाज खत्म हो गये है, तेरी अदाएँ देख-देख के…
Heart Touching Hindi Lines
“आखरी आवाज़ दे के देख लो शायद वो मिल ही जाए,
वर्ना ये उम्र भर का सफ़र युं ही नाकाम जायेगा।”
लोग एहसास का चेहरा कहाँ पहचानते हैं…??
सिर्फ़ लफ़्ज़ों के हवाले से हमें जानते हैं…!!!!
नजर नही आते फिर भी इंतजार क्यों है…
तुम ही बताओ, तुमसे इतना प्यार क्यों है…
सफ़र-ए-ज़िन्दगी में इक तेरे साथ के ख़ातिर…!!
पल पल, पग पग, चल चल दीप जलाये मैंने…!!!!
शाखों पर से एक-एक शब्द चुनकर…!!
उसके लिए एक नया किस्सा संजोया है…!!!!
तू ही बता तू मुझसे कैसे जुदा है…??
मैं इश्क हूँ मगर तू मेरा खुदा है…!!!!
वाकिये तो अनगिनत है जिंदगी के,
समझ नहीं आता कि किताब लिखू या हिसाब लिखूँ !
कौन सी आँख में ड़ालूँ सुरमा…??
दोनों आँखों में तुम बसते हो…!!!!
मेरे अश्क़ों से उसकी यादें जलख रही थी,,,
उन यादों में भी वो क्या खूब लग रही थी।।।
“रोज़ सोचते हैं कि उसको अब न देखेंगे कभी,
और रोज़ उसके रास्ते में कोइ काम निकल आता है।
तुम्हें इन्कार नहीं हमसे ये मालूम है हमें ..
मगर इज़हार करदो तो कुछ बात बने..
अपनों की साजिशों से परेशान जिंदगी,
गैरो से पूछती है, तरीका निजात का…..
अनजान हो तो छोड़ क्यो नही जाते…
अगर पहचान रहे हो तो ठहर क्यों नही जाते…
मुझे इस बात का अफसोस जिन्दगी भर रहेगा ,
की मैने तुमसे तुम्हारी वजह से बात करना छोड़ दिया।
जितना मुश्किल किसी को पाना होता है….
उससे भी ज्यादा मुश्किल उसे भुला ना होता है
जितना मुश्किल किसी को पाना होता है….
उससे भी ज्यादा मुश्किल उसे भुला ना होता है.