Love Shayari With Image in Hindi | लव शायरी इमेज डाउनलोड

Love Shayari With Image in Hindi

यकीन नहीं तुझे अगर तो आज़मा के देख ले,
एक बार तू जरा मुस्कुरा के देख ले,
जो ना सोचा होगा तूने वो मिलेगा तुझको भी,
एक बार आपने कदमबढ़ा के देख ले !

———————————————

हर कर्ज मोहब्बत का अदा करेगा कौन,
जब हम नहीं होंगे तो वफ़ा करेगा कौन,
या रब मेरे मेहबूब को रखना तू सलामत,
वर्ना मेरे जीने की दुआ करेगा कौन ?

——————————————–

पलकों को जब-जब आपने झुकाया है,
बस एक ही ख्याल दिल में आया है,
कि जिस खुदा ने तुम्हें बनाया है,
तुम्हें धरती पर भेजकर वो कैसे जी पाया है।

——————————————–

मेरी मेहबूब बहुत शर्मीली है,
मेरे दिल में हर पल उसकी तस्वीर है,
हर जगह, हर पल सूरत नजर आने लगी है
मोहबत अब तो ओर भी गहरी होने लगी है !

——————————————–

नैनो से नैन मिलाकर, मोहब्बत का इजहार करूँ,
बन कर ओस की बुँदे, जिन्दगी तेरी गुलजार करूँ,
संवर जाएगी तेरी मेरी जिन्दगी,
इश्क के सफर में थाम ले तू हाथ मेरा,
मैं तेरे हर वादे पे ऐतबार करूँ…

——————————————–

अरबों की गिनती तो हमें आती नहीं,
पर दिल का एक ख़याल आपसे कह दू.
अगर पानी की एक बून्द ख़ुशी बनती हैं तो,
तोहफे में आपको सारा समुंदर ही दे दू.

——————————————–

जिंदगी में मेरी हंसी का राज तुम हो.
मेरी हर ख़ुशी का नाम तुम हो.
कर लूंगा में ज़माने से तुम्हारे लिए शिकवा.
ज़माने की शिकवा का एहसास तुम हो

——————————————–

अपनी मोहब्बत कि खुशबु से नुर कर दे,
जुदा न हो सकु इतना मगरुर कर दे,
मेरे दिल मे बस जाए वफ़ा तेरी ,
किसी और को ना देखु मुझे इतना मजबुर कर दे..

——————————————–

तुझे पलकों पे बिठा के रखू मैं,
करके हद से जादा प्यार सीने से लगा के रखू मैं,
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए तुम्हे दिल में
छुप के अपनी जान बना के रखू मैं.

——————————————–

टकराने लगे तेरे होंठ मेरे होंटो से जब,
तेरे प्यार के शोले मेरे जिस्म में सुलगने लगे,
मुकम्मल जहां पा लिया सनम तेरे प्यार में आज,
तेरी चाहत के करार-ए-इश्क़ में हम पिघलने लगे !

——————————————–

अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है..
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है..
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी..
जिस के नीचे ‘आई लव यू’ लिखा है..

——————————————–

है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार तो कर लो,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाहों में तो भर लो
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो,
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमे चूम लो…

——————————————–

तुम्हारे मुस्कुराने पे मैं हर दर्द भूल जाता हूँ.
मिले जो आंसू मुझे जमाने से मैं उनको पी जाता हूँ.
पता नहीं क्या बात हैं तेरे इस चेहरे में इसे देखता हु
तो मैं अपना चेहरा भूल जाता हूँ !

——————————————–

जिंदगी में मेरी हंसी का राज तुम हो.
मेरी हर ख़ुशी का नाम तुम हो.
कर लूंगा में ज़माने से तुम्हारे लिए शिकवा.
ज़माने की शिकवा का एहसास तुम हो !!

——————————————–

तुम्हारे मुस्कुराने पे मैं हर दर्द भूल जाता हूँ.
मिले जो आंसू मुझे जमाने से मैं उनको पी जाता हूँ.
पता नहीं क्या बात हैं तेरे इस चेहरे में इसे देखता हु
तो मैं अपना चेहरा भूल जाता हूँ !

———————————————

सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।

———————————————

खूबसूरती तेरी लोगो को दीवाना बनती हैं,
धुप में मानो ठंडक दे जाती हैं,
सलामत रहे तेरे होंठो पर हंसी,
क्युकी ये हंसी ही तुझको चाँद की तरह खिला
जाती हैं.

———————————————

मेरी मेहबूब बहुत शर्मीली है,
मेरे दिल में हर पल उसकी तस्वीर है,
हर जगह, हर पल सूरत नजर आने लगी है
मोहबत अब तो ओर भी गहरी होने लगी है !

———————————————

हमारे लिए उनके दिल में कभी चाहत न थी,
किसी खुशी में कभी कोई दावत न थी,
मैंने दिल उनके कदमो में रख दिया,
पर उनको जमीं पर देखने कि आदत ना थी!!

———————————————

तरसती नजरो ने हर पल आपका दीदार माँगा,
जैसे अमावास ने हर रात एक चाँद को माँगा,
रूठ गया वो खुदा भी हमसे,
जब हमने अपनी हर दुआ में आपका साथ माँगा !!

———————————————

तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊँ,
तेरी साँसो से मिलकर तेरी खुश्बू बन जाऊँ,
फासले ना रहें कोई तेरे मेरे दरमिआँ,
मैं…मैं ना रहूँ, बस तू ही तू बन जाऊँ

———————————————

इश्क ने मेरे दिल को इतना नाजुक कर दिया कि,
चोट तुझे लगती है तो दर्द मुझे होता है,
दीवाना क्या बताये इस दर्द का कैसा रिश्ता है,
आँख तेरी है तो अंशु मेरे निकलते है !!

———————————————-

चाहत है किसी चाहत को पाने की,
चाहत है चाहत को अजमाने की ,
वो चाहे हमें या न चाहे पर चाहत है ,
उनकी चाहत में मिट जाने की !!

———————————————

मिलना इतेफाक था बिछड़ना नसीब था
दूर वो इतना हो गया जितना करीब था
हम उनको देखने को तरसते ही रह गए,
जिस की हथेली पे हमारा नसीब था !!

———————————————

मोहब्बत की जंजीर से दर लगता है
कुछ अपनी ताफलिक से दर लगता है
जो मुझे तुझसे जुदा करते  है,
हाथ की वो लकीरों से दर लगता है !!

———————————————-

हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे

———————————————

जिन्दगी को तनहा बिरानो में रहने दो,
ये वफा की बाते ख्यालो में रहने दो,
हकीकत में अजमाने से टूट जाते है दिल,
ये इश्क मोहब्बत किताबो में रहने दो !!

———————————————-

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो

———————————————-

हर अल्फाज़ में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पानी को भी प्यार लिखा जाता है,
मेरे जज्बात से वक़िफ़ है मेरी कलाम भी,
प्यार लिखो तो तेरा नाम लिखा जाता है।

———————————————-

बहुत वक़्त लगा हमें आप तक आने में,
बहुत फरियाद की खुदा से आपको पाने में,
कभी तुम यह दिल तोड़कर मत जाना,
हमने उम्र लगा दी आप जैसा सनम पाने में

———————————————

Leave a Comment