Love Shayari Hindi Mein | 200+ बेहतरीन लव शायरी हिंदी में
New 200+ Love Shayari In Hindi । Love Shayari In Hindi Sms |बेहतरीन लव शायरी इन हिंदी | Love Shayari Hindi Mein | लव शायरी हिंदी में 2022 | रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई.
Love Shayari Hindi Mein 2022
आसमान में तारे कम है तुम्हारे लिए
ज़मीन भी कम है तुम्हारे लिए
देना तो बहुत कुछ चाहते हैं मगर
क्या करें कम्बख्त ये सारे काम हैं तुम्हारे लिए.
तेरे सिवा कोई जज़्बात में नहीं….
आँखो में वो नमी है जो बरसात में नहीं..
पाने की कोशिश तुझे बहुत की मगर….
तू एक लकीर है जो मेरे हाथ में नहीं…..
जो तीर भी आता वो खाली नहीं जाता,
मायूस मेरे दिल से सवाली नहीं जाता,
काँटे ही किया करते हैं फूलों की हिफाज़त,
फूलों को बचाने कोई माली नहीं जाता।
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है,
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।
मत पूछ ये की मैं तुझे भुला नहीं सकता,
तेरी यादों के पन्ने को मैं जला नहीं सकता,
संघर्ष यह है कि खुद को मारना होगा,
और अपने सुकून की खातिर तुझे रुला नहीं सकता..!!
खामोश चहरे पर हजारो पहरे होते है,
हँसती आँखों में भी जख्म गहरे होते है।
जिनसे अक्सर रूठ जाते है हम ,
असल में उनसे ही रिश्ते ज्यादा गहरे होते है ।
आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ,
आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ,
तोड़ कर हदे मैं आज सारी तुझे,
अपना बना लेना चाहता हूँ..!!
इश्क मुहब्बत तो सब करते हैं!
गम – ऐ – जुदाई से सब डरते हैं
हम तो न इश्क करते हैं न मुहब्बत!
हम तो बस आपकी एक मुस्कुराहट
पाने के लिए तरसते हैं!
मोहब्बत मुझे थी उसी से सनम!
यादों में उसकी यह दिल तड़पता रहा!
मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी!
कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा!
हम तो तेरी आवाज़ से प्यार करते हैं,
तस्सवुर में तेरे तन्हाइयों से प्यार करते हैं,
जो मेरे नाम से तेरे नाम को जोड़े ज़माने वाले,
उन चर्चों से अब हम प्यार करते हैं..!!
दिल मे एक शोर सा हो रहा है.
बिन आप के दिल बोर हो रहा है.
बहुत कम याद करते हो आप हमे.
कही ऐसा तो नही की…
ये दोस्ती का रिस्ता कमज़ोर हो रहा है.
उन हसीं पलो को याद कर रहे थे,
आसमान से आपकी बात कर रहे थे ,
सुकून मिला जब हमे हवाओ ने बताया ,
आप भी हमें याद कर रहे थे..!!
यू आईने में देखता रहूं तुझे हर पल।
तड़प रहा है मेरा दिल ऐसे क्यों पल पल।
हर पल हर लम्हा तुम्हें चाहने को दिल करता है।
पता नहीं यह पल पल क्यों नहीं गुजरता है।
आँखो की गहराई को समज़ नही सकते,
होंटो से कुछ कह नही सकते.
कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्ही हो जिसके बागेर हम रह नही सकते.
तुम्हारा मेरा साथ चाहिए
जो रिश्ता ना टूटे वो हाथ चाहिए
तुमसे जुदा होने का जो ख्याल आये
तो रुक जाये बदन से वो सास चाहिए !!
सुबह हो या शाम हो, उसका हो या मेरा काम हो,
हर वक़्त दिमाग में उसका नाम हो…
मिले जहाँ की सारी खुशियाँ उन्हें,
जब भी कहे अलविदा हम इस दुनिया से,
बस यही खुदा के लिए हमारा आखरी फरमान हो…
मेरे लबों पे बस तेरा नाम हो
मोहब्बत में ऐसा अपना काम हो
हीर राँझा की मिसाले लोग भूल जाएँ
अपनी मोहब्बत ही इतनी खास हो

मैं तेरे प्यार से घर अपना बसाऊं कैसे,
मैं तेरी मांग सितारों से सजाऊँ कैसे,
मेरी किस्मत में नहीं प्यार की खुश्बू शायद,
मेरे हाथों की लकीरों में नहीं तू शायद.
ना जाने कब से कोशिश कर कर मर रहा हूँ – “मैं”
हँसते हुए भी अन्दर से रो रहा हूँ – “मैं”
ना जाने क्या हुआ है मुझे, कोई तो बताये,
जाने क्यूँ बर्फ में भी बैठ के जल रहा हूँ – “मैं”
हर बात ने मुझे तुझसे जोड़ा हैं।
इस जिस्म की हर सांस ने मुझे तुझसे जोड़ा हैं।।
क्या हुआ जो तू छोड़ गयी यूँ तन्हा अकेले।
कम से कम तेरी यादो ने तो साथ नहीं छोड़ा हैं।।