Love msg for gf in Hindi | गर्लफ्रेंड के लिए प्रेम एसएमएस
आज के इस पोस्ट में मै आपके साथ Love sms for Girlfriend in Hindi का बिलकुल लेटेस्ट कलेक्शन शेयर किया हु। जिसको आप अपने दिल के करीबी लोगो को ये रोमांटिक लाइन बोल कर या उनको भेज कर उनके दिल में अपने लिए जगह बना सकते है। तो आईये पढ़ते है कुछ Romantic Sms for Girlfriend in Hindi, Love msg for gf in Hindi.
Love msg for gf in Hindi
फुर्सत मिले तो ⚛उन का हाल भी पूछ लिया करो
जिन के ⚜सीने में दिल की जगह तुम धड़कते हो.
मोहब्ब्बत के एहसास ने हम दोनों को छुआ था
फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था,और मुझे हुआ था
तुमने वादा तो किया था ख्वाब में मिलने का……
ये हमारी बदनसीबी कि हमें नींद ही नहीं आयी….
यूँ तो कहने को बहुत सी बातें हैं इस ❣दिल में
चंद लफ़्जों में कह दूँ मेरी आखिरी ख्वाहिश हो तुम…
उदास कर देती है, हर रोज ये बात मुझे,……
ऐसा लगता है भूल रहा हकोई मुझे धीरे धीरे…..!!
यूं ही नही चाहते हम तुम्हे,साहिब
मेरा एक हिस्सा है जो तुझमे बसता है…!!
अजीब सिलसिला है आपकी और…मेरी चाहत का….
फांसले और मोहब्बत दोनों ही बेहिसाब..!!
कभी कभी, काग़ज़ पर कुछ लिख देना..
ज़हनी सुकून की वजह बन जाती है ।।
किताबों के पन्नों को पलटते वक्त मै अक्सर ये सोचती हूँ .!
यूँ ही कितनी आसानी से पलट जाते हैं लोग।
Love msg for gf in Hindi
तबाह कर डाला तेरी आँखों की मस्ती ने
हजार साल जी लेते अगर दीदार ना किया होता तो।
सारा शहर उमड़ा होगा तुझे देखने को,
पर तुझे मलाल रहेगा…कि हम नही आये।
फक़त एक मुस्कराहट पर गुलों को बांध रखा है…
तेरी तस्वीर देखूं तो लगे कि ज़मी पर चांद रखा है…
इश्क की ना उम्र होती है, ना कोई दौर होता है…
ये तो इश्क है साहब जब भी होता है बेहिसाब होता है…
पहले तो यूं ही गुज़र जाती थीं
मोहोब्बत हुई, तो रातों का एहसास हुआ💞
कभी कभी जब मैं खुद पर हंसता हूँ…
तब मेरे ऊपर से मेरा बोझ कम हो जाता है…।
हमसे भी पूछ लो कभी हाल ए-दिल हमारा,
कभी हम भी कह सकें की दुआ है आपकी..
पहला नशा तेरी आखों से करती हू,
कसम से रुह तक उतर जाती है,मोहब्बत तेरी जो दिल कहे,
लिखने का शौक है मगर शायर ना बन सका..
क्यूंकि अपनी आह पर मैं वाह ना सुन सका..।
कोई मुक़दमा ही कर दो हमारे सनम पर
कम से कम हर पेशी पर दीदार तो हो जायेगा!
ऑनलाइन आती है वो मगर बात कम करती है….
तड़पाती बहुत है लेकिन पता न प्यार करती है या नही
Love msg for gf in Hindi 2021
यादें बनकर जो तुम साथ रहते हो मेरे,,,
तेरे इस अहसान का भी सौ बार शुक्रिया..💕
दिल का मौसम कभी तो खुशगवार हो जाये
एक पल को सही तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये.
मुझे जिस चिराग से प्यार था…
मेरा सब कुछ उसी ने जला दिया…
मोहब्बत है गर तो मिज़ाज ज़रा नर्म रखिये
ज़िद्दी होने से इश्क़ -ऐ -सुकून में ख़लल पड़ता है…
दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले।
अब तो आदत सी हो गयी हर गम छुपाने की
एक्टिंग खूब कर लेता हूँ मैं अब मुस्कराने की।
कैसे दूर करूँ ये उदासी, बता दे कोई,
लगा के सीने से काश, रुला दे कोई।
मेरे इस दिल ने कभी आपका बूरा ना चाहा,
मगर ये बात अलग है जो मुझे कहना नहीं आया…!!
सौ दर्द छिपे हैं सीने में..!
मगर अलग ही मजा है हंस के जीने में..!!
तुझसे क्या कहूं, तेरे सामने मेरा हर हाल है…!!
तेरी एक नजर की बात है, मेरी जिंदगी भर का सवाल है…!!
Love Sms for Girlfriend in Hindi
कोई समझा ही नहीं आँख में ठहरे दर्द को,
लोग तो हंसती हुई तस्वीर पर मर जाते है…
मैंने तुझे शब्दों में महसूस किया है..
लोग तो तस्वीर पसंद करते है…..!!
कौन कहता है के दूरियो से मिट जाती है मोहब्बत…
मिलने वाले से तो ख्यालों मे भी मिल आया करते हैं…
जिंदगी की राहो में मुस्कराते राहो….
हमेशा क्योंकि उदास दिलो को हमदर्द तो मिलते हैं….
हमसफर नहीं,
बहाना क्यों तलाश करते हो रूठ जाने का
बस इतना कह देते की हमारे दिल में तुम्हारे लिए
अब जगह नहीं है।
इतनी मनमानीयां भी अच्छी नही होती
तुम सिर्फ अपने ही नहीं मेरे भी हो😍
कभी मतलब के लिए तो कभी सिर्फ दिल्लगी के लिए,
हर कोई मोहब्बत ढुंढ रहा है यहा अपनी ज़िन्दगी के लिए।
जब सारी दुनिया में कहीं भी मन ना लगे तो…
किसी एक से बात करने का बहुत मन करता है…
शायद यही इश्क होता है…
बाँध कर रख ली है मैंने अपनी आँखों में ख़ुशबू तेरी…!!
अब महकाता रहता हूं मैं भी किसी गुलशन की तरह…!!!!
Love Sms for Girlfriend in Hindi
मेरी बातों में ,मेरी यादों में,,,
हिसाब करके देखो बेहिसाब हो तुम।।
ये सोचकर न रोका उस मुसाफिर को हमने,
दूर जाता ही क्यूँ वो अगर हमारा होता !!
हजार बार छेड़े है हमने अपने दिल के तार….!!!
पर कम्बखत….हर धुन में तुम्हारा ही नाम निकला….!!!
मोहब्बत का कितने अजीब रिश्ता है…..
दिल तकलीफ में है और…. तकलीफ देने वाले दिल में है।
तुम्हारी तरह बेवजह, रूठ कर किधर जाऊं,
यादों का कीमती सामान है बहुत, छोड़कर किधर जाऊं।
हर मौसम करा ही देता है तसव्वुर उसका…!!
कभी बरसात बनकर, कभी कोई हंसी सर्द रात बनकर…!!!!