Khubsurat Shayari in Hindi | खूबसूरती की तारीफ शायरी

Khubsurat Shayari in Hindi | खूबसूरती की तारीफ शायरी | Khubsurat Zindagi Shayari in Hindi | खुबसूरत जिंदगी शायरी इन हिंदी | Khubsurat Shayari in English | खुबसूरत शायरी.

Khubsurat Shayari in Hindi

वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो,
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो,
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको,
क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो….

 

अपनी मोहब्बत पर हम नाज़ करते हैं….
सोते जागते हम  आपको ही याद करते हैं…
मत पूछना हद हमारी दीवानगी की …
ख्वाबों में भी हम आपसे ही बात करते है…

 

तेरी अदाओं का मेरे पास कोई जबाव नहीं…!!
मेरी आंखों में एक तेरे सिवा कोई ख्वाब नहीं…!!
मत पूछ कितनी मोहब्बत है तुझसे बस इतना जान ले
मेरी मोहब्बत का कोई हिसाब नहीं..🤞🤞

 

मेरी शायरी का कोई, शायरी से जबाब दे,
बैठा हूँ इंतज़ार मे, मुझे भी कोई गुलाब दे,
इन आँखों ने कितने हसीं सपने सजाएं हैं,
बेइंतिहाँ मुहब्बत करे आँखों को ख़्वाब दे।

 

हमने भी कभी  प्यार किया था आपसे !!
थोड़ा नही बेशुमार किया था  आपसे !!
दिल टूट कर रह गया !!
जब उसने कहा अरे मैने तो  थोड़ा मज़ाक किया था !!

 

Khubsurat Shayari in Hindi

जब भी आपकी याद आती है,
हम दिल पर हाथ रख लेते है…..
क्योंकि हमें पता है आप कही मिलो या ना
मिलों यहां जरूर मिलोगे…🤞🤞

 

प्यार में प्यार को आज़माया नहीं जाता
आज़मा कर प्यार कभी पाया नहीं जाता
प्यार पाने के लिए विश्वास की जरुरत है
बिना विश्वास प्यार कभी निभाया नहीं जाता..

 

वो खुश है पर शायद हम से नहीं ,
वो नाराज़ है पर शायद हम से नहीं….
कौन कहता है उनके दिल मे मोहब्बत नहीं ,
मोहब्बत तो है पर शायद हम से नहीं…..

 

जो तुझे बिखरने पर समेट ले, वो बाँहे बन जाऊँ…
जो तेरे अश्कों से भीगे, वो आँखें बन जाऊँ..
कभी जो छोड़े तु जीने की आस,
ख़ुदा करे उस पल मैं तेरी साँसें बन जाऊँ..

 

चीख़ निकली तो है होंठों से मगर मद्धम है
बंद कमरों को सुनाई नहीं जाने वाली…
आज सड़कों पे चले आओ तो दिल बहलेगा
चन्द ग़ज़लों से तन्हाई नहीं जाने वाली….

 

Khubsurat Shayari in Hindi

कोई उस शख़्स सा दुनिया में कहां होता है ,
लाख चेहरों में जिसे दिल ने चुना होता है ,
हम तो उस मोड़ पे आ पहुंचे हैं मोहब्बत में जहां ,
दिल किसी और को चाहे तो गुनाह होता है ।

 

इश्क़    तो    मेरा    महफूज़ है तुझमें…..
ज़िस्म अलग है पर रूह है तुझमें…….
यादे और शमाँ भरी हैं बस इस दिल में……..
बस तू है….तू है…..और सिर्फ तू है मुझमे……

 

पर्दा आँखों से हटाने में बहुत देर लगी
हमें दुनियाँ नज़र आने में बहुत देर लगी,
नज़र आता है जो, वैसा नहीं होता कोई शख़्स..
ख़ुद को ये बात बताने में बहुत देर लगी..!!

 

रूलाने के बाद मुझको हंसाता भी बहुत है,
वो मेरा इश्क़ है मुझे याद आता भी बहुत है,
कभी कहता है कि रिश्ता अब ख़त्म हो चुका है,
और जमाने में मुझे अपना बताता भी बहुत है….

 

एक सपने की तरह तुझे सजाकर रखूं ,,
अपने दिल में हमेशा छुपा कर रखूं ,,
मेरी तकदीर मेरे साथ नही…. वर्ना,,
जिन्दगी भर के लिए तुझे अपना बनाकर रखूं !!

 

Khubsurat Shayari in Hindi

मोहब्बत के ओ सारे फसाने याद आते हैं,
उसके संग गुजरे जमाने याद आते हैं।
उसका मुस्कुराकर कहना तुमसे प्यार है,
ओ गुफ्तगू के किस्से पुराने याद आते हैं।।

 

ये हादसा तो किसी दिन गुजरने ही वाला था ।।
मैं बच भी जाता तो एक रोज  मरने ही वाला था ।
मेरा नसीब मेरे हाथ ✋🤚कट गये
वरना मैं तेरी माँगा में सिंदूर भरने वाला था 🤞

 

तेरे सिवा कोई जज़्बात में नहीं…
आँखो में वो नमी है जो बरसात में नहीं
पाने की कोशिश तुझे बहुत की मगर….
तू एक लकीर है जो मेरे हाथ में नहीं…

 

तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा,
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा …

 

हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।

 

Khubsurat Shayari in Hindi

फ़िलहाल तो कुछ यूं है k न कभी बदले ये लम्हा
न ही बदले ख्वाहिशें हमारी,
हम दोनों ऐसे ही रहे एक दूसरे k…
जैसे तुम चाहत और मैं ज़िंदगी तुम्हारी…🤞🤞

 

मेरी हर धडक मेरी हर रुआंसी में तुम हो
मैं अगर खुशी से झूम उठु या मेरी हर उदासी में
तुम हो…
मैं बदनाम हूं तुम्हारे इश्क़ में
मेरी पहचान मुझसे नही उस पहचान की रवानी में तुम हो ।
कैसे बताऊँ तुम्हे तुम क्या हो क्यों हो
पर हर वो लम्हे हर वो वादे में तुम हो।

 

जो कुछ हूँ सामने हूँ, कुछ अंदर नहीं हूं मैं,
ख़ादिम हूँ क़लंदर का क़लंदर नहीं हूँ मैं,
मुझ पर से गुज़र जाइए, ग़ौहर तलाशिए,
मैं सिर्फ़ एक पुल हूँ, समंदर नहीं हूँ मैं।

 

वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।

 

मैं तेरे बिन जो सांसे लूं उन्हें भी काम लिखता हूँ,
तेरे घर के हर एक रास्ते को आठों धाम लिखता हूँ,
शहर जाकर बस तुझे रात की शोखी हुई हासिल,
तो अपने गाँव की हर शाम तेरे नाम लिखता हूँ।

 

Khubsurat Shayari in Hindi

साथ न छोड़ना हसरतों के गम होने तक
ये आंखे हसती रहेगी नम होने तक
तु इश्क की दरिया है,मैं तैराक इन गलियों का
मैं तुझमे डूबता रहूंगा ‘हम’ होने तक।

 

इजहार तो करना चाहते  हैं तुमसे अपने इश्क का…
पर तुम्हारी ना से डरते हैं…..।
तुम शक ना करना कभी हमारी मोहब्बत पर….
तुमसे इश्क हम बेपनाह करते हैं….।।

 

तुमको मिल जायेंगे बेहतर मुझसे,😊
मुझको मिल जायँगे बेहतर तुमसे,😊
पर कभी – कभी लगता हे👀
हम एक दूसरे को मिल जाते तो होता बेहतर सबसे।

 

जहर से अधिक खतरनाक हैं यह प्यार
जो भी चख ले मर मर के जीता हें,
उतर जाते है दिल मे कुछ लोग इस कदर
उनको निकालो तो जान निकल जाती है..

 

तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है,
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।..

 

Khubsurat Shayari in Hindi

हम नहीं कहते हैं कि
हमें जिंदगी का हिस्सा बनाए रखना,
बस दूर होकर भी दुरियां न लगे,
इतना सा रिश्ता बनाए रखना….🙏🙏

 

खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते हैं ऐसे,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।

 

खूबसूरत है जिंदगी एक ख्वाब की तरह,
जाने कब टूट जाए कांच की तरह,
मुझे ना भूलना किसी बात की तरह,
अपने दिल में रखना खूबसूरत याद की तरह।