Jokes in Hindi on Students | 250+ छात्रों पर चुटकुले हिंदी में
Jokes in Hindi on Students
एक बार एक स्कूल मे आग लग गई।
स्कूल की छुट्टी हो गई ।
सब बच्चे स्कूल से घर ख़ुशी ख़ुशी जा रहे थे।..
खुश इसलिए की स्कूल मे आग लग गई।
अब स्कूल में नही आना पड़ेगा।
लेक़िन एक बच्चा बड़ा दुखी होकर स्कूल से जा रहा था।
टीचर ने उसको देखा उसे अपने पास बुलाया और
पूछा बेटा सब बच्चे तो इतने ख़ुश हँ ।
लेकिन तुम दुखी क्यों हो?
लड़का बोला आग से स्कूल ही तो जला हँ।
मास्टर तो सारे बच गये।
कल पार्क मे बिठाकर पढ़ाने लगेंगे।
♥♥♥♥♥♥
स्कूल में क्विज कॉम्पिटिशन में चिंटू ने सभी
सवालों के जवाब दिए, फिर भी फेल हो गया।
सवालों पर चिंटू के जवाब कुछ इस तरह थे –
सवाल : गांधीजी का जन्म कब हुआ?
जवाब : उनके जन्मदिन पर।
सवाल : यमुना किस स्टेट में बहती है?
जवाब : लिक्विड स्टेट में।
सवाल : 8 आम 6 लोगों में बराबर कैसे बांटोगे?
जवाब : मैंगो शेक बनाकर।
♥♥♥♥♥♥
पिता- तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ..??
पुत्र- हेडमास्टर का बेटे फेल हो गया…।
पिता- और तुम..??
पुत्र- डॉक्टर का बेटा भी फेल हो गया…।
पिता- और तुम्हारा रिजल्ट कैसा आया..??
पुत्र- वो वकील का बेटा भी फेल हो गया…।
पिता- नालायक, मैं तेरे रिजल्ट के बारे में पूछ रहा हूं!!
बेटा : तो आप कौन से रजनीकांत हो???
आपका बेटा भी फेल हो गया!!!
♥♥♥♥♥♥
हिंदी का पीरियड था..
मास्टर ने पूछा:
कविता और निबंध मैं क्या अंतर है
स्टूडेंट:
प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द भी कविता होता है
और
पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है
मास्टर के आंख मैं आंसू आ गए,
गला भर आया..
उन्होने उस लड़के को क्लास का मानीटर बनाया ।
♥♥♥♥♥♥
पप्पू – मैडम ये शादी कैसे होती है ?
टीचर – बेटा आसमान से एक परी आती है
और वो साथ में एक लड़की लाती है
पप्पू – वो तो ठीक है लेकिन
शादी उस परी से करनी है या लड़की से
♥♥♥♥♥♥
टीचर:- एक तरफ पैसा,
दुसरी तरफ अक्कल, क्या चुनोगे ?
विद्यार्थीः पैसा.
टीचर:- गलत, मै अक्कल चुनती
विद्यार्थीः- आप सही कह रही हो मेडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है
वो वही चुनता है ……………
दे थप्पड़ दे थप्पड़.
♥♥♥♥♥♥
मैडम डंडा लेके क्लास में आयी
मैडम: पिंकी, तू कल स्कूल
क्यों नहीं आयी थी?
पिंकी: मैडम मैं सपने में जापान
पहुँच गयी थी !
मैडम: मोन्टु तू कहाँ था कल ?
मोन्टु: मैडम मैं पिंकी को
एयरपोर्ट छोड़ने गया था..!!
♥♥♥♥♥♥
अध्यापक – शाबाश दीपक ,
मुझे खुशी है कि तुमने इतने अच्छे अंक लिए,
आगे भी ऐसे ही अच्छे अंक लेना.
दीपक – अच्छा सर ,
पर आप भी परचे भाई साहब के प्रेस में छपवाते रहिएगा.
♥♥♥♥♥♥
अध्यापक: पप्पू तुम बहुत ज्यादा बोलते हो…
पप्पू: ये हमारी खानदानी परंपरा है.
अध्यापक: क्या मतलब है तुम्हारा?
पप्पू: सर, मेरे दादा जी एक फेरीवाले थे
और मेरे पिताजी एक अध्यापक।
अध्यापक: और अपनी मां के बारे में बताओ?
पप्पू: सर वो एक औरत हैं..!!
♥♥♥♥♥♥
3 लड़कियां नई नई हॉस्टल आयीं
पहली (रात को छत पे) – ये समान मे सूरज है या चांद
दूसरी – मुझे तो लगता है चांद ही होगा
पहली – इस तीसरी से पूछते हैं
दूसरी(तीसरी से) – ये आसमान मे चांद है या सूरज
तीसरी –
.
.
पता नहीं मैं तो इस शहर मे नई आयी हूंं
♥♥♥♥♥♥
अध्यापिका :- ओये यहां आओ
चपरासी :- मेडम जी मेरा नाम “ओये” नही है
आप मुझे नाम लेकर बुलाया करे
अध्यापिका :- अच्छा बताओ क्या नाम है तुम्हारा
चपरासी :- प्राणनाथ
अध्यापिका :- नही कोई ओर नाम बताओ,
चलो घर वाले किस नाम से बुलाते हैं ?
चपरासी:- बालम
अध्यापिका:- ये भी सही नही है
चलो मोहल्ले वाले किस नाम से बुलाते हैं
चपरासी:- साजन
अध्यापिका :- ये भी ठिक नही है,
सर नेम क्या लगाते हो ?
चपरासी:- स्वामी!!
अध्यापिका जी बेहोश!
♥♥♥♥♥♥
एक बच्चे ने सारे सवालों के जवाब दिए
फिर भी मौखिक परीक्षा में फेल हो गया… क्यों ?
सवाल के जवाब कुछ इस तरह थे..
सवाल: – टीपू सुल्तान की मृत्यु किस युद्ध में हुई थी ?
जवाब: – उसके आखिरी युद्ध में.
सवाल – तलाक का प्रमुख कारण क्या है ?
जवाब – शादी.
सवाल – गंगा किस स्टेट में बहती है ?
जवाब – लिक्विड स्टेट.
सवाल – महात्मा गांधी का जन्म कब हुआ था ?
जवाब – उनके जन्मदिन के दिन्.
सवाल – 6 लोगों के बीच 8 आम को तुम कैसे बांटोगे ?
जवाब – मैंगो शेक बनाकर.
सवाल – भारत में पूरे साल सबसे
ज्यादा बर्फ कहां गिरती है ?
जवाब – दारू के ग्लास में…..
♥♥♥♥♥♥
विज्ञानं के टीचर ने छात्रो से पूछा…
“एलोवीरा” क्या होता है ?
छात्र:
सर पंजाब मैं जब छोटा भाई
बड़े भाई को “व्हिस्की” का पेग बना के
देता है..
तो केहता है..”ए लो वीरा”!!
♥♥♥♥♥♥
साइंस की टीचर क्लास में पढ़ा रही थी,
जिन्दा रहने के लिए क्या क्या चीजें जरुरी हैं
टीचर ने पप्पू से कहा –
तू बता जिन्दा रहने के लिए क्या क्या चीजें जरुरी हैं
पप्पू – नहीं पता मैडम
टीचर – अरे जो आता है वही बता
पप्पू – जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम
एक मुलाकात जरुरी है सनम ,,
टीचर बेहोश