Hindi bf Shayari Hindi Main | हिंदी बीएफ शायरी हिन्दी में

Hindi bf Shayari Hindi Main | ब्वॉयफ्रेंड के लिए लव शायरी | First love shayari for Girlfriend in Hindi | रोमांटिक लव मैसेज इन हिंदी | First Love Shayari for Girlfriend | हिंदी बीएफ शायरी हिन्दी में..

Hindi bf Shayari Hindi Mai

मेरे जाने का तू अब कोई ग़म न करना,
अपनी खूबसूरत आँखों को नम न करना
मेरे अरमान तो मेरे दिल में ही जल गये,
मेरी यादों को दिल से कम न करना।

 

जाने क्या मुझसे ज़माना चाहता है!
मेरा दिल तोड़कर मुझे ही हसाना चाहता है!
जाने क्या बात झलकती है मेरे इस चेहरे से!
हर शख्स मुझे आज़माना चाहता है!

 

आंसुओं की बूँदें हैं या आँखों की नमी है,
न ऊपर आसमां है न नीचे ज़मी है,
यह कैसा मोड़ है ज़िन्दगी का,
उसी की ज़रूरत है और उसी की कमी है।

 

हर धड़कन में एक राज़ होता है;
बात को बताने का एक अंदाज़ होता है;
जब तक ठोकर न लगे बेवाफ़ाई की;
हर किसी को अपने प्यार पर नाज़ होता है।

 

दिल तोड़ देना हमारी आदत नहीं,
दिल हम किसी का दुखाते नहीं,
विश्वास रखना मेरी वफा पे ,
दिल में बसाकर हम किसी को भुलाते नहीं.

 

Hindi bf Shayari Hindi Mai

दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता।

 

तुझसे दूरी का एहसास सताने लगा,
तेरे साथ गुज़रा हर पल याद आने लगा,
जब भी कोशिश की तुझे भूलने की,
तू और ज्यादा दिल के करीब आने लगा।

 

कुछ उलझे सवालो से डरता हे दिल
जाने क्यों तन्हाई में बिखरता हे दिल,
किसी को पाने कि अब कोई चाहत न रही,
बस कुछ अपनों को खोने से डरता हे ये दिल..

 

महफ़िल में हँसना हमारा मिजाज बन गया
तन्हाई में रोना एक राज बन गया,
दिल के दर्द को चेहरे से जाहिर न होने दिया,,
बस यही जिंदगी जीने का अंदाज बन गया।

 

काश वो पल संग बिताए न होते,
जिनको याद कर के ये आँसू आये ना होते,
खुदा को अगर इस तरह दूर ले जाना ही था,
तो इतनी गहराई से दिल मिलाए ना होते l

 

Hindi bf Shayari Hindi Mai

आपकी आहट दिल को बेकरार करती है,
नज़र तलाश आपको बार-बार करती है!
गिला नहीं जो हम हैं इतने दूर आपसे,
हमारी तो जुदाई भी आपसे प्यार करती है।

 

नदी खारे समंदर के लिए जज़्बात से तर है…
समंदर को पता है ये, नदी का वो मुक़द्दर है…
वफ़ा और बेवफ़ाई की मिसालें हैं यह दोनों…
समंदर की कई नदियाँ, नदी का एक समंदर है..

 

यह आँसू भी एक अलग परेशानी है,
ख़ुशी और गम दोनो की निशानी है,
समझने वाले के लिए तो अनमोल है,
और जो ना समझ पाए उनके लिए तो सिर्फ़ पानी है।

 

वह देता जा रहा है न जाने किस बात की सजा…
अब तो मुझसे वो बात भी नही करता…
जब से मिलने लगा है गैरो से वो ऐ परिन्दे…
कई बार मुझसे कह गया मुझसे प्यार नही करता…

 

मिट्टी में मिला दे कि जुदा हो नही सकता…
अब इससे ज्यादा मैं तेरा हो नही सकता…
दहलीज पे रख दी है हमने अपनी आँखे…
रौशन कभी दिया भी तो इतना हो नही सकता…

 

Hindi bf Shayari Hindi Mai

चाहा है मैंने जबसे उस चाँद को,
अब तो सितारों में भी मन नहीं लगता !
तू ना शामिल हो जिसमें मेरे महबूब,
हज़ारों महफ़िलों में भी दिल हमारा नहीं लगता !

 

तेरे होते हुए भी तन्हाई मिली है,
वफ़ा करके भी देखा बेवफाई मिली है,
जितनी दुआ की तुम्हें पाने की मैंने,
उससे ज्यादा तेरी जुदाई मिली है।

 

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से.

 

उनकी तस्वीर को सीने से लगा लेते है,
इस तरह जुदाई का गम उठा लेते है,
किसी तरह ज़िक्र हो जाए उनका,
तो हंस कर भीगी पलके झुका लेते है।

 

किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं,
किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं,
गुनाह हो यह ज़माने की नज़र में तो क्या,
ज़माने वाले कोई खुदा तो नहीं. sorry babu.

 

Hindi bf Shayari Hindi Mai

दिल पे क्या गुज़री वो अनजान क्या जाने;
प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने;
हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का;
कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने..!

 

वक्त नूरको बेनूर कर देता है,
छोटे से जख्म को नासूरकर देता है,
कौन चाहता है अपने से दूर होना,
लेकिन वक्त सबको मजबूरकर देता है!

 

दिल के दर्द को छुपाना जितना मुसकिल होता है
टुट के फिर मुस्कुराना उताना ही मुसकिल होता है
किसी के साथ दुर तक जाओ और फिर देखो
लौट के वापिस आना कितना मुश्किल होता है.

 

तन्हा रहना तो सीख लिया हमने,
लेकिन खुश कभी ना रह पाएंगे!!
तेरी दूरी तो फिर भी सह लेता ये दिल,
लेकिन तेरी मोहब्बत के बिना ना जी पाएंगे!!

 

किस्मत ने जैसा चाहा वैसे ढल गए हम,
बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गए हम,
किसी ने यकीन तोड़ा तो किसी ने दिल,
और लोगों को लगता है कि बदल गए हम।

 

ये कैसा अजब सा प्यार है,
जिसमें ना मिलने की आस ना कोई तकरार है,
दूरियाँ इतनी की सही न जाएँ,
फिर भी निभाने की चाह बरक़रार है।

 

Hindi bf Shayari Hindi Mai

आओ किसी शब मुझे टूट के बिखरता देखो,
मेरी रगों में ज़हर जुदाई का उतरता देखो,
किस किस अदा से तुझे माँगा है खुदा से,
आओ कभी मुझे सजदों में सिसकता देखो।

 

हर मुलाक़ात पर वक़्त का तकाज़ा हुआ,
हर याद पर दिल का दर्द ताज़ा हुआ,
सुनी थी सिर्फ लोगों से जुदाई की बातें,
खुद पर बीती तो हक़ीक़त का अंदाज़ा हुआ।

 

दूरियां बहुत हैं मगर इतना समझ लो,
पास रह कर ही कोई खास नहीं होता,
तुम इस कदर पास हो मेरे दिल के की,
मुझे दूरियों का एहसास नहीं होता।