Flirting Lines in Hindi | 75 फ्लिर्टिंग लाइन्स इन हिंदी
तो कैसे है आप लोग उमीद है आपलोग अच्छे होंगे! अपने प्यार के लिए कुछ प्यारी और फ्लिर्टिंग लाइन्स Flirting Lines in Hindi लिखना चाहते है या फ्लिर्टिंग लाइन्स कहना चाहते है तो आपको इस पोस्ट की बहुत जरुरत है।
हम इस पोस्ट में ढेरो प्यार भरी interesting Pick Up Lines लेके आए हैं। इन फ्लिर्टिंग लाइन्स इन हिंदी (Flirting Lines in Hindi) को अपनी गर्ल फ्रेंड या अपने बॉयफ्रेंड को सुनाकर आप उनको impress कर सकते है। तो सुरु करते है।
Flirting Lines in Hindi
जिंदगी को इतना सीरियस लेने की जरूरत नहीं,
यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नहीं जायेगा।
मुश्किल भी तुम हो हल भी तुम हो…!!
होती है जो सीने में वो हलचल भी तुम हो_!!
शब्दों में नहीं बता सकता,
कितना सुकून मिलता हैं तुमसे बातें करके..!
याद रक्खेगी वो जायका उम्र भर,
उसके होंठो का पहला तजुर्बा हूँ मैं_!!
तुम्हारे प्यार का रोग नही जाता ,
गले मे डाल कर मैंने सैकड़ो ताबीज़ देखे है…!
चल दूँगी हर राह पर बिन सोचे समझे
एक बार तू कस कर मेरा हाथ थाम लेना!!
सुनो जान
आप जहां भी हो।Plzz_स्वेटर पहन लीजिए 😛
बहुत ठंड है बाबु__!! 🙈😝
ठंड भी है कड़ाके की, और वो भी दूर हैं,
लगता है दिसम्बर पे मेरे, ‘राहु की दशा’ है_!!
जीतने की आदत अच्छी है मगर”
कुछ रिश्तो में हार जाना ही बेहतर है।
लम्हा दर लम्हा साथ ऊमर बीत ज़ाने तक…!!
मोहब्बत वही है ज़ो चले मौत आने तक*…!!
Flirting Lines in Hindi
मैं राजी हूँ तेरे फैसले से ऐ—रब
पर दिल तरसता है उससे बात करने के लिए!!
गुस्से के वक्त खामोश रहना ही
एक समझदार व्यक्ति की पहचान है.!!
हल्की ठंड में तेरे इश्क़ की गर्माहट..!
ये दिसम्बर भी बिल्कुल तुम सा आशिकाना है__!!
बात तो हम सारी दुनिया से कर लेते हैं
लेकिन बस तेरे बिना कुछ अधूरे से हैं हम!
बच्चों की तरह नखरे उठाकर
उसकी आदत खराब कर दी मैंने___!!
खूबसूरत इतनी की नज़रें उतार दूं,
नकचढ़ी इतनी की एक तगड़ा मुक्का लगा दूं_!!
नजर बहुत तेज़ है न तुम्हारी,,,
फिर क्यों नहीं दिखती मोहब्बत हमारी_!!
कितना खेला है तुमने मेरे दिल से,
एक गोल्ड मेडल तो तुम्हारा भी बनता है।
तुमसे सौ बार मिल चुके हैं
तुमसे मिलने की आरजू है वही___!!
बिन–बुलाए ही आ जाया करो मेरे ख्वाबों मे
आपको घसीटते_हुए_ले जाना, अच्छा नहीं लगता_!!
Flirting Lines in Hindi
कुछ दर्द ऐसे भी मिले जिंदगी में जिन्होंने
जान भी ले ली और जिंदा भी छोड़ दिया!!
मैं उसकी सारी बातें मानता हूँ लेकिन
आधे घंटे बहस करने के बाद !!
फ़क़त मंजिल तक भी न चला वो हमसफ़र हमारा,
जिसके वादे अगले जन्म तक साथ चलने को थे।
मैं कहता हूँ, एक बार कह दो,
वो कहती है, सौ बार तुम्हारी हूँ_!!
सुनो,,
खर्च कर दिया है खुद को पूरा तुम पर…!!
और तुम अब भी कहती हो की हिसाब अधूरा है !!
कभी प्यार हो तो बता देना
बैठे है हम यही धरना देकर_!!
मैं बस तुझमें उलझे रहना चाहता हूँ ,,,,
तुम मेरा एक ख़ूबसूरत मसला हो_!!
वो हिचकियाँ अजीब सुकून दे जाती है..
जो सिर्फ तुम्हारा नाम लेने पर रुक जाती है_!!
उनके रूठने का तो मत पूछिये जनाब
वो तो इस बात पे भी रूठे हैं कि मनाया नहीँ हमने_!!
नींद से काबिल मेरी आँखों पर
लब तुम्हारे बहुत ज़रूरी है_!!
Flirting Lines in Hindi
तकलीफ सिर्फ वही दे सकता है,
जिससे आपको बेपनाह मोहब्बत होगी..!!💔
खुशियाँ चाहे कैसी हो
सारी तुम पर अच्छी लगती है_!!
बाहें जब तरसती हैं तुम्हे सीने से लगाने को….
मैं कागज़ पे उतार के तुम्हें अक्सर गले लगाता हूँ_!!
सुनो जान 🍁
अब ये सर्दी चाय से नहीं जाने वाली,
इस बार तुम्हें करीब आना ही होगा___!!
आप का साथ,आँखों में ख़्वाब !!
चंद लम्हें इश्क़ के, मैं और आप___!!
खत पढ़ तो लियें हें अब कैंसे फेंक दूँ
खुशबू तुम्हारे हाथों की इन कागजों में जो है_!!
इतना तो लिख गए हैं तुमने सुना ही नहीं
तेरी आस पर हम अपनी ख्वाहिशें लिख गए_!!
कोई सुलह करादे ज़िन्दगी की उलझनों से,
बड़ी तलब है हमें भी मुस्कुराने की..!!💔
माँ ने कंगन दिये है तेरी कलाइयो के लिए…
तेरी सूनी कलाई अक्सर दिल पर चोट करती है_!!
Flirting Lines in Hindi
सकून है वो मेरा ,
जो मुझे उलझनो में डाल रखा है..!❤
दिसम्बर सी मैं और जनवरी सा तू,
हर साल मिलकर बिछड़ जाते है___!!
हम तुम मिलकर सुकून की जिंदगी ढूंढेंगे
खुद में मुझे ढूंढना हम खुद में तुझी को ढूंढेंगे_!!
ब्रांडेड_Mood_है उसका
मजाल है कि तोड़ी देर में ठीक हो जाए_!!
तुम तो_Jio_Sim_जैसी निकली,
लत लग गई तो तुम्हारे भाव बढ़ने लगे_!! 💞
मुझे ट्रक भरकर इशक है उससे❤
जिसे चम्मच भर ,,मेरी परवाह नहीं है ❤
बताओ_क्या_करुं_मैं_!!
वो मेरा है अगर तो, मुझसे इतना दूर क्यों है,
और मेरा नही है तो, मुझमे इस कदर क्यों है_!!
सुनो….
तुम्हें दे दिया है कब्जा दिल का ❣️
फुर्सत हो तो रजिस्ट्री करा लेना_!!💘
तुम्हें चूमने के बाद मेरे होंठो पर,
चीटियां खाने की खोज में चली आती हैं_!!
मुझे ज़िन्दगी में ज़रूरी मत समझ लेना,
सुना है तुम ज़रूरी काम अक्सर भूल जाते हो…!!
Flirting Lines in Hindi
छीन ली तमाम रातों की नींद तुमने,
कसूर इतना था कि, तुम्हारा ख़्वाब देखा..!❤
कोई मांगी हुई मन्नत नही,,,,
नसीब वाला इश्क़ हो तुम___!!
तुमने जिंदगी का नाम तो सुना सुना ही होगा,
मैंने पुकारा है तुम्हें अक्सर उस नाम से…
खुद को किसी की अमानत समझ कर ,
हमेशा वफादार रहना ही मोहब्बत हैं..!❤
मेरा दिल ढूंढता है तुम्हें,
मेरी धड़कनों का मसला हो तुम..!❤
फिक्र बता रही है, कि मोहब्बत ज़िन्दा है,
फासलो से कह दो, के गुरूर ना करे…!
कभी वक्त निकाल लेना बात करने के लिए
बात जरूरी है यार तेरे दिल में उतरने के लिए_!!
किसी दिन इस साल की तरह
मैं भी खत्म हो जाऊँगी___!!🥺🥺
उस एक लड़की के हाथ में है सब कुछ
मुझे हंसाना भी और रुलाना भी_!!
ये ठोकर खाया हुआ दिल है जनाब,
भीड़ से ज़्यादा इसे तन्हाई अच्छी लगती है..!!
Flirting Lines in Hindi
कुछ पुरानी बातें , कुछ जानलेवा यादें ,
ले जा ऐ दिसम्बर साथ इन्हें भी जाते जाते_!!
कोई हार गया कोई जीत गया,
ये साल रूठने मनाने में बीत गया।
आपकी बद्दुआ में असर ही नहीं,
मैं बीमार तो होती हूँ मगर मरती नहीं..!