75 First Love Shayari in Hindi | फर्स्ट लव शायरी हिन्दी में

First Love Shayari in Hindi | फर्स्ट लव शायरी हिन्दी में | First Love Shayari for Girlfriend in Hindi | रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड हिंदी | First Love Shayari in English | फर्स्ट लव शायरी फॉर गर्लफ्रैंड इन हिंदी.

First Love Shayari in Hindi

ना खूबसूरत… ना अमीर… ना शातिर बनाया था,
मेरे रब्ब ने तो मुझे तेरे खातिर बनाया था.

 

मोहल्ले के इश्क़ का भी बड़ा अजीब अफसाना होता है,
दो घरों की दूरी पर बीच में सारा ज़माना होता है.

 

वो कहती सोच लेना मोहब्बत करने से पहले,
अब उसे कैसे समझाऊँ सोच कर तो साजिश की जाती है.

 

मेरी जान तुम उन सबके सवालों का जवाब हो,
जो कहते हैं कि अब सच्चा प्यार नहीं मिलता.

 

मोहब्बत के नशे में जब आदमी चूर होता है,
उसे मोहब्बत का हर फैसला मंजूर होता है.

 

इतनी बातें करोगी मुझसे तो इस दोस्ती को
प्यार में बदलते देर ना लगेगी. ❤

 

कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम,
आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी

 

First Love Shayari in Hindi

जब कभी तुम मुस्कराओ बिना बात के समझ
लेना हमारी दुआ कबूल हो गयी 😍

 

पता नहीं ये मोहब्बत है या नादानी मेरी पर हर वक़्त
तेरे बारे में सोचना अच्छा लगता है.

 

रुक रुक कर मेरे सीने में कुछ तो धड़कता रहता है,
भगवान ही जाने वो तू है या मेरा दिल।

मुझे पता नहीं था मोहब्बत क्या होती है,
तुम मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गई 😊

 

हे भगवान् ! किसी एक की तो किस्मत बदल दे,
उसे मेरी कर दे या मुझे उसका कर दे.

 

तेरे इंतज़ार में मेरा बिखरना इश्क़ है
तेरी मुलाकात पर निखरना मेरा इश्क़ है 😊

 

पसंद है मुझे.. उन लोगों से हारना…
जो लोग मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हों..

 

दिल पर आये हुए इल्जाम से पहचानते हैं,😍
लोग अब मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।

 

तुम्हारे लिए अपना सर नेम भी बदल लेती है
तुम उसके लिए अपनी बुरी आदत नहीं बदल सकते

 

तुम्हारी आदत है दिल दुखने की और हमारी
भी ज़िद्द है तुम्हें दुल्हन बनाने की ❤️

 

First Love Shayari in Hindi

दिल चुरा कर बड़ी अदा से बोली ,
वापिस लेने आये हो तो जान भी ले लूंगी.

 

जरासी जगह छोड देना अपनी नीदो मै,
क्योकि आज रात तेरे ख्बाबो मै हमारा बसेरा होगा.

 

जिनसे रूह का नाता होता है,
उनकी अनकही बातें का भी एहसास हो जाता है ❤️

 

क्या तेरे नाम लिखूँ ? दिल लिखूँ या जान लिखूँ ?
आँसू चुरा कर अपनी हर ख़ुशी तेरे नाम लिखूँ.

बिलकुल एक जैसे हैं हम दोनों उसका गुस्सा
खत्म नहीं होता और मेरा प्यार 😘

 

प्यार का मतलब तो नहीं मालूम मुझे,
मगर जब जब तुझे देखूँ दिल धङकने लगता है…!!!

 

आँखें नीची करके अपने रास्ते चला करो,
लोग आँखों से भी अलफ़ाज़ चुरा लेते हैं.

 

इस बेजान शीशे से मत पूछो अपने बारे में,
पूछना है तो हमारी आँखों से पूछो कितने लाजवाब हो तुम.

 

चलो सिक्का उछाल के कर लेते हैं फैसला आज,
चित आये तो तुम मेरे और पट आये तो हम तेरे !

 

तुम मेरे हो ऐसी ज़िद्द हम नहीं करेंगे,
पर हम सिर्फ तुम्हारे हैं ये हम हक़ से कहेंगे.

तुम सामने बैठे रहो और मैं तुम्हें देखता रहूँ,
बातें तो हम अपने आप से भी कर लेंगे.

 

ये जानते हुए भी कि हम एक दुसरे के नसीब में नहीं है
फिर भी मोहब्बत दिनों दिन बढ़ती जा रही है.

 

अपने चेहरे को इतना मत निखारो ….
मुझे डर है कही मेरे चश्मे का नंबर ना बढ़ जाए .

 

तुम दिवाली की चमचमाती शाम जैसी…
और मै किसी सुनसान-सी आम रात कोई..

 

लत्त सी लग गई है तुझे हर वक़्त देखने की,
अब इसे मोहब्बत कहते है या दीवानगी ये मुझे पता नहीं

 

मोहब्बत करो तो ऐसे करो कि दगा देकर भी
वो वापिस तेरा होने को तड़पे..

 

उन्होंने ने कहा तुम्हारी आँखें बहुत खूबसूरत है,
हमने भी कह दिया आपके ख्वाब जो देखती हैं.

 

तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,
हम ‘जान’ दे देंगे हैं, मगर ‘जाने’ नहीं देंगे !

 

तेरी मदहोश नज़रों से जो घायल हुआ होगा,
मुझे नहीं लगता वो कहीं भी पहुँच पाया होगा

 

दो अक्षर मोहब्बत के भी… क्या कमाल दिखाते है…
लगते है दिल पर… लेकिन खिल चेहरे जाते है.

 

जिन्हें पाकर हम खुद को भी भूल गये,
क्या हमको भी उनकी आँखों ने ढूंढा होगा !

 

मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम,
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते है हम !