Emotional Shayari in Hindi on Life | इमोशनल शायरी हिन्दी में

Sad Emotional Shayaris in Hindi, Emotional Quotes in Hindi on Life Images, Emotional Status in Hindi for Life, Sad Shayari in Hindi.

Emotional Shayari in Hindi on Life

अब और दुआ दोगे तो मर जाऊंगा
इतना टूटा हूं कि छूने से बिखर जाऊंगा
और लाख कोशिश करो मुझे मिटाने की
पर मै तो खुशबू हूं ना फिज़ाओं में बिखर जाऊंगा.

 

कहता हैं की लिख दू इक ” नज्म ” तेरे नाम की…
तुझे खुश ना कर पाऊ तो ये ज़िन्दगी किस काम की…

 

ज़मीं की गोद में इतना सुकून था कि,
जो गया वो सफ़र की थकान भूल गया।

 

ये मुश्किल वक्त है लेकिन ये जल्दी बीत जायेगा,
ये एैसी रेस है जो रुक गया वो जीत जायेगा ।।

 

छोड़ दिया मैंने अपने लफ़्ज़ों में किसी का जिक्र करना,
जब कोई आपको अपना ही ना समझे तो फिर उसकी फिक्र क्या करना।

 

क़त्ल न करो, बस मोहब्बत करके छोड़ दो
किसी दिलजले से पूछ लो, ये भी सज़ा-ए-मौत है।।

 

माना के किस्मत पे मेरा कोई ज़ोर नही,
पर ये सच ह के मोहब्बत मेरी कमज़ोर नही,
उस के दिल मे, उसकी यादो मे कोई और है लेकिन,
मेरी हर साँस में उसके सिवा कोई और नही..!!!

 

राज जाहिर ना होने दो तो एक बात कहूं,
हम धीरे-धीरे तेरे बिन मर जाएंगे।

 

ज़िंदगी से बस यही एक गिला है;
ख़ुशी के बाद न जाने क्यों गम मिला है;
हमने तो की थी वफ़ा उनसे जी भर के;
पर नहीं जानते थे कि वफ़ा के बदले बेवफाई ही सिला है।

 

मैं मानता हूँ खुद की गलतियां भी कम नहीं रही होंगी
मगर बेकसूर उन्हें भी कहना मुनासिब नहीं…!!

 

वो खुदा की बनाई हुश्न-ए-परी थी
और उसके फकीर थे हम,
वो इसलिए नहीं है अब साथ में
वजह उसके हाथ की लकीर न थे हम।

 

आज तुम जिसके कद्र नहीं कर रहे हो ना 🖤
यकीन मानो आज भी उनके लिए दुआ मांगी जाती है.

 

मुलाकात भी कभी आँसू दे जाती है,
नजरें भी कभी धोखा दे जाती है,
गुजरे हुये वक्त को याद करके देखिये,
तनहाई भी कभी कभी सुकून दे जाती है…

 

मतलबी जमाना है नफरतों का कहर है,
ये दुनिया दिखाती शहद है पिलाती जहर है।

 

दिल एक हो तो कई बार क्यों लगाया जाये,
बस एक इश्क़ ही काफी है अगर निभाया जाये।

 

जानता हूँ नहीं भूला पाऊँगा तुझे !!
पर दिखावा करने का हक तो है न मुझे !!

 

बुला के अपने पास सारे गम दुर कर दो 😍
में तुमसे जुदा न हो पाउ इतना मजबूर कर दो

 

दूरियों का ग़म नहीं अगर फ़ासले दिल में न हो~
नज़दीकियां* बेकार है अगर *जगह* दिल में ना हो..!!!

 

महफ़िल में हँसना हमारा मिजाज बन गया,
तन्हाई में रोना एक राज बन गया😢
दिल के दर्द 💔को चेहरे से जाहिर न होने दिया
बस यही जिंदगी जीने का अंदाज बन गया❤

 

अब तो न किसी की चाह,
न ही किसी से कोई आस बाकी है..
बस तू जहां भी जाए हमेशा खुश रहे,
मेरे लिए तो बस इतना ही काफी है।

 

इश्क़ की भी अपनी बचकानी ज़िद है,
चुप कराने को भी वही चाहिए, जो रुला कर गयी है.

 

जब ख़नकती हैं चूड़ियाँ तेरी कलाई में…!!
एक अज़ब सा साज़-ऐ-मोहब्बत फ़िज़ा में
फ़ैल जाती है…!!

तेरी मुस्कान से सुधर जाती है तबीयत मेरी
बताओ न तुम इश्क 💕 करती हो या ईलाज !

 

मोह्हबत और भी बेशूमार हो जाती है साहब ❤️
जब मासूका किसी और का और दिल मासूका
का हो जाये 👀 ✨

 

अगर बात ख्वाबों कि करूं तो सिर्फ इतना ही कहूंगा…
तुमसे जुड़ा हो तो हसीन है,और अगर तुम्हारा हो तो बेहतरीन.

कभी ज़्यादा कभी थोड़े कभी कुछ कम नज़र आए,
क़सम ले लो, हमें हर वक्त तुम ही तुम ,नज़र आए

 

हाँ हमे बेमतल सी बातों से फर्क नही पड़ता…..
पर हम इतने खुदगर्ज भी नही की तुम्हे ऐसे हालात में
अकेला छोड़ दु ।

 

कोई ठुकरा दे चाहत को तो हँस कर सह लेना…💔
मोहब्बत की तबियत में ज़बरदस्ती नही होती…💔

Sad Emotional Shayaris in Hindi

समय के साथ जिंदेगी भी उन गुलाब की तरह हो गई है,
जो किसी किताबों के नीचे दबकर मुरझा गईं है 🥀

 

तेरी आँखों मे नूर बरसता है
पूरे जहाँ का सरूर बसता है
लगता है कोई हुआ नही इनका दीवाना है
इनमे में तो प्यार का बहुत बड़ा दस्तूर लगता है.

Love Emotional Shayaris in Hindi

कुछ लोग खामोश रहना ही पसंद करते
इसलिए तो लोग उनकी आवाज सुनने को तरसते हैं
किसी का दिल ना टूट जाए लफ्जो से
इसीलिए तो हम जैसे चुप रहते हैं.

 

क्या बताऊँ आपको
तो शायद ये एहसास भी नही होगा
की किसी के पैरों की झांझर की
आवाज तब तक सुनाई देती है
जब तक उनसे कुछ न हुआ हो
कुछ होने के बात सिर्फ दिल
दिल की सुनता है
और बाद में अपने ही ख्याल बुनता है.

 

अरे सुनना जरा
कुछ तो सुना होगा आपने कभी
उसके बारे
में जो आपने कभी किया ही नही
कहते हो कुछ है
पर दिल अभी तक दिया ही नही.

 

कुछ चीज़ें बेवजह होती है,
बातो का मतलन ढूंढने से अच्छा,
बातो को समझना और जी लेना सीखो,
ज़िन्दगी की मुस्कुराहट फिर लौट आएगी।

Emotional Love Shayaris in Hindi

न जाने कौन सी बात है उस जाने पहचाने से अजनबी मे,
मेरे लाख न चाहते हुए भी ,मेरी तन्हाई मे भी
मेरे मुस्कुराने की बजह बन जाती है।

 

मुझे इसलिए भी लोग कमज़ोर समझते है
मेरे पास ताक़त नहीं किसी का दिल तोड़ने की.

 

कुछ इश्क़ के ख़्वाब झूठे ही दिखा दे
कुछ दिल के ज़ज़्बात झूठे ही दिखा दे
बना दे मेरे दिल का फ़साना भी चाहत का
कुछ दिलो के अरमान झूठे ही दिखा दे