Dard e dil Shayari in Hindi | दिल को धड़काने वाली शायरी
Dard e dil Shayari in Hindi | दिल को धड़काने वाली शायरी | Dil Bhari Shayari | दिल पर शायरी दो लाइन | Dil Shayari in Hindi| दिल को धड़काने वाली शायरी | Dil shayari in hindi 2 line | दिल से चाहने वाली शायरी.
Dard e dil Shayari in Hindi
सलीका हो अगर भीगी हुई आँखों को पढ़ने का…!!
तो ज़ज्बात भी मेरे कयामत का असर रखते हैं…!!!!
गिले भी है तुझसे, शिकायतें भी हजार हैं…!!
फिर भी ए जाने तमन्ना मुझे तुझसे ही प्यार है…!!!!
वज़ह कुछ और थी…कुछ और बताते रहे,
वो अपने थे इसलिए कुछ ज़्यादा ही सताते रहे।
रात में ख्वाहिशें कुछ यूं दबी सी रह गई…!!
ख्वाब में तुमको ढूंढते-ढूंढते बस सुबह सी हो गई…!!
साथ भीगें बारिशों में ये तो अब मुमकिन नहीं,
चल भीगें यादों में…तू कहीं.. मैं कहीं।
सिर्फ लफ्ज़ नहीं ये दिलों की कहानी है…!!
हमारी शायरी ही हमारे प्यार की निशानी है…!!!!
अपने एकतरफ़ा प्यार को कैसे अधूरा कह दूँ
अपनी ओर से मोहब्बत तो मैंने पूरी की.
Dil Se Shayari in Hindi
छोड़ तो दूँ मैं लिखना,अभी के अभी, मगर…!!
किसी की साँसें चलती है,लफ़्ज़ों से मेरे…!!!!
कब तक बना कर रखोगे मुन्तज़िर हमें
इससे अच्छा होगा बना दो मुज़रिम हमें.
मत चाहो किसी को इतना कि बाद में रोना पड़े,
क्योंकि ये दुनिया दिल से नहीं जरूरत से प्यार करती है…
मैं जानता हूं कहानी का आखिरी मंजर
मैं रोकता रहूँगा और वो चली जाएगी ||
हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो.
हमारे सब्र की इंतहां क्या पूछते हो “फ़राज़”
वो हम से लिपट के रो रहे थे किसी और के लिए…..
सबने कहा..बेहतर सोचो तो बेहतर होगा………..
मैंने सोचा..उसको सोचूँ..उससे बेहतर क्या होगा…
Dil Se Shayari in Hindi
धागा ख़त्म हो गया मन्नतो में तुझे मांग कर
धड़कने बांध के आया हूँ अबकी बार तेरे नाम पर…!!
कुछ तो नशा होगा तेरे इश्क में ऐ दिलबर…
सारी आदतें अपनीे छोड के हम, तलब तेरी जो लगा बैठें हैं…
शागिर्द तो उसी दिन हम बन गए…..
उनकी निगाहों के साहिब….
जब उन्होंनें पलकें उठा के देखा और…
मुस्कुरा के चल दिये….
किस किस तरह छुपाऊं अब मैं तुम्हें,
मेरी मुस्कान में भी तुम नजर आने लगे हो।.
सभी के नाम पर नहीं रुकती धड़कनें
दिल के भी कुछ उसूल हुआ करते हैं
बन साया साथ रहूंगा, क्यों तुम्हें तन्हा रहने दूंगा
सह लूंगा हर दर्द तेरा पर दर्द तुझे न सहने दूंगा
अब दिखाई नहीं देते हैं तो इसकी वजह तुम हो
कैसे बताऊँ अब नितेश की अब हर जगह तुम हो.
मैंने बस मोहब्बत की थी शिद्दत वाली..❤️
उसने लफ्जों के हेर – फेर में मार डाला..🥺
आंशू भी दर्द में अकेला छोड़कर बह जाते है…
जब दुख आता है जिंदगी में तब हम अकेले हो जाते है…
✍✍
Dil Se Shayari in Hindi
लाखों सवाल जहन में गुफ्तगू किया करते हैं…!!
बेपनाह मोहब्बत करने वाले क्यूँ ख़ामोश जिया करते हैं…!!!!
ऐ जिंदगी आ बैठ कहीं चाय ☕️ पीते हैं
तू भी थक गईं होगी मुझे भगाते भगाते.
कैंसे हो इतना तो पूंछ सकते हो ना…!!😒
ये बात तो सिर्फ इश्क़ में नहीं आती ना…!!!
ध्यान तो तेरी आंखों में ही रहता है मेरा
लगता है इसमें हमशक्ल रहता हैं मेरा.
सूरज के सामने कभी रात नहीं होती…!!
श्मशान में जाने के बाद मुलाकात नहीं होती…!!!
मैने क्या दिया तुम्हे तुम क्या दे कर गई…!!
मैने तुम्हे खुशी दिया तु आँसू दे गई…!!!
जरूरी नही कुछ तोडने के लिये पथ्थर ही मारा जाए ।
लहजा बदल के बोलने से भी बहोत कुछ टूट जाता है ।।
शराबी हो तो बस शराब से तालुक रखों नितेश
उसकी आँखों मे डुबोगे तो बर्बाद हो जाओगे
मिल गया राह में कोइ तुम सा सनम
तो शिकायत रहेगी न अब इस जनम.
Dil Se Shayari in Hindi
सांस भी लूँ तो तुम्हारी महक आती है…!!
तुमने ठुकराया है मुझे, इतने करीब आने के बाद…!!
आप हमारे दिल को समझ नहीं पाए,
हमे मोहब्बत इतनी थी आपसे
लेकिन हम कह नहीं पाए…!!
तुझसे बात करना भी सजा सा लगता हैं,
यार बोलता ऐसे,ज्यादा खफ़ा सा लगता हैं..
पलकों पे रुका है समंदर प्यार का कितना
अजब नशा है जालिम तेरे प्यार का___!!
यें हमेशा हँसते मुस्कुराते लोग…
ज़रा सा जोर से गले लगाओ… तो, रों देते है…!!