Cute Love Shayari in Hindi | 150+ क्यूट लव शायरी इन हिंदी

आज के इस पोस्ट में  Cute Love Shayari in Hindi का कलेक्शन शेयर कर रहा हु, जो बिना बोले ही आपके special one तक आपकी बात पहुँचाती है। उनके सामने आपकी feelings का इज़हार करती है।

बिना कुछ कहे ही आपके प्यार का इक़रार करती है और आपका हाल-ए-दिल उनसे बया करती है। अपने प्रेमी के आगे दिल की बात रखने का  Love Shayari in Hindi से अच्छा कोई तरीका नही है। तो आईये पढ़ते है Cute Love Shayari in Hindi, Love Shayari Hindi Shayari हिन्दी में।

Best Cute Love Shayari in Hindi

तकदीर ने चाहा जैसे ढल गये हम,
बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गये हम।
किसी ने विश्वास तोड़ा किसी ने दिल,
और लोगों को लगता है की बदल गये हम।

 

इंसान हँसता तो सबके सामने है
लेकिन रोता सिर्फ उसी के सामने है जिससे वो
खुद से ज्यादा भरोशा और प्यार करता है ।

 

रात गहरी थी डर भी सकते थे
हम जो कहते थे कर भी सकते थे
तुम बिछड़े तो ये भी ना सोचा
हम तो पागल थे मर भी सकते थे ।

 

दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है;
बातें करने का अंदाज हुआ करता है;
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती;
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है!

 

किया है प्यार तो धोखा नहीं देंगे,
आपको आँसुओ का तोहफा नहीं देंगे,
आप दिल से रोये हमें याद करके.
ऐसा हम कभी आपको मौका नहीं देंगे…

 

Cute Love Shayari in Hindi

दिल की हसरत मेरी ज़ुबान पे आने लगी;
तुमने देखा और ये ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी;
ये इश्क़ के इन्तहा थी या दीवानगी मेरी;
हर सूरत में मुझे सूरत तेरी नज़र आने लगी।

 

यादों की कीमत वो क्या जाने
जो खुद यादों को मिटा दिया करते हैं.
यादों की कीमत तो उनसे पुछो
जो यादों के सहारे जिंदगी बिता दिया करते हैं.

 

बहते अश्कों की ज़ुबान नहीं होती;
लफ़्ज़ों में मोहब्बत बयां नही होती;
मिले जो प्यार तो कदर करना;
किस्मत हर कीसी पर मेहरबां नहीं होती।

 

हर धड़कन में एक राज  होता है
हर बात को बताने का एक अंदाज  होता है
जब तक ठोकर न लगे बेवफाई की
हर किसी को अपने प्यार पे नाज होता है.

 

मत सोच कि मैं तुझे भुला नहीं सकता,
तेरी यादों के पन्ने मैं जला नहीं सकता,
कश्मकश ये है कि खुद को मारना होगा,
और अपने सुकून की खातिर, तुझे रुला नहीं
सकता।

 

Cute Love Shayari in Hindi

जरा जी के दिखाओ बिना महोब्बत के
तो पता चले जिंदगी क्या चीज होती है
प्यार तो सभी करते है
जिन्हें नही मिलता उनसे पूँछो
तो पता चले, महोब्बत क्या चीज होती है !

 

तेरे प्यार का सिला हर हाल मे देंगे,
खुदा भी माँगे यह दिल तो ताल देंगे,
अगर दिल ने कहा तुम बेवफा हो,
तो इस दिल को भी सिने से निकाल देंगे.

 

हो चेहरे पे फिदा तो इसमे क्या ख़ास है,
दिल पे कोई फिदा हो तो कोई बात है,
दिल मे बसने की बात तो सब करते हैं,
दिल मे अगर कोई बसा ले तो कोई बात है.!

 

इतना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,
हर दिल दीवाना है तुम्हारा,
लोग कहते है चाँद का तुकडा हो तुम,
लेकिन हम कहते है चाँद तुकडा है तुम्हारा.

 

इस दुनिया मे हर कोई बैगाने हे,
जिसको हम चाहते हे वो,
वही औरो के दीवाने हे.
बीते हुवे कल की यही कहानी है,
कुछ खुद बर्बाद हुवे तो कुछ उनकी मेहरबानी है.

 

Cute Love Shayari in Hindi

सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो..

 

क्युँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्युँ गम को बांट लेते है दोस्त
ना रिश्ता खून का ना रिवाज से बंधा
फिर भी जिन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त…

 

ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का,
हमने खुद को खुशनसीब पाया,
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की,
खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया…

 

भंवर से निकल कर एक किनारा मिला है,
जीने को फिर एक सहारा मिला है,
बहुत कश्मकश में थी ये जिंदगी मेरी,
अब इस जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है।