Comedy Shero Shayari In Hindi | मजेदार कॉमेडी शायरी
आज के इस नए पोस्ट में मै आप सब के लिए बहुत ही मजेदार शयरी ” Comedy Shero Shayari In Hindi “ का फुल कलेक्शन लाया हु जो आप आपने दोस्तों रिश्तदारो को सेंड कर उनका भी मुंड मस्त कर सके. उमीद है ये मजेदार कॉमेडी शायरी आप सब को अच्छा लगेगा.
Comedy Shero Shayari In Hindi
जिनकी शक्ल देखकर नाई का शीशा भी टूट जाता है,
उन हरामखोरो की भी मोहोल्ले में दो दो सेटिंग है !!
मेरी मां केहती है की बेटा ये हेर स्टाइल बदल दे,
अब उसे कैसे समझांऊ की उसकी बहु इसी हेर स्टाइल पे फिदा है !!
नफरत करने वाले भी गज़ब का प्यार करते है मुझसे,
जब भी मिलते है तो कहते है की तुझे छोड़ेंगे नहीं !!
हंसी तो फंसी गलत है, हंसी तो फंसा होना चाहिए,
क्योंकि जब लड़की हंसती है, फंसता लड़का ही है !!
जैसे आई लव यू बोलने से कोई लड़की गर्लफ्रेंड नहीं बन जाती,
वैसे सिर्फ भाई बोलने से कोई लड़का भाई नहीं बन जाता !!
शराब और मेरा कई बार ब्रेकअप हो चुका है,
पर कमबख्त हर बार मुझे मना लेती है !!
मुझे अपनी सही वैल्यू उस समय पता चली जब,
कस्टमर केयर वाली ने कहा की आपकी
कॉल हमारे लिए महत्वपूर्ण है !!
Ok को kk लिखने वाली लड़किया ही,
आगे चलकर तीसरे विश्व युद्ध की मुख्य वजह बनेगी !!
दुनिया की आधी प्रेम कहानियां तो,
लड़कियो की पेंडिंग फ्रेंड रिक्वेस्ट में अटकी पड़ी है !!
यूँ तो हम अपनी जिन्दगी में बेख़ौफ़ जीते है,
बस सिगरेट है जो बाप से छुपा कर पीतें है !!
लड़कियो को गाली मत दो बस एक वर्ड काफी है,
जो गाली से ज्यादा असर कर देगा और वो है आंटीजी !!
एक कहावत है की जो हँसे उसका घर बसे,
लेकिन सवाल ये है की घर बसने के बाद कितने हँसे ?
जली को आग कहते है, बुझी को राख कहते है,
जिसका मिस्ड कोल देखते ही दारु उतर
जाये उसे बाप कहते है !!
होगा तेरा बॉयफ्रेंड कोई बड़े बाप की औलाद लेकिन,
जब तू नाराज़ होती है तो वो तुजे मेरे स्टेटस से ही मनाता है !!
मुझे मालूम है आप बहोत बिजी रहते हो,
इसलिए मेने कुछ नहीं लिखा वरना आपको पढ़ना पड़ता !!
साला प्यार भी अजीब होता है, जिससे होता है
उसको छोड़कर पूरे मोहल्ले को पता होता है !!
देख लेना अपनी वाली तो ऐसी होगी जो सच में तो क्या,
आधार कार्ड में भी हीरोइन जैसी दीखेगी !!
एक भारतरत्न उसको भी मिलना चाहिएे,
जिसने अफवाह फैलाई थी की,
किताबो में मोर पंख रखने से विद्या आती है !!
कमाल तेरे नखरे, कमाल का तेरा स्टाइल है,
बात करने की तमीज नहीं और हाथ में मोबाइल है !!
अपनी प्रोफाइल और स्टेटस वोट्सएप पे ऐसे डालो की,
लड़किया देखकर बोले की ये कमीना मेरे लिए ही बना है !!
लड़कियों को खुश करने में दस ड्रामे होते है,
लड़कों का क्या, लड़की देखते ही खुश हो जाते है !!
कुछ लडकिया तो इतनी सुन्दर होती है की,
मैं मन ही मन में खुद को रिजेक्ट कर लेता हूँ !!
मोहब्बत हो या दारु, नशा चाहे कीसी का भी हो,
उतरने के बाद नफरत सी हो जाती है !!
बाजार में तेज रफ़्तार से BIKE चलाने वालो जरा धीरे चलो,
तुम तो रफ़्तार से निकल जाते हो पर पीछे
लोग तुम्हारी माँ- बहनों को याद करते है !!
सिगरेट वाले से उधार और खुबसूरत लड़कियों से प्यार,
जितना भी रोको हो ही जाता है !!
पता नहीं लोग औकात से बाहर कैसे निकल जाते है,
मुझसे तो बिस्तर से बाहर भी नहीं निकला जाता !!
कुछ छोटे बच्चे तो इतने क्यूट होते है की,
उन्हे देखने के बाद उनकी मम्मी को देखने का मन करता है !!
एक छोटा भारत रत्न उस लड़की को भी मिलना चाहिए,
जिसने आज तक अपनी एक भी सेल्फी नहीं ली है !!
ब्रेकअप के बाद अपनी मजनुगिरी से ज्यादा,
गर्लफ्रेंड के नाम पे बनाये पासवर्ड पे शर्म आती है !!
आजकल तबियत कुछ ज्यादा ही ख़राब होने लगी है,
लगता है किसी डाक्टरनी से ब्याह करना पड़ेगा !!