
Best Hindi Line for My Love | 250+ बेस्ट लव कोट्स हिंदी में
अगर आप अपनो से प्यार ज़ाहिर करने के लिए Best Hindi Line for My Love ढूंढ रहे हैं तो आप सही वेबसाइट पर आये हैं।
जिसे प्यार हो जाता है उसे इसी दुनिया में ही जन्नत महसूस होने लगती है और हर वक़्त उसी शख्स का ही ख्याल रहता है। उसका चेहरा जब हमारे दिल में ज़हन में आता है तो हमारे चेहरे पर एक खूबसूरत मुस्कान आ जाती है।
इसीलिए दोस्तों आज हम आपके लिए बेस्ट लव कोट्स “Hindi Line for My Love” के बहुत ही खूबसूरत और प्यारे लव कोट्स लेकर के आये हैं जिन्हें आप अपने लवर के साथ शेयर करके दिल की बात बता सकते हैं।
Best Hindi Line for My Love
माना के मेरे मुकद्दर मे तेरा साथ नही_मगर
ख्वाबो से कोई चुरा ले तुझे ऐसी किसी की औकात नही….
ठंड बढ़ रहीं हैं ख्याल रखा करो अपना
लोग आँसू पोंछ देते हैं_नाक नहीं_!!
उनकी गहरी नींद का मंज़र ना पूछ मुझसे…
तकिया कहीं ज़ुल्फ़ कहीं,और वो खुद कहीं_!!
निभाने वाले ही तो नहीं मिलते
चाहने वाले तो हर मोड़ पर खड़े हैं___!!
ठिठुर रहा है बदन साँस थम सी गई है
आज सर्दी बहुत है शायरी जम सी गई है_!!
बड़ी शिद्दत से राज़ी हुए वो साथ चलने को,
ख़ुदा करे ताउम्र कोई मंज़िल न मिले…!
तेरी यादों की दुनिया मे बहुत,महफूज़ रहते है..
जहा न कुछ खोने का डर है, न अब कुछ पाने की तम्मना_!!
खामोसी बहुत कुछ कहती है
कान नहीँ दिल लगाकर सुनना___!!
जीवन रूपी यज्ञ_आहुति प्रेम की
तेरा अर्पण मेरा पूर्ण समर्पण___!!💞
तुम्हें चाहूं अंदाज़ बदल बदल कर,
मेरी ज़िन्दगी का इकलौता इश्क़ हो तुम…
Best Hindi Line for My Love
तुम आकर अपनी स्टॉल में छुपा लोगी,बस
इसी ख्याल से सर्दियाँ पसंद है मुझे___!!
तेरे गाल भी क्या हैं_जैसे डबल रोटियां…
नहीं हैं कोई हड्डी फ़क़त बोटियाँ ही बोटियाँ_!!
कभी ना कभी तो आएगी ढूँढती इन रास्तों पे
कभी तो तेरी मंज़िल से पहले मेरा गाँव आएगा_!!
अब हमारा रिश्ता pH=7 पर आ गया है
प्यार भी न हो तो नफरत भी नहीं की जा सकती_!!
रहने दे उधार एक मुलाकात यू ही,
सुना है ‘उधार “वालो को लोग,भुलाया नही करते.
प्यार का इजहार था साहिब
हमारी हाँ थी और उनकी Hhmm थीं_!!
बिछड़कर भी कहाँ बिछड़ते हो तुम,
याद बनकर हर पल साथ रहते हो तुम !!
मुश्किल भी तुम हो हल भी तुम हो…!!
होती है जो सीने में वो हलचल भी तुम हो_!!
Best Hindi Line for My Love
शब्दों में नहीं बता सकता,
कितना सुकून मिलता हैं तुमसे बातें करके..!
मैं कहता हूँ, एक बार कह दो,
वो कहती है, सौ बार तुम्हारी हूँ___!!
जिंदगी को इतना सीरियस लेने की जरूरत नहीं,
यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नहीं जायेगा।
मैं उसकी सारी बातें मानता हूँ लेकिन
आधे घंटे बहस करने के बाद___!!
ख़ुश तब भी था , जब तुम मेरे थे
ख़ुश अभी हूं जब तुम किसी और के हो …!!
मेरी नज़रों पे दिल हारे थे वो
जब इश्क की गली पधारे थे वो___!!
आओ मुक़ाबला इश्क़ का करें,
हारे तो आप हमारे ….. जीते तो हम तुम्हारे…!!!
जिससे चाहत बस उसी की जरूरत
ना उससे कमतर_ना उससे बेहतर___!!
ठहरी ठहरी तबीयत में कुछ रवानी आई है
आज फिर याद….. बेइन्तहा मोहब्बत की कहानी आई है…
अपनी स्वेटर वाली तस्वीर भेज दो।
सर्दियाँ बहुत परेशान करतीं हैं___!!
Best Hindi Line for My Love
देखते” हैं अब क्या “मुकाम” आता है
सूखे पत्ते को इश्क़ हुआ है बहती हवा से_!!
बिन तेरे जिंदगी मेरी अधूरी है 😔
पर क्या करू चाय भी तो जरूरी है 💔🥀
कुछ रिश्ते उपर वाला खुद खराब करता हैं,
ताकि हमारी जिंदगी खराब ना हो….💔
तलब बुझती नहीं अखियों से तेरे दीदार की…!!
बडी मासूम सी मुहब्बत है, यारों मेरे यार की___!!
रौनकें हजार है ज़िन्दगी में,
बस एक तेरी आवाज़ की कमी है !!💔
जागना भी कबूल है तेरी यादों में रात भर,
तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहां..!!
तुम किसी की नहीं हो सकती,
मैंने तुम्हे अपना बना के देख लिया…!💔
ख्वाब बोए थे और अकेलापन काटा हैं,,,¡¡
इस मोहब्बत में यारों बहुत घाटा हैं…!!
किसी का दिल टूटा तो किसी की रूह,
ये इश्क़ फितरत से किसी का सगा नहीं साहब..!
Best Hindi Line for My Love
लिखते लिखते हम एक दिन कोहराम लिख देंगे…!
जो न लिख सके तो, खाली तेरा नाम लिख देंगे_!!
तेरा एक हमनाम आया था दुकान पर
मैंने सारा राशन मुफ्त दे दिया_!!
हम फिर उनके रूठ जाने पर फिदा होने लगे
फिर हमे प्यार आ गया जब वो खफा होने लगे_!!
नहीं होते हो , #तब भी होते हो तुम,
हर वक़्त जाने क्यों महसूस होते हो तुम..
हर पल बढ़ती है तुमसे मेरी मोहब्ब्त की दास्तां
तुम ही मेरी ज़मी हो तुम्ही मेरा आसमां _!!
कहाँ मिल पाते हैं हम सर्दियों में रोज़ रोज़..!!
कभी कोहरा नहीं होता कभी तुम नहीं होते_!!
इधर तड़प है, कि वो साथ नहीं
उधर वो कहते है, कि कोई बात नहीं__!!
ज्यादा पतली अच्छी नहीं लगती
चाहे वो दाल हो या लड़की___!! 😂
ज़रूरी नही हर ताल्लुक़ मोहब्बत का ही हो,
कुछ रिश्ते इश्क़ से ऊँचा मुक़ाम रखते हैं…!
Best Hindi Line for My Love
मैं अपनी कहानी में तुम्हें,
दुनिया की आखिरी ख़ुशी लिखूँगा_!!
रास्ता ये तेरी चाहत का निकाला हम ने
अब तेरे चाहने वालों पे…नज़र रखते हैं_!!
आज उसके गाल चूमे हैं तो अंदाजा हुआ
चाय अच्छी है मगर थोड़ा सा मीठा तेज है_!!
ख़त की खुशबु ये बता रहीं थीं
लिखते हुए उसके बाल खुले थे___!!
सुनो ना आजकल तुम नाराज ही नहीं होती,
इतनी नाराजगी अच्छी नहीं होती….
जब भी उसकी गली में भ्रमण होता है
उसके द्वार पे आत्म-समर्पण होता है_!!
घर की तामीर चाहे जैसी हो,
इसमें रोने की कुछ जगह रखना_!!
वो जरा सी मुझसे छोटी थी
उसका माथा मेरे होंठो तक आता था_!!
जी भर के इश्क़ की नज़रों से देखा है,,, तुम्हें
घर जाते ही नज़र अपनी उतार लेना तुम.!!