Beautiful Love Shayari in Hindi | बेहतरीन लव शायरी इन हिंदी | Beautiful Romantic Shayari In Hindi | दर्द शायरी लव | Love shayari sms status in hindi | सुपर हिट गजब लव शायरी हिंदी में
Beautiful Love Shayari in Hindi
मेरी हंसी में छुपे दर्द को महसूस तो करो !
मैं तो यूं ही हंस हंस के खुद को सजा देता हूं !!
लिखने को हर दिन आधा इश्क़ लिखता हूँ ,
तुम आओगे तभी तो पूरा होगा।
किसी का इश्क़ किसी का ख्याल थे हम भी!
गए दिनों में बहुत कमाल थे हम भी….!
धागा ही समझ तू अपनी मन्नत का मुझे
तेरी दुआओं के मुकम्मल होने का जरिया हूं मैं.
जब्त सैलाब-ए-मोहब्बत को कहां तक रोकें
दिल में जो बात हो, आँखों से अयाँ होती है.
इरादा कत्ल का था, तो मेरा सिर कलम कर देते,
क्यों इश्क़ मे डाल कर
तूने मेरी हर सांस पर मौत लिख दी.
बीती उम्र बहुत पर वो न मिला जो,
पलकों पे बिठाकर मुझे दिल में छुपा लेता,..
ख़्वाबों का हो जो क़ातिल…क्या उसे हमसफ़र करना,
कि ऐसे में तो अच्छा है…अकेले ही सफ़र करना।
इस दुनिया में अजनबी रहना ही ठीक है..
कुछ लोग बहुत तकलीफ देते है,
अक्सर अपना बनाकर…🥺😔
दोनों जानते हैं के हम नहीं एक दूसरे के नसीब में
फिर भी मोहब्बत दिन ब दिन बे पनाह होती जा रही है.
Beautiful Love Shayari in Hindi
हम चले जाएंगे जख्मों की तिजारत करके
मुद्दतों तेरे शहर में हमारा चर्चा रहेगा.
मुश्किल कुछ भी नहीं बस जिद्द की बात है
एक नादान सा दिल है और ढेरों ज़ज्बात है.
उफ्फ्फ दूरी वो भी दो गज की
कैसे कहूँ इश्क की बातें सारा जहां सुन लेगा.
जितने एहसास है मेरे अन्दर तुम्हारे लिए
उतने तो शब्द भी नहीं होते किताबों में.
उदास कर देती है हर रोज ये शाम मुझे, यूँ लगता है
जैसे कोई भूल रहा है मुझे आहिस्ता-आहिस्ता.!!
कौन देगा गवाही हमारे हक में
हम जितने सच्चे हैं उतने ही तन्हा भी___!!
मैं विरह की वेदना लिखूँ या मिलन की झंकार लिखूँ
आप ही बता दो थोडे शब्दों में कैसे सारा प्यार लिखूँ ||
वो रास्ते में मिली मुस्कुरा दिया देख कर 😊
बहुत रोया मगर घर जाकर_!!
ये उदास जिंदगी मुझे उस मुकाम तक ले जाती है कि
मुझे तुम_एक तुम_फिर तुम और बस तुम ही तुम
याद आते हों.
दिल रोज सजते है नादान दुल्हन की तरह
ग़म रोज चले आते हैं बाराती बनक_!!
Beautiful Love Shayari in Hindi
उसे हम छोड़ दें लेकिन बस इक छोटी सी उलझन हैं,
सुना है दिल से धड़कन की जुदाई मौत होती है।
एक दूसरे से बिछड़ कर हम कितने रंगीन हो गए
मेरी आँख लाल हो गई तेरे हाथ पीले हो गए.
ज़ज्बात-ए-इश्क सलामत है तो इंसा अल्लाह,
कच्चे धागे से चले आएँगे मेरे सरकार बंधे हुए.,,
तेरी तस्वीर ही बहुत है बाते करने को
अब तुझसे मिन्नते कौन करे एक मुलाकात करने को_!!
उसकी भी अपनी जिंदगी है इसीलिए
मैंने उसे अपनी जिंदगी समझना छोड़ दिया.
याद अगर रखेंगे तो हम मर जाएंगे,
इसलिए मोहब्बत जैसे हादसों को भुलाना भी है।
न जाने कब तीर-ए-दिल पर नई सी दस्तक हो,
मकान खाली हुआ है तो कोई आएगा।
तोड़ दिया उसने भी मुझसे रिश्ता,,,
जिसे मिलकर कभी एक रिश्ते की शुरुआत हुई थी,,
मत चाहो किसी को इतना टूटकर ज़िन्दगी में,
अगर बिछड़ गये तो हर एक अदा तंग करेगी।
ख़ैर ज़माने की तो बात अलग है पर क्या,
तुम भी मतलब से थे साथ मेरे..?
Beautiful Love Shayari in Hindi
जब-जब जहाँ-जहाँ मुझे तुम्हारी ज़रुरत पड़ी,,,
तब-तब वहाँ-वहाँ मेरा साथ छोड़ने का शुक्रिया…
जब तलक सांसे है… नफ़रत ही करूंगी,
भुला दिये वो दिन… जो मुहब्बत में गुज़र गए !
दिल की खामोशी से सांसों के ठहर जाने तक ..
मुझे याद रहेगा वह अजनबी मेरे मर जाने तक..
बिछड़ना है तो यूँ करो रूह से निकल जाओ,
रही बात दिल की तो उसे हम देख लेंगे।
आज़ाद कर दिया हमनें भी उस परिंदे को,
जो हमारे दिल में रहने को अपनी तौहीन समझता था…
नहीं रही शिकायत तेरी नजरअंदाजगी से,,
तू बाकियों को खुश रख हम तन्हा ही अच्छे हैं.
इतना बर्बाद कर ही नहीं सकता था मुझको कोई …
जितना मैंने खुद को किया है…
“कुछ यूँ हुआ कि…साथ चलने की बारी आई,
तो वो शख़्स इत्तफ़ाक़ से मजबूर हो गया”
सुना है किसी और को जान से प्यारा कर लिया उसने
हमारे बाद भी आख़िर गुज़ारा कर लिया उसने💕
लहजे का रस हँसी की धनक छोड़ कर गया…
वो जाते जाते दिल में कसक छोड़ कर गया..
Beautiful Love Shayari in Hindi
मजबूरियों ने बेशक तुझसे जुदा कर दिया,
मगर मोहब्बत तुझसे आज भी है मुझे ..!!
ऐ मोहब्बत तुझे पाने की कोई राह नहीं,
शायद तू सिर्फ उसे ही मिलती है जिसे तेरी परवाह नही।
मैंने उससे कहा था अपना ख़्याल रखना।
उसे तबसे मेरी ख़ैरियत पूछने की भी फुर्सत नहीं।
मेरे किस्से सर_ए_बाजार उछाले उसने..!!
जिसका हर एक ऐब ज़माने से छुपाया मैंने
तुम्हें रोकना चहिए था इक बार, ‘जैसी तुम्हारी मर्ज़ी’
बोलकर तुमने सब खतम कर दिया..
हमसे एक मोहब्बत भुलाई नहीं जाती,
और लोगों को हर रोज़ महबूब बदलते देखा है..!!
किसी का इश्क, किसी का ख़्याल थे हम भी,
गए दिनों में, बहुत कमाल थे हम भी!!
वह बहुत नाखुश थे जानकर हाल मेरा,
उसे पूरी उम्मीद थी कि उससे बिछड़ कर टूट जाएंगे हम…!!
मंज़िल का मुकम्मल ना होना तो जायज़ था,
हम भी तो राह के अजनबियों से इश्क कर बैठे थे…!!
मेरे दिल को तेरी मौज़ूदगी की तलब नही रही…
तेरी यादों का कारवाँ मुझमें धड़कन सा चलता है…
Beautiful Love Shayari in Hindi
रूबरू आपसे मिलने का मौका रोज नहीं मिलता,
इसलिए शब्दों से आप सब को छू लेता हूँ।
पीते-पीते जब भी आया तेरी आंखों का खयाल,
मैंने अपने हाथ से तोड़े हैं पैमाने बहुत।
प्यार एक झटके में हो जाता है पर उसे..
पूरा करने के लिए बहुत सारे झटके लगाने पड़ते हैं। 😉
मैं नींद का शौक़ीन ज्यादा तो नहीं,
लेकिन कुछ खवाब ना देखूं तो गुज़ारा नहीं होता।
ज़िंदगी का मेरी, सिवाये सांसों के सबूत क्या है,
अजीयत ये है दिल की, कि इसका वजूद क्या है।
मोहब्बत यूँ ही किसी से हुआ नहीं करती,
अपना वजूद भूलाना पडता है, किसी को अपना बनाने के लिए।
देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ
हमपे नजर पड़ी तो वो महफ़िल से ही उठ गए।
गलत फहमी का एक पल इतना जहरीला होता है..
जो प्यार भरे सौ लम्हों को.. एक पल में भुला देता है।
न लौटने की हिम्मत है न सोचने की फुर्सत
बहुत दूर निकल आए हैं तुमको चाहते हुए।
दुनिया में बहुत से लोग आईना देख कर डर जाते,
अगर.. आईने में चेहरा नहीं चरित्र दिखाई देता।
अल्फ़ाज कहाँ से लाऊं तेरी बंदगी के मैं
महसुस होकर बिछड़ जाते हो बिल्कुल हवा की तरह।