बारिश शायरी लोगों को बारिश के मौसम के बारे में अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक तरीका प्रदान करती है।
बरसात में तेरी याद आती हैं,
तेरे बिना मेरी ज़िन्दगी बेतहाशा लगती हैं,
तेरी आवाज़ बारिश की तरह मुझे भिगोती हैं,
तेरी खुशबू मेरे होंठों पर मुस्कुराती हैं।
बारिश की बूंदें भीगती हैं जब मुझे,
तेरी यादों की सुगंध से महक जाती हैं,
खुद से कहती हूँ कि तुम नहीं हो यहाँ,
पर फिर भी तेरे आने की आस लगाती हैं।
दिल में अनजाना सा एहसास,
जैसे बारिश चुपके से कुछ कह रही है,
न जाने कौन सी कशिश है इस बारिश में,
जो साथ में यादें भी ले आई है..!!
बारिश के मौसम में तेरी यादें आती हैं,
जब तू मेरे करीब होती है,
मेरे दिल में तेरी यादों के सिरे जागते हैं,
मुझे लगता है मैं तेरे बिना अधूरा होता हूँ।
तेरी यादों की बूंदें गिर रही हैं,
खुशबू से महकती हुई जमीं बिखर रही है,
हर एक बूंद तुझसे मिलकर आ रही है,
मुझे तेरी यादों की तलाश अब भी करती है।
बारिश के बूंदों में तेरी यादें छुपी हैं,
मेरी रूह में तेरी खुशबू घुली है,
जो भी अब बरसात देखता है,
वो समझ जाता है मेरी तन्हाई को।
बारिश की बूंदों में तुम्हारी याद आती है,
दिल के रिश्तों को भीगो जाती है।
तुम नहीं हो यहाँ तो ये बारिश अधूरी है,
बस एक बार आ जाओ, मेरी ज़िन्दगी पूरी है।
जब जब आता है यह बरसात का मौसम
तेरी याद होती है साथ हरदम
इस मौसम में नहीं करेंगे याद तुझे यह सोचा है हमने
पर फिर सोचा की बारिश को कैसे रोक पाएंगे हम..!!
ए बारिश ज़रा थम के बरस,
जब मेरा यार आ जाए तो जम के बरस,
पहले ना बरस की वो आ ना सके,
फिर इतना बरस की वो जा ना सके..!!
आज मौसम कितना खुश गंवार हो गया
ख़त्म सभी का इंतज़ार हो गया
बारिश की बूंदे गिरी इस तरह से
लगा जैसे आसमान को ज़मीन से प्यार हो गया..!!
ख्यालो में वही, सपनो में वही
लेकिन उनकी यादो में हम थे ही नहीं
हम जागते रहे दुनिया सोती रही,
एक बारिश ही थी, जो हमारे साथ रोती रही..!!
बारिश के बूंदों में तेरी यादें होती हैं,
हर एक बूंद तेरी मोहब्बत की तरह होती है,
जब तेरी यादों का सागर भर जाता है,
तो मन करता है कि अपने प्यार का इजहार कर दूं।
बारिश की बूंदों में तेरी याद होती है,
जब भी बरसात होती है, तुम्हारी याद आती है,
मुझे तुमसे बेहद प्यार है,
तुम ना होते तो बरसात का मजा कैसे होता।
बरसात में तुम आओ न,
मुझे तुम्हारी बाहों में सुकून मिलता है,
तुम्हारे साथ बरसात का मजा दोगुना होता है,
मुझे तुमसे बहुत प्यार है मेरी जान।
तुम्हें बारिश पसंद है मुझे बारिश में तुम,
तुम्हें हँसना पसंद है मुझे हँसते हुए तुम,
तुम्हें बोलना पसंद है मुझे बोलते हुए तुम,
तुम्हें सब कुछ पसंद है और मुझे बस तुम !!
मौसम था बेकरार तुम्हें सोचते रहे,
कल रात बार बार तुम्हें सोचते रहे
बारिश हुई तो लग कर घर के दरवाजे से हम
चुप चाप बेकरार तुम्हें सोचते रहे..!!
बरिश का यह मौसम कुछ याद दिलाता है,
किसी के साथ होने का एहसास दिलाता है,
फिजा भी सर्द है यादें भी ताज़ा हैं,
यह मौसम किसी का प्यार दिल में जगाता है..!!
काश आप जिनको चाहते हो उनसे मुलाकात हो जाये,
ज़ुबान से न सही आँखों से बात हो जाये,
आप का हाथ उनके हाथ में हो,
और रिमझिम सी बरसात हो जाये..!!
ना जाने क्यू अभी आपकी याद आ गयी,
मौसम क्या बदला बरसात भी आ गयी,
मैंने छुकर देखा बूंदों को तो,
हर बूंद में आपकी तस्वीर नज़र आ गयी..!!
बारिश की बूंदों में तेरी खुशबू होती है,
तेरी यादें जब भी आती हैं, दिल खुश होता है,
बारिश के मौसम में तेरी यादें भीग जाती हैं,
मैं चाहता हूं कि तू हमेशा मेरी बनी रहे।
बारिश के मौसम में तेरी यादें भीगने लगती हैं,
तेरे बिना ये साँसें बेकार लगती हैं,
मेरी आँखों से जो आँसू बहने लगते हैं,
उनका कारण भी तेरी यादें ही होती हैं।
बरसात की बूंदों में तुम्हारी याद आती है,
बारिश के मौसम में तुम्हारी बाहों में जान है मेरी,
बारिश के साथ जब तुम मेरे पास होते हो,
मेरी जिंदगी सबसे खूबसूरत होती है।
भीगी मौसम की भीगी शुरुवात
भीगी सी याद भूली हुई बात
वो भीगी सी आँखें वो भीगा हुआ साथ
मुबारक हो आपको आज की खुबसूरत बरसात..!!
जब जब आता है यह बरसात का मौसम,
तेरी याद होती है साथ हरदम,
इस मौसम में नहीं करेंगे याद तुझे यह सोचा है,
फिर सोचा की बारिश को कैसे रोक पाएंगे हम..!!
एक तो ये रात, उफ़ ये बरसात
इक तो साथ नही तेरा, उफ़ ये दर्द बेहिसाब
कितनी अजीब सी है बात
मेरे ही बस में नही मेरे ये हालात..!!
मेरे ख्यालों में वही सपनो में वही
लेकिन उनकी यादों में हम थे ही नहीं
हम जागते रहे दुनियां सोती रही
एक बारिश ही थी जो हमारे साथ रोती रही..!!
बारिश का मौसम तुमसे मिलने का है बहाना,
बारिश की बूंदों में मेरी याद तुम्हे सताना,
तुम ना आओ तो बारिश का मौसम बेकार है,
तुमसे मुलाकात हो ना हो, ये मौसम हमारा है।