Alon Sad Quotes in Hindi | अलोन शायरी इन हिंदी | फीलिंग अलोन इन हिंदी | Alone Sad Status in Hindi for Life | अलोन स्टेटस इन हिंदी | Alone But Happy Status in Hindi.
Alon Sad Quotes in Hindi
मैं निकला सुख की तलाश में रस्ते में खड़े दुखो ने कहा,
हमें साथ लिए बिना सुखों का पता नहीं मिलता जनाब।
मायूस कभी मत होना यकीन मानो तुम कभी,
तन्हा नहीं हो हर वक्त रब तुम्हारे साथ है।
आज बुरा है तो क्या हुआ कल अच्छा भी तो आएगा,
यह वक्त है जनाब रुक थोड़ी जाएगा।
मिलना तो हम तब भी चाहेंगे तुझसे,
जब तेरे पास वक्त और हमारे पास साँसों की कमी होगी।
फिज़ा में फैल चली मेरी बात की खुशबू,
अभी तो मैंने हवाओं से कुछ कहा भी नहीं।
रंजिशे हैं अगर दिल में कोई तो खुलकर गिला करो,
मेरी फितरत ऐसी है कि मैं फिर भी हँस कर मिलूंगा।
दिल साफ़ करके मुलाक़ात की आदत डालो,
धूल हटती है तो आईने भी चमक उठते हैं।
मौत का रास्ता भी नजर नहीं आता है अब
कसम जो खाई थी कभी साथ जीना और मरना है.
मैं फ़ना हो गया अफ़सोस वो बदला भी नहीं,
मेरी चाहतों से भी अच्छी रही नफरत उसकी।
एक साथ चार कंधे देख कर ज़हन में आया.!
एक ही काफी था, गर जीते जी मिला होता.!!
उसने बस यूँ ही उदासी का सबब पूछा था,
मेरी आँखों में सिमट आये समंदर सारे।
सोचता हूँ कि तेरे दिल में उतर के देखूँ,
क्या बसा है जो मुझे बसने नहीं देता।
वही कारवाँ वही रास्ते वही ज़िंदगी,
मगर अपने अपने मक़ाम पर कभी तुम नहीं कभी हम नही।
ना रोक सको आंसुओं को, तो कोई बात नहीं..
थाम कर हाथ मेरा, तुम गले से लगाओगे ना?
वक्त इशारा देता रहा हम इत्तेफाक़ समझते रहे,
बस यु ही धोखे खाते रहे और इस्तेमाल होते रहे।
इतना न मुस्कुराना कि नजर लग जाए जमाने की,
यहाँ हर नजर मेरी तरह मोहब्बत की नही होती।
तेरी मुस्कान से सुधर जाती है तबियत मेरी,
बताओ ना तुम इश्क़ करते हो या इलाज़।
मेरा असली दर्द तो सिर्फ मेरा खुदा जानता है,
तुमने तो सिर्फ मेरी नकली मुस्कान देखी है।
खामोशियों से मिल रहे, खामोशियों के जवाब,
अब कैसे कहूँ कि उनसे मेरी बात नहीं होती।
थोड़ी सी नाराजगी भी लाजिमी थी इश्क में,
उसने बात नहीं की तो हमने भी छोड़ दी।
क्या बात है बड़े चुप बैठे हो क्या हुआ,
कोई बात दिल पे लगी है या कहीं दिल लगा बैठे हो।
फितूर होता है हर उम्र में जुदा जुदा,
खिलौनें, माशूका, रुतबा और फिर ख़ुदा।
तुम आओ तो थोड़ी छांव लेते आना,
जिंदगी की उलझनों में झुलस रहा है मेरा वजूद।
है इश्क एक गुनाह तो ये गुनाह कर लिया,
तेरे दर्द से इस दिल को तबाह कर लिया।
❝देखा जो इश्क़ आँखों में तो कहने लगा हकीम,
अफ़सोस की तुम अब इलाज के काबिल ही नहीं रहे।❜❜
❝तलब उठती है बार बार तुमसे बात करने की,
ना जाने देखते देखते कब तुम लत बन गये।❜❜
❝उँगलियाँ मेरी वफ़ा पर ना उठाना दोस्तों,
जिसको शक़ हो वो मेरा साथ निभाकर देखे।❜❜
❝तेरी जगह आज भी कोई नही ले सकता,
पता नही वजह तेरी खूबी है य मेरी कमी।❜❜
❝कभी तो परवाह किया करिये, इस दिल की,
आपकी इबादत के सिवा, ये कुछ नहीं करता।❜❜
❝लोग पढ़ लेते है आँखों से मेरे दिल की बात,
अब मुझसे तेरे गम की हिफाजत नहीं होती।❜❜
❝जिन्दगी का जिन्दगी से, वास्ता जिंदा रहे,
हम रहें जब तक, हमारा हौसला जिंदा रहे।❜❜
❝अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।❜❜
❝अगर तुम अजनबी थे तो लगे क्यों नहीं,
और अगर मेरे थे तो मिले क्यों नहीं।❜❜
❝रिश्तों को बस इस तरह से बचा लिया करो,
कभी मान जाया करो तो कभी मना लिया करो।❜❜
❝तेरे अहसास की खुशबू रग रग में समाई है,
अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है।❜❜
❝मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।❜❜
❝ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही,मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।❜❜
❝जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।❜❜
❝मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।❜❜
❝मैं बन जाऊं रेत सनम, तुम लहर बन जाना,
भरन मुझे अपनी बाहों में, अपने संग ले जाना.।❜❜
❝ना आँखों से छलकते है ना कागज़ पर उतरते है,
दर्द कुछ ऐसे है जो बस भीतर ही पलते हैं।❜❜
❝ज़िन्दगी ये तेरी खरोंचे हैं मुझ पर या,
फिर तू मुझे तराशने की कोशिश में है।❜❜
❝शायरी तभी जमती है महफ़िल में,
जब कुछ पुराने शायर अपना नया तजुर्बा रखते है।❜❜
❝मेरे दिल को अक्सर छू लेते है ख़ामोश चेहरे,
हंसते हुए चेहरों में मुझे फरेब नज़र आता हैं।❜❜
❝पीते थे शराब हम, उसने छुड़ाई अपनी कसम देकर,
महफ़िल में गए थे हम, यारों ने पिलाई उसकी कसम देकर।❜❜
❝दिल मजबूर हो रहा है तुम से बात करने को,
बस जिद ये है कि बात की शुरुआत तुम करो।❜❜
❝थोड़ी थोड़ी ही सही मगर बातें तो किया करो,
चुप रहते हो तो भूल जाने का एहसास होता है।❜❜
❝यूँ ही भटकते रहते हैं अरमान तुझसे मिलने के,
न ये दिल ठहरता है न तेरा इंतज़ार रुकता है।❜❜
❝वो अदाएं ही क्या जो दिल को न हिला दे,
और वो प्यार ही क्या जो आँसू न गिरा दे।❜❜
❝कभी उम्मीदें उधड़ जाएँ तो मेरे पास ले आना,
मैं हौसलों का दर्जी हूँ, रफ़ू मुफ़्त में कर दूँगा।❜❜
❝ये जो मुस्कराहट का लिबास पहना है मैंने,
दरअसल खामोशियों को रफ़ू करवाया है मैंने।❜❜
❝मेरे चेहरे पे मुस्कान देखकर वो कहने लगे,
बिना दर्द के महफ़िल में रौनक नहीं होती।❜❜
❝मोहब्बत करनी है तो पहले वफा सीख लो,
ये कुछ दिनों की बेकरारी मोहब्बत नहीं होती हैं।❜❜
Thank you a bunch for sharing this with all people you really understand what you are
speaking approximately! Bookmarked. Kindly also seek advice from
my site =). We could have a hyperlink alternate agreement between us