Best 2 Line Love Shayari in Hindi | 150+ शानदार दो लाइन शायरी

Two Line Love Shayari in Hindi | शानदार दो लाइन शायरी | Two Line Shayari in Hindi | हिंदी शायरी लव रोमांटिक दो लाइन | Shayari in Hindi Font for Love | 

Two Line Love Shayari in Hindi

लफ्जों का भी तापमान होता है ,,
कभी सुकून देते हैं कभी जला देते हैं .!!

 

दुआओं मे मांगने से, मिल जाती गर कोई शय,
खुदा कसम हम तेरे सिवा, कुछ और न मांगते।

 

सुनो अब लौट कर मत आना,
ये तन्हाई अब हमें तुमसे भी प्यारी लगती हैं।

 

तेरी मोहब्बत़ में डुब कर बुँद से दरिया हो जाऊँ,
मै तुझसे शुरु होकर तुझ, पर खत्म हो जाऊँ..!

 

कद्रदान तो सारा ज़माना है हमारा…
एक उसके आगे ही बेहुनर हो जाते हैं हम..

 

न वो इक़रार करती है, न वो इंकार करती है,
हमें फिर भी गुमाँ है, वो हमीं से प्यार करता है।

 

धीरे से लबों पे पिघलता है ये सवाल,
तू ज़्यादा ख़ूबसूरत है या तेरा खयाल!

 

इजहार-ए-मोहब्बत पे अजब हाल है उनका,
आँखें तो रज़ामंद हैं पर लब अभी भी सोच रहे हैं।

 

जब तक चाहने वालों की जुबान से न निकले,
परवाह नहीं की किसी की जान जाए।

 

कुछ लोगों के जाने से दुनिया बदल जाती है,
और कुछ लोग जाने के बाद दुनिया बदल जाती है।

 

सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,
लेकिन तुमने तो ये भी न पूँछा की खामोश क्यों हो..!!

 

कितने अरमानों का गला दबा दिया हमने,
कौन कहता है हमारे हाथों कोई कत्ल नहीं हुआ।

 

ना जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर,
तेरे सामने आने से ज्यादा,
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है!!!

 

मसरूफियत के दौर में ,ख़बर ही नहीँ हुई..
उठ कर बड़े क़रीब से ,क़ुछ रिश्ते चले गये…!!

 

ज़िन्दगी ये चाहती है की ख़ुदकुशी कर लूँ ।
मैं इस इन्तेज़ार में हूँ की कोई हादसा हो जाए ।।

 

हमें अपने इश्क के बारिश में भिगोके कहते हैं,
जाना बारिश में मत भीगना बीमार पड़ जाओगे।

 

कद्रदान तो सारा ज़माना है हमारा…
एक उसके आगे ही बेहुनर हो जाते हैं हम..

 

क़ाश एक शायरी कभी तुम्हारी क़लम से ऐसी भी हो,
जो मेरी हो,,मुझ पर हो और बस मेरे लिए हो।

 

ज़िन्दगी के सफर में ना जाने कैसी मुलाकातें होंगी,
हम तो सिर्फ यादों में ही जी रहे हैं।

 

कितने आँसू बहा दिए इन चार दिन की मोहब्बत में
काश सजदे में बहते तो गुनहगार न होते।।।

 

कसम से इश्क़ ये बड़ा कमाल का है,
आँखे बंद होते ही तुम महसूस होने लगते हो !!

 

फिर एक बार लुटाना हैं कारवां दिल का ,
हमनें ‘खुद’ को तेरी रह गुज़र में रखा है..!!

 

तू हकीम है मिरा कुछ तो रहम कर अपने बीमार पर,
तिरा नज़र भर कर देख लेना ही मिरा इलाज़ है … !!

 

इतराना तुम्हारा लाज़मी है सनम,
लफ़्ज़ों में हमारे बहुत खूबसूरत जो हो तुम…

 

वो अक्सर मुझसे पूछा करती थी, तुम मुझे कभी छोड़
कर तो नहीं जाओगे, काश मैंने भी पूछ लिया होता।

 

नफरत करोगे तो अधुरा किस्सा हूँ मै ,
मुहब्बत करोगी तो ,तुम्हारा ही हिस्सा हु मै।

सूखे होंठों ही से होती हैं मीठी बातें,
प्यास बुझ जाए तो फ़िर लहजे बदल जाते हैं।

 

Two Line Love Shayari in Hindi

इरादा कत्ल का था तो मेरा सर कलम कर देते,
क्यू इश्क मे डाल कर तुने हर साँस पर मौत लिख दी..!!

 

फिर यूँ हुआ कि उम्र जुदाई में कट गई,
को उसके मिज़ाज़ में ढाला नही गया…!!!

 

अब टूट गया है दिल बवाल क्या करें,
खुद ही किया था पसंद उसको अब सवाल क्या करें..!!

 

नज़ाकत है आंखों में या सीरत है ये तुम्हारी,
मुस्कराके क़त्ल करते हो या बस आदत है ये तुम्हारी.

 

जीने की चाहत ने तूफानों को झेला है,
जिन्दगी के हर मोड़ पर आपको संभाला है।

 

चंद खुशियाँ ही बची थी, मेरे हाथो की लकीरो में..
वो भी तेरे आंसु पोछते हुए, मिट गई..

 

जीवन के सफर में मिलते हैं दोस्त, कुछ खुशनुमा
तो कुछ गमगीन। मगर हमेशा याद रखना,
दोस्ती हमेशा सच्ची होती हैं।

 

खुशियाँ बिखरती हैं जब आप हंसते हैं,
और अच्छी लगती हैं जब आप खुश देखते हैं।

 

जब गुस्सा करके थक जाती है,
मेरे ही कन्धे पे सर रख के सो जाती है !!

 

कुछ लोग जिंदगी में मिलते हैं, जिन्हें हम भुला नहीं सकते।
और कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें हम भुला नहीं पाते।

 

हनर झुकने का मुझमे भी बहुत है मगर..,,
हर चौखट पर सज़दा करूँ ये मुझे गवारा नहीं..!!

 

तुम्हारी आदत है दिल दुखाने की
और हमारी भी जिद्द है तुम्हें दुल्हन बनाने की !!

 

Two Line Love Quotes in Hindi

अब और किसी की मोहब्बत पे ऐतबार नहीं होता,
धड़कता तो है ये दिल पर इसे प्यार नहीं होता.!!

 

झुका के रखती हैं वो अपनी नजरें,
कहीं कोई इन झुकी नजरों में मुझे न देख लें .

 

इश्क की गहराइयों में खो जाने वालों को,
कमबख्त दुनिया में एक अकेला ही सहारा मिलता है।”

 

दिल के सारे अरमान आज मालूम हुए,
मैं उनसे छुपा कर कब उनसे मिलूँगा?

 

मोहब्बत में पागल हो जाना आम बात है,
एक ही शक्स के लिए पागल रहना खास बात है…!

 

बेवफाओं के शहर में हमारा अब नहीं बसेरा,
ये दो चेहरों के लोग हमसे देखे नहीं जाते।।

 

क्या ख़बर कौन था वो और मेरा क्या लगता था,
जिससे मिल कर मुझे हर शख़्स बुरा लगता था

 

अब कोई आए चला जाए मैं ख़ुश रहता हूँ,
अब किसी शख़्स की आदत नहीं होती मुझ को ।

 

बेवफाओं के शहर में हमारा अब नहीं बसेरा,
ये दो चेहरों के लोग हमसे देखे नहीं जाते।।

 

ढूँढ़ लेना खुद को मेरे अल्फाज़ों की बारिश में,
सरेआम जो तेरा नाम लिखा तो आम हो जाओगी।

 

मत पूछो कि मैं शायरी कैसे लिखता हूँ,
कागज और कलाम लेकर सिर्फ़ उसे याद करता हूँ ।