स्वतंत्रता दिवस (15 August) अभी कुछ ही दिन दूर है। यह दिन हर हिन्दुस्तानी के लिए बहुत ही महत्व पूर्ण दिन है, इसी दिन अपना देश स्वतंत्र हुआ था इसी कारण यह दिन हर साल 15 अगस्त को भारत में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। भारतीय सभी स्वतंत्रता सेनानियों और नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते है जो भारत की आजादी के लिए लड़ें थे।
भारत के इस 75 वाँ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हम आपके साथ स्वतंत्रता दिवस की बहुत ही बेहतरीन शायरी शेयर कर रहे है जिनका इस्तेमाल आप अपने प्रियजनों, दोस्तों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने के लिए कर सकते हैं और मेरे “शायरी मिर्ची” के तरफ से आप सभी हिन्दुस्तानियों को “स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं🇮🇳”
नोट :- अगर 16 अगस्त को तिरंगा 🇮🇳संभाल नही पाते तो 15 अगस्त को खरीदना भी मत..!!
सिर्फ 15 अगस्त को तिरंगा🇮🇳 खरीदना ही राट्रभक्ति नही होती ,बल्कि तिरंगे का सम्मान 24 घंटे 365 दिन करना होता है…!!
तिरंगा 🇮🇳खरीद कर अपने आप देश भक्ति दिखाने का प्रयत्न न करें अगर तिरंगे का सम्मान कर सकते है तो ही खरीदे…
15 August Par Shayari in Hindi
आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूंद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम ना होने देंगे।
आजादी का हक्क हम सभी को है,
आजादी हमारे देश की है
पर दिल से बसी है
न जाने कितनी शहादत है
देश के आजादी के पिछे
न जाने कितने खुन के आंसू है
इस आजाद देश के इतिहास मे
हमे आजादी विरासत मे मिली है
पर इसके लिए संघर्ष कई हुए है
आजाद हिंद के लिये कितनो ने कुर्बानी दि है
कितनो ने शहादत दी है।
देशभक्तों से ही देश की शान है ,
देशभक्तों से ही देश का मान है ,
हम उस देश के फूल हैं यारों ,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है….
जय हिंद
दे सलामी इस तिरंगे को ,
जिस से तेरी शान हैं ,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका ,
जब तक दिल में जान हैं…🙏❤️🙏
जय हिंद
स्वतंत्रता दिवस पर शायरी
वतन पर जो फिदा होगा ,
अमर वो हर नौजवान होगा ,
रहेगी जब तक दुनिया ये ,
अफसाना उसका बयाँ होगा…
वन्दे मातरम जय हिन्द
काले गोरे का भेद नहीं ,
इस दिल से हमारा नाता है ,
कुछ और न आता हो हमको ,
हमें प्यार निभाना आता है….🙏❤️🙏
जय हिन्द
हर तूफान को मोड़ दे दो ,
जो हिन्दुस्तान से टकराए ,
चाहे तेरा सीना हो छलनी ,
तिरंगा ऊँचा ही लहराए….🙏❤️🙏
जय हिंद
आजाद भारत के लाल है हम ,
आजाद शहीदों को सलाम करते हैं…🙏❤️🙏
जय हिंद
वन्दे मातरम्
खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो ,
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो ,
लाल हरे रंग में मत बांटों हमको ,
मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो….🙏❤️🙏
जय हिन्द
स्वतंत्रता दिवस पर कविता
लाल रक्त से धरा नहाई,
श्वेत नभ पर लालिमा छायी,
आजादी के नव उद्घोष पे,
सबने वीरो की गाथा गायी,
गाँधी ,नेहरु ,पटेल , सुभाष की,
ध्वनि चारो और है छायी,
भगत , राजगुरु और , सुखदेव की
क़ुरबानी से आँखे भर आई,
ऐ भारत माता तुझसे अनोखी
और अद्भुत माँ न हमने पाय ,
हमारे रगों में तेरे क़र्ज़ की,
एक एक बूँद समायी
माथे पर है बांधे कफ़न
और तेरी रक्षा की कसम है खायी,
सरहद पे खड़े रहकर
आजादी की रीत निभाई !
15 अगस्त पर शायरी 2021
मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं ,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है….🙏❤️🙏
🇮🇳स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं 🇮🇳
जय हिंद जय भारत वन्दे मातरम
भारत की मिट्टी से बढ़कर चंदन हो नही सकता,
वंदेमातरम से बढ़कर कोई वंदन हो नही सकता।
वंदेमातरम। 🇮🇳🙏
मेरे देश का तिरंगा जान है मेरा,
अनेकता में एकता पहचान है मेरा,
मिटा न पायेगा इसकी आन कोई,
क्योंकि सबकी दिलों-जान हिन्दुस्तान है मेरा।
सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जो बिना किसी को जाने अपनी जान तक गंवा देते हैं,,
ना जाति, ना धर्म, ना रिश्ता… कुछ नहीं पूछते,,
इतना बड़ा दिल सिर्फ हमारे जवानों के पास ही होता हैं…!!
#जय_हिन्द
🙏 🇮🇳 HAPPY INDEPENDENCE DAY🇮🇳 🙏
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले
शहीदो के दिल मे थी वो ज्वाला याद करते,
जिसमे बहकर आजादी पहुँची थी किनारे पे,
देशभक्तो के खुन की वो याद कर ले
🇮🇳स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं🇮🇳
*आपको, 74वें स्वाधीनता दिवस की बधाई देते हुए
आप सभी के अच्छे स्वास्थ्य एवं सुन्दर भविष्य की कामना करता हूं।*
धन्यवाद,
जय हिन्द!
15 अगस्त पर कविता हिन्दी में
सर फक्र से उठ जाता है,
जब जब तिरंगा लहराता है…….!
इस देश के वीर शहीदों की,
यह तिरंगा याद दिलाता है………!
अपनी मातृभूमि कि खातिर,
जिन्होंने तन-मन अपने वारे हैं………!
ऐसे वीर जवानों के किस्से,
हर बुजुर्ग बच्चों को सुनाता है……….!
लालकिले पर राष्ट्रध्वज,
प्रधानमंत्री जब फरकाते है………..!
हिंद कि सेना तब अपना शौर्य,
पूरी दुनिया को दिखलाता है…………!
जय हिंद और वंदेमातरम् का नारा,
हर देशवासी लगाता हैं……….!
१५ अगस्त का दिन भारत देश,
एक पर्व के तौर पर मनाता है………….!!
स्वतंत्रता दिवस कि शुभकामनाएं आप सभी को
वंदेमातरम् 🇮🇳🙏
ये भी पढ़े :- 15 अगस्त पर निबंध हिन्दी में
होठो की बात ये आँसू कहते है,
चुप रहते है फिर भी बहते है,
इन आँसुओ की किस्मत तो देखिए
ये उनके लिए बहते है जो दिल मे रहते है..
मेरे देश की शान है तिरंगा🇮🇳
भारतीयों के दिलों का स्वाभिमान है🇮🇳 तिरंगा🇮🇳
हमारे हिंद की पहचान है तिरंगा🇮🇳
I love my tiranga 🇮🇳
Jai hind
तुम्हारी इस अदा पे क्या जवाब दूँ,😍
अपने यार को क्या तोहफा दूँ,😘
कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता माली से,☺️
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ.🌹
मैं देखती हूं ख्यालों में तूझे
अंधेरों से लेकर उजालों में तूझे
ढूंढा जिन जवानों में तूझे
पा लिया उन सवालों में तूझे
कैसे सबको हक दू तुझपर
सोचती हूं अपने साथ तूझे
हो सके तू भी हौसला रख
कहीं मिल जाऊ किसी दुआ में तूझे
स्वतंत्रता दिवस पर कविता
॥ मेरे देश की मिट्टी॥
मेरे देश की मिट्टी
में विर विरांगनाओ की शहादत है,
देशवासि के जिवन की डोर है।
मेरे देश की मिट्टी
में हमारी मुस्कान है,
विर विरांगनाओ के बलिदान है।
मेरे देश की मिट्टी
में रक्त की खुशबू,
बलिदान का इतिहास है।
मेरे देश की मिट्टी
में आजादी की चाह है,
आजादी की राह है।
मेरे देश की मिट्टी
में “जय जवान, जय किसान ”
का नारा है।
मेरे देश की मिट्टी
में जवानों-किसानों का रक्त है,
इनके रक्त का अहसास है।
मेरे देश की मिट्टी
में जवानों- किसानों के
बलिदान-ऋमदान का बिज है,
इनके बलिदान-ऋमदान का इतिहास है।
मेरे देश की मिट्टी
में मेरे देशवासियों की
खुशीया, आँसू, व्देश का समावेश है।
मेरे देश की मिट्टी
में आजादी- स्वाधीनता का इतिहास है।
मेरे देश की मिट्टी
सुनहरी,महकती,है
फलती-फुलती है।
मेरे देश की मिट्टी स्वर्ग है,
जन्नत है।
मेरे देश की मिट्टी स्वर्ग है,
जन्नत है।
करता हूं भारत माता से गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले
हर जन्म मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर या फिर कभी जिंदगी न मिले।
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।🇮🇳
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️